हथमति, मेश्वा और माजम सहायक नदियाँ हैं?

हथमति, मेश्वा और माजम सहायक नदियाँ हैं?

(1) कालीसिन्ध की

(2) बनास की

(3) माही की

(4) साबरमती की

Answer: 4

अचलदास खीची री वचनिका’ नामक ग्रन्थ का रचयिता था?

साबरमती नदी की सहायक नदियां बेतरक नदी,  सेई नदी, हथमति नदी, मेश्वा नदी मानसी/माजम नदी व वाकल नदी है।

  • साबरमती नदी का उद्गम पदराला की पहाड़ी उदयपुर से होता है ।
  • साबरमती नदी का संगम खम्भात की खाडी मे होता है ।
  • साबरमती नदी की सहायक नदियां बेतरक नदी,  सेई नदी, हथमति नदी, मेश्वा नदी मानसी/माजम नदी व वाकल नदी है ।
  • साबरमती नदी की कुल लंबाई 416 किलोमीटर है तथा राजस्थान में कुल लम्बाई 45 किलोमीटर है।

साबरमती कि सहायक नदियों पर जल सुरंग

सेई जल सुरंग : – सेई जल सुरंग मे सेई नदी से जवाई बांध में पानी की व्यवस्था की जाती है । पाली, जोधपुर व सिरोही में पेयजल की व्यवस्था की जाती है ।

मानसी वाकल सुरंग : – मानसी वाकल सुरंग से देवास पेयजल परियोजना संचालित है ।  वर्तमान में इसका नाम मोहनलाल सुखाड़िया पेयजल परियोजना कर दिया गया है।

List of districts of Rajasthan

(MCQ) Medieval History of Rajasthan

(MCQ) Ancient History of Rajasthan

General Studies of Rajasthan MCQs | Rajasthan GK Objective Question Bank for RPSC Exams

RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3

Divisions of Rajasthan | Know Your State Rajasthan

Leave a comment