RPSC Assistant Professor Answer Key 2024 | GK Paper 3rd | 7th January 2024 | General Studies of Rajasthan.
RPSC has announced the exam date for Rajasthan Assistant Professor 2023. The exam date for RPSC Assistant Professor 2023 is 7th January 2024. The date 7th January 2024 is for General Studies of Rajasthan Paper 3rd.
Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released the latest notification for the recruitment of 1913 Assistant Professors in the College Education Department of the Government of Rajasthan.
RPSC Assistant Professor 2024
Name of the Organization | Rajasthan Public Service Commission |
Official Website | RPSC |
Post Name | Assistant Professor |
Number of Posts | 1913 |
Answer Key | Available |
Job Location | Rajasthan |
Exam Date | 7th January 2024 (12:00 To 14:00 Hrs.) |
(PDF Download) Rajasthan Current Affairs MCQ Quiz: January 2024
RPSC Assistant Professor Answer Key 2024 | GK Paper 3rd
The official answer key will be released by RPSC and is a very helpful guide for the candidates to know how well they did in the examinations. They can compare their answers with the official answer key and predict their results. RPSC Assistant Professor Answer Key 2023: Check Final Answer Key and Steps to Download it.
We are requesting to the applied applicants remain to connect with this page regularly for the latest updates about the RPSC Assistant Professor Answer Key. RPSC Assistant Professor Answer Key GK Paper 3rd, RPSC Assistant Professor Question Paper Solution for all set A, B, C, D on dated 7th January 2024.
RPSC Assistant Professor Paper 3rd (General Studies Of Rajasthan) | Question Paper – Click Here | Answer Key –Click Here |
[Previous Question Paper] RPSC Assistant Professor GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan
[MCQs] Rajasthan Budget 2023-24 and Economic Survey 2022-23 Objective Question Bank
[Notes] Rajasthan Budget 2023-24 and Economic Survey 2022-23
List of districts of Rajasthan
(MCQ) Medieval History of Rajasthan
(MCQ) Ancient History of Rajasthan
General Studies of Rajasthan MCQs | Rajasthan GK Objective Question Bank for RPSC Exams
RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3
Divisions of Rajasthan | Know Your State Rajasthan
RPSC Assistant Professor Expected Cut-Off Marks 2023
The RPSC Assistant Professor cutoffs will be declared separately for each individual subject. The cut-off marks are released category-wise on the official website along with the results.
The cut-off marks for each paper are decided on that particular year’s number of vacant posts, the previous year’s cut-off marks, the number of candidates who applied, the difficulty level, and the length of the question paper.
It is necessary for the candidates to score above the RPSC Asst. Professor cut off marks to ensure their selection in the next round.
Update soon…..
First in Rajasthan | Know Your State Rajasthan
Know Your State Rajasthan | General Knowledge of Rajasthan
Q1. वार्षिक प्रशासनिक प्रतिवेदन 2022-23 के अनुसार निम्नलिखित में से किस जिले में 2019 से 2021 तक वन क्षेत्र में 30% से अधिक की नकारात्मक वृद्धि दर दर्ज की गई?
(1) अजमेर
(2) करौली
(3) जालौर
(4) बीकानेर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q2. निम्नलिखित में से किन जिलों के समूह को उनकी औसत वार्षिक वर्षा के अनुसार आरोही क्रम में व्यवस्थित किया गया है?
(1) बाड़मेर, बूँदी, सीकर
(2) जोधपुर, राजसमन्द, उदयपुर
(3) जयपुर, चुरू, अजमेर
(4) जोधपुर, उदयपुर, राजसमन्द
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q3. हाड़ौती प्रदेश में प्रधान प्रकार की मृदा है:
(1) एण्टी सॉइल्स
(2) इनसेप्टी सॉइल्स
(3) वर्टी सॉइल्स
(4) अल्फी सॉइल्स
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (खनिज) सूची-II (खानें / भण्डार)
i. टंग्स्टन a. आसींद
ii. एस्बेस्टॉस b. नाना कराब
iii. फेल्सपार c. रेवासा
iv. मैग्नीज़ d. लोहरवाड़ा
कूट:- i ii iii iv
(1) b a d c
(2) c b d a
(3) b d a c
(4) a b d c
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q5. निम्नलिखित में से किस झील का क्षेत्रफल संकुचित हो रहा है?
(1) बालसमन्द का
(2) तालछापर का
(3) बजाज सागर का
(4) भूपाल सागर का
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q6. लिग्नाइट पर आधारित ताप विद्युत संयंत्र स्थित हैं?
(1) कवाई तथा दानपुर
(2) छाबड़ा तथा सूरतगढ़
(3) गिराल तथा बाँसवाड़ा
(4) गुढ़ा गाँव तथा गिराल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q7. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के कौनसे जिलों के युग्म में अनुसूचित जनजाति का उनकी कुल जनसंख्या में न्यूनतम प्रतिशत है?
(1) हनुमानगढ़, चुरू
(2) गंगानगर, नागौर
(3) बीकानेर, नागौर
(4) बीकानेर, चुरू
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q8. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित जिलों के लिंगानुपात के आधार पर सही अवरोही क्रम का चयन कीजिए:
(1) टोंक, दौसा, अलवर, पाली
(2) पाली, टोंक, दौसा, अलवर
(3) अलवर, पाली, टोंक दौसा
(4) दौसा, अलवर, पाली, टोंक
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q9. निम्नलिखित में से कौनसा वन्यजीव अभयारण्य एक से अधिक जिलों में स्थित है?
(1) रामसागर वन विहार
(2) टॉडगढ़-रावली
(3) फुलवाड़ी-की-नाल
(4) भैंसरोडगढ़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q10. राजकिरण और आर. डी. 57 किस फसल की उन्नत किस्में हैं?
(1) जौ
(2) चना
(3) बाजरा
(4) मक्का
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q11. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सोने के भण्डार पाये गये हैं?
(1) झालावाड़
(2) अजमेर
(3) सिरोही
(4) बाँसवाड़ा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q12. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) चम्बल परियोजना मध्य प्रदेश तथा राजस्थान का संयुक्त उद्यम है।
(B) गाँधी सागर बाँध का निर्माण प्रथम चरण में हुआ।
(C) जवाहर सागर बाँध का निर्माण द्वितीय चरण में हुआ।
कूट:-
(1) केवल (A) तथा (B) सही हैं।
(2) केवल (B) तथा (C) सही हैं।
(3) केवल (A) तथा (C) सही हैं।
(4) (A), (B) तथा (C) सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q13. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (सीमेण्ट उद्योग) सूची II (स्थान)
A. जे. के. सीमेण्ट i. मोडक
B. बिरला सीमेण्ट ii. पिण्डवाड़ा
C. बिनानी सीमेण्ट iii. चितौड़गढ़
D. नीर श्री सीमेण्ट iv. निम्बाहेडा
कूट: A B C D
(1) iv ii i iii
(2) iv ii ii i
(3) iii i iv ii
(4) i ii iii iv
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (नस्ल) सूची – II (पशु)
i. सूरती a. बकरी
ii. मगरा b. भेड़
iii. बरबरी c. गोवंश
iv. मालवी d. भैंस
कूट:- i ii iii iv
(1) c b a d
(2) d b a c
(3) d b c a
(4) b d a c
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q15. राजस्थान सरकार ने जलवायु परिवर्तन नीति की शुरुआत की-
(1) 2010
(2) 2021
(3) 2018
(4) 2023
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q16. लूनी नदी में जल प्रदूषण का मुख्य कारण है-
(1) उर्वरक उद्योग
(2) सीमेण्ट उद्योग इकाइयाँ
(3) वस्त्रों की रंगाई और छपाई इकाइयाँ
(4) रसायन उद्योग
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q17. निम्नांकित वाक्यों पर विचार कीजिए:
I. राजस्थान में पहला राष्ट्रपति शासन 13.03.1967 से 26.04.1967 तक लागू रहा।
II. यह राष्ट्रपति शासन संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राजस्थान में राजनीतिक अस्थिरता के कारण लगाया गया।
III. मार्च, 1967 में राज्यपाल हुकुमसिंह ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए राष्ट्रपति को सलाह भेजी।
सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) केवल II सही है।
(2) केवल I सही है।
(3) केवल III सही है।
(4) केवल I तथा II सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q18. कुलाधिपति द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए निम्न में से किस राज्य पोषित विश्वविद्यालय को ‘सर्वोत्तम विश्वविद्यालय कुलाधिपति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
(1) वर्द्धमान महावीर कोटा खुला विश्वविद्यालय, कोटा
(2) एम. डी. एस. विश्वविद्यालय, अजमेर
(3) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(4) महाराणा प्रताप कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q19. राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कौनसा कारण नहीं है?
(1) नहरी सिंचाई
(2) भूमि उपयोग परिवर्तन
(3) अतिचारण
(4) बालू एवं बालूका स्तूपों का का एकत्र होना
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q20. निम्नांकित में से कौनसा कथन गलत है?
(1) कमला बेनीवाल राजस्थान की पहली महिला मंत्री थी।
(2) 91वें संवैधानिक संशोधन के बाद, राजस्थान के मंत्रीपरिषद में कुल महिला मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित सात से कम नहीं होगी।
(3) 91वें संवैधानिक संशोधन के बाद, राजस्थान के मंत्रीपरिषद में कुल मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित बारह से कम नहीं होगी।
(4) 91वें संवैधानिक संशोधन के बाद, राजस्थान के मंत्रीपरिषद में कुल मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित तीस से अधिक नहीं होगी।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q21. राजस्थान में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में निम्नांकित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है?
(1) 1952 में राजस्थान विधान सभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी।
(2) राजस्थान राज्य विधान सभा के लिए कुल निर्वाचन क्षेत्रों की वर्तमान संख्या का निर्धारण 2001 की जनगणना के आधार पर हुआ है।
(3) 2026 तक राजस्थान राज्य विधान सभा के लिए कुल निर्वाचन क्षेत्र 200 ही रहेंगे।
(4) राजस्थान राज्य विधान सभा के लिए कुल निर्वाचन क्षेत्र 200 हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q22. निम्नांकित मुख्यमंत्रियों में से किस मुख्यमंत्री ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन के कारण सबसे ज्यादा बार अपने मंत्रीपरिषद की बर्खास्तगी देखी है?
(1) अशोक गहलोत
(2) हरिदेव जोशी
(3) भैरोंसिंह शेखावत
(4) मोहनलाल सुखाड़िया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q23. निम्नांकित में से किसने 29 अगस्त, 1949 को राजस्थान उच्च न्यायालय के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी?
(1) श्री जय नारायण व्यास
(2) राजप्रमुख महाराजा सवाई मान सिंह
(3) माननीय न्यायमूर्ति जवान सिंह राणावत
(4) माननीय न्यायमूर्ति कमल कांत वर्मा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q24. राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम और नवीनतम मुख्य न्यायाधीश कौन हैं जिन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर आसीन किया गया है?
(1) न्यायाधीश के. एन. वाँचू और न्यायाधीश अगस्टाइन जॉर्ज मसीह
(2) न्यायाधीश पी. एन. सिंघल और न्यायाधीश पंकज मित्थल
(3) न्यायाधीश जे. एस. वर्मा और न्यायाधीश पंकज मित्थल
(4) न्यायाधीश पी. एन. सिंघल और न्यायाधीश नवीन सिन्हा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q25. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नहीं रही हैं?
(1) लाड कुमारी जैन
(2) सुमन शर्मा
(3) नगेंद्र बाला
(4) पवन सुराणा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q26. राज्य वित्त आयोग, राजस्थान के अध्यक्ष एवम् उनके आवंटित कार्यकाल के संबंध में निम्नांकित में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(अध्यक्ष, राज्य वित्त आयोग) (आवंटित कालावधि)
(1) प्रद्युम्न सिंह 2020-2021 से 2024-2025
(2) ज्योति किरण 2010-2011 से 2014-2015
(3) माणिक चंद सुराणा 2005-2006 से 2009-2010
(4) हीरालाल देवपुरा 2000-2001 से 2004-2005
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q27. 2023 तक राजस्थान विधान सभा, अपना पूर्ण कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही आदिनांक कितनी बार भंग की गई है?
(1) चार बार
(2) तीन बार
(3) दो बार
(4) एक बार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q28. राज्य चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर-दिसम्बर 2020 में राजस्थान के कितने जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के 11वें आम चुनावों को आयोजित किया गया था?
(1) 21 जिले
(2) 20 जिले
(3) 19 जिले
(4) 18 जिले
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q29. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अधिनियम किस दिनांक उपरांत लागू हुए?
(1) 19 जून, 2001 से
(2) 19 अगस्त, 2001 से
(3) 19 जनवरी, 2001 से
(4) 19 मार्च, 2000 से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q30. निम्नांकित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है?
(1) बीकानेर राज्य का 1928 से भी पहले का स्वयं का ग्राम पंचायत अधिनियम था।
(2) राजस्थान पंचायत समिति तथा जिला परिषद अधिनियम, 1959 के अंतर्गत पहले चुनाव सितम्बर-अक्टूबर, 1959 में आयोजित हुए।
(3) पंचायतीराज व्यवस्था का देश में उद्घाटन सर्वप्रथम तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को नागौर, राजस्थान में किया गया।
(4) 1952 में राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम लागू हुआ और पूरे राज्य में ग्राम पंचायतें स्थापित की गईं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q31. राजस्थान रियल एस्टेट रेग्यूलेट्री ऑथोरिटी (राज. रेरा) का गठन किस वर्ष में किया गया?
(1) 2016
(2) 2017
(3) 2018
(4) 2019
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q32. निम्नांकित में से किसका कार्यकाल राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में सबसे लंबा रहा है?
(1) जे. एम. खान
(2) सी. आर. चौधरी
(3) एल. एल. जोशी एल.एल.
(4) डी. एस. तिवारी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q33. राजस्थान के निम्नांकित मुख्य सचिवों में से किस एक ने अशोक गहलोत के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में कभी भी मुख्य सचिव के रूप में कार्य नहीं किया?
(1) निहाल चंद गोयल
(2) सी. एस. राजन
(3) आर. के. नैयर
(4) अरुण कुमार
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q34. जन सूचना पोर्टल के संबंध में त्रुटिपूर्ण कथन को पहचानिए:
(1) यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित सूचना प्रदान करता है।
(2) ई-मित्र पर इसके माध्यम से सूचना प्राप्त करने का कोई शुल्क वसूला नहीं जाता है।
(3) इससे सूचना पाने के लिए एसएसओ आईडी आवश्यक है।
(4) यह आरटीआई अधिनियम, 2005 की धारा 4(2) के अंतर्गत माँगी गई सूचना प्रदान करने का एक प्रयास है।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q35. सामाजिक अंकेक्षण, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता सोसाइटी, राजस्थान का गठन कब किया गया?
(1) 2020
(2) 2019
(3) 2018
(4) 2011
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q36. राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999 की कौनसी धारा में आयोग के कार्य उल्लेखित हैं?
(1) धारा 13 में
(2) धारा 12 में
(3) धारा 11 में
(4) धारा 10 में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q37. कृषि गणना 2015-16 के अनुसार, राजस्थान में परिचालित भूमि जोतों का औसत आकार था?
(1) 2.28 हेक्टेयर
(2) 2.73 हेक्टेयर
(3) 3.87 हेक्टेयर
(4) 4.5 हेक्टेयर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q38. राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र कितने जिलों में फैला हुआ है?
(1) 14 जिलों में
(2) 10 जिलों में
(3) 8 जिलों में
(4) 6 जिलों में
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q39. निम्नांकित वाक्यों पर विचार कीजिए:
I. राजस्थान लोक सेवा के प्रदान की गारण्टी अधिनियम, 2011 उपबंधित करता है कि प्रथम अपील अधिकारी के निर्णय के विरुद्ध, निर्णय के तीस दिनों के भीतर द्वितीय अपील अधिकारी के पास दूसरी अपील की जा सकती है।
II. राजस्थान लोक सेवा के प्रदान की गारण्टी अधिनियम, 2011 उपबंधित करता है कि द्वितीय अपील अधिकारी तीस दिन के बाद भी अपील ले सकता है यदि वह संतुष्ट हो जाता है कि आवेदक के समय पर अपील नहीं कर पाने के पर्याप्त कारण हैं।
सही उत्तर का चयन कीजिए:
(1) I सही नहीं है, किन्तु II सही है।
(2) I सही है, किन्तु II सही नहीं है।
(3) I तथा II दोनों सही नहीं हैं।
(4) I तथा II दोनों सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q40. वर्ष 2022-23 के अग्रिम अनुमानों के आधार पर, राजस्थान में स्थिर कीमतों पर सकल राज्य मूल्यवर्धन में कृषि क्षेत्र का योगदान रहने की सम्भावना है?
(1) 25.5 प्रतिशत
(2) 28.5 प्रतिशत
(3) 30.0 प्रतिशत
(4) 32.0 प्रतिशत
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2