[Test 6] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1: Madhya Pradesh | MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1 & Subject Paper 2. MPPSC Assistant Professor Test Series 2022-2023 MPPSC Madhya Pradesh Assistant Professor Online Practices Test series 2023 – The MPPSC Assistant Professor Recruitment Online Form will start on 15th February 2023 and will end on 31st October 2023.
MPPSC Assistant Professor Exam Date 2023 & Schedule
MPPSC Assistant Professor Subjects | MPPSC Assistant Professor Exam Date |
Botany, commerce, Economics, English, Hindi, Maths, Sanskrit, Granthpal, Sports | 28 January 2024 |
Chemistry, Geography, History, Home Science, Vidhi, Physics, Political Science, Sociology, Zoology | 26 May 2024 |
Bio Chemical, Organic Chemistry, Inorganic Chemistry, Dance, environment, Marathi, Defence Studies, Music, Music Vocal, Music Instrumental, Fine Arts, Philosophy, Psychology, Sanskrit, Sanskrit Grammar, Sanskrit Literature, Statistics, Urdu, Veda | 17 November 2024 |
Read more: Madhya Pradesh | MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1 & Subject Paper 2
MPPSC Assistant Professor 2023 GK Paper 1 | Practice Test 6
1. मध्य प्रदेश में गोण्ड वंश का अन्तिम शासक कौन था?
(a) छत्रसाल
b) नाहरशाह
c) नरहरि शाह
d) इनमें से कोई नहीं
2. उच्च-रिज़ॉल्यूशन प्राकृतिक संसाधन मूल्यांकन के लिए थर्मल इन्फ्रारेड इमेजिंग सैटेलाइट (तृष्णा) मिशन एक संयुक्त पहल है?
(a) भारत-फ्रांस
(b) भारत-जापान
(c) यूएसए-कनाडा
(d) यूएसए-यूरोपीय संघ
3. निम्नलिखित में से कौन-से दो जिले न्यूनतम साक्षरता में गिने जाते है?
(a) अलीराजपुर – झाबुआ
(b) सिंगरौली श्योपुर
(c) टीकमगढ़ राजगढ़
(d) पन्ना हरदा
4. निम्नलिखित में से किस प्राचीन भारतीय ग्रंथ में सबसे पहले सेन्गोल के संदर्भ में उल्लेख किया गया है?
A. शिलप्पादिकारम
B. तोलकाप्पियम
C. मणिमेकलई
D. A & C
5. किस दुर्ग को किलों का रत्न व भारत का जिब्राल्टर कहा जाता हैं?
a) मालवा का दुर्ग
b) ग्वालियर का दुर्ग
c) कालिंजर का दुर्ग
d) गोण्ड राजाओं का किला
Read more: [Test 1] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
6. अशोक के शिलालेख मध्य प्रदेश के निम्न में से किस जिले से मिले हैं?
(a) मुरैना
b) ग्वालियर
c) शिवपुरी
d) दतिया
7. समाचारों में दिखने वाले ‘मोज़ेक वायरस’ अधिकतर प्रभावित करने के लिए जाने जाते हैं?
A) परागणकर्ता
B) जुगाली करने वाले
C) सब्जियाँ
D) प्राइमेट्स
8. ओंकारेश्वर मान्धाता नगरी की स्थापना किस राजा ने की थी?
(a) राजा मुचकुन्द
b) राजा महिष्मत
C) बिन्दुसार
d) अशोक
9. पेशवा बाजीराव ने अपने सरदार सिंधिया को कौन-सा क्षेत्र प्रदान किया था?
(a) झाँसी से ग्वालियर
b) बुरहानपुर से ग्वालियर
c) इन्दौर से नागपुर
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
10. ‘ऑर्कनेय द्वीप समूह’ जो कि खबरों में है, ने निम्नलिखित में से किस कारण से अंतर्राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया?
A) रूस द्वारा विलय
B) जलवायु परिवर्तन के कारण पूर्ण जलमग्नता
C) परमाणु कचरा डंपिंग
D) यूनाइटेड किंगडम से अलग होने की संभावना
Read more:[Test 2] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
11. निम्न में से कौन-सा किला पत्थरों पर नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है?
(a) अजयगढ़ का किला (पन्ना)
(b) ओरछा का किला
(C) मण्डला का किला
(d) ग्वालियर का किला
12. मध्य प्रदेश में गाँधीजी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत कहाँ से की?
(a) जबलपुर
(b) साबरमती आश्रम
(C) मालवा
(d) सिवनी
13. कौन सा मिलान गलत है?
[A] कर्मा नृत्य- गोंड
[B] घूमर नृत्य- भील
[C] परघुनी नृत्य- बैगा
[D] खदम नृत्य- कोरकू
14. मध्य प्रदेश के किन विश्वविद्यालयों ने भारतीय इतिहास तथा संस्कृति विभाग उत्खनन एवं सर्वेक्षण कार्य में केन्द्रीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग का सहयोग किया?
(a) उज्जैन व सागर
(b) ग्वालियर व भोपाल
(C) रायपुर व जबलपुर
(d) भोपाल व इन्दौर
15. हाल ही में चर्चा में रहा सिंहभूम क्रेटन, निम्नलिखित में से भारत के किस भाग में स्थित है?
A. छोटा नागपुर का पठार
B. अरावली पर्वतमाला
C. पश्चिमी घाट
D.पश्चिमी हिमालय
16. ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ पुरस्कार निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है?
A.मिस्र
B.इथियोपिया
C.सूडान
D.दक्षिण सूडान
17. मध्य प्रदेश के किस राजवंश व उसकी राजधानी का जोड़ा सही नहीं है?
(a) औलिकर वंश – दशपुर
(b) कल्चुरि वंश – त्रिपुरी
(C) बुन्देल – ओरछा
(d) परमार वंश – इन्दौर
18. भरतारी लोकगीत मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का गीत है?
[A] मालवा
[B] बघेलखण्ड
[C] बुंदेलखंड
[D] गोंडवाना
Read more:[Test 3] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
19. भगवान शनि की बहिन किस नदी को कहा गया है?
[A] नर्मदा
[B] ताप्ती
[C] माही
[D] शिप्रा
20. ‘पन्ना’ की प्रसिद्ध हीरा की खदानें निम्न में से किस सीरीज के अन्तर्गत आती हैं?
(a) बिजावर सीरीज
(b) ग्वालियर सीरीज
(C) सौंसर सीरीज
(d) संकोली सीरीज
21. निम्न में से किस क्षेत्र को कर्क रेखा दो बराबर भागों में बाँटती है?
(a) बघेलखण्ड पठार
(b) मालवा पठार
(C) नर्मदा घाटी क्षेत्र
(d) विन्ध्य पर्वतीय क्षेत्र
22. मध्य प्रदेश की एकमात्र ऋतु वेधशाला कहाँ स्थित है?
(a) इन्दौर
(b) मुरैना
(C) ग्वालियर
(d) भोपाल
23. मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए एकीकृत डेयरी विकास योजना प्रारम्भ की गई है। यह योजना किसके सहयोग से संचालित की जा रही है?
(a) यूएनडीपी
(b) यूनिसेफ
(c) विश्व बैंक
(d) यूनेस्को
24. मध्य प्रदेश सरकार की कल्पवृक्ष योजना किससे संबंधित है?
[A] रेशम के लिए बेहतर गुणवत्ता कीड़े में प्रजनन
[B] डेयरी और पशुधन का विकास
[C] अनुशासित जाति और जनजाति के बेरोजगार युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए रिक्शा और टेंपो प्रदान किए जाते हैं
[D] भूमि खरीदने के लिए 10 साल के लिए ब्याज रहित ऋण
25. निम्नलिखित में कौन सा जिला नर्मदा नदी के मार्ग में नहीं है?
[A] मण्डला
[B] देवास
[C] खरगोन
[D] विदिशा
Read more: [Test 4] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
26. गंजाल, गोई, कुन्दी तथा मान निम्न में से किसकी सहायक नदियाँ हैं?
(a) नर्मदा
(b) केन
(C) सोन
(d) चम्बल
27. राज्य के किस जिले का जनसंख्या घनत्व, भारत के जनसंख्या घनत्व के बराबर है?
(a) सतना
(b) भिण्ड
(c) दतिया
(d) इन्दौर
28. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस छात्र को ‘प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया?
(1) वनीता दास
(2) अनुज जैन
(3) आदित्य प्रताप सिंह चौहान
(4) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
29. मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला पावरलूम उद्योग के लिए जाना जाता है?
(a) खण्डवा
(b) खरगौन
(c) बड़वानी
(d) बुरहानपुर
30. मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में ‘हालो घाटी’ तथा ‘बंजर घाटी स्थित हैं?
(a) कान्हा-किसली
(b) बाँधवगढ़
(C) सतपुड़ा
(d) संजय
31. निम्न में से किस जिले में जहाज महल, हिण्डोला महल तथा जहाँगीर महल हैं?
(a) धार
(b) इन्दौर
(C) सतना
(d) रीवा
32. मध्य प्रदेश का सबसे पुराना संगीत महाविद्यालय ‘माध व संगीत महाविद्यालय’, कहाँ स्थित है?
(A) रायपुर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर
33. मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजना का विधिवत् एवं वास्तविक शुभारंभ माना जाता है।
A. तृतीय पंचवर्षीय योजना से
B. वितीय पंचवर्षीय योजना से
C. प्रथम पंचवर्षीय योजना से
D. 11 नंबर, 1956 से
34. प्रतिशत की दृष्टि से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन-सा है?
A. झाबुआ
B. बड़वानी
C. रतलाम
D. छिन्दवाड़ा
35. मध्य प्रदेश में ‘कान्हा बाबा का मेला कहाँ लगता है?
A. होशंगाबाद
B. सोडलपुर
C. बड़वानी
D. रीवा
36. मध्य प्रदेश के किस जिले को ग्रेफाइट उत्पादन के लिए जाना जाता है?
(A) शिवपुरी
(B) सतना
(C) मुरैना
(D) बैतूल
37. इंदौर घराना किसने स्थापित किया?
[A] उस्ताद आमिर खान
[B] उस्ताद बिस्मिल्लाह खान
[C] अब्दुल करीम खान
[D] इनमें से कोई नहीं
38. कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौंदर्य का चित्रण किया गया है?
A. कुमारसम्भवम्
B. शाकुंतलम्
C. मेघदूतम्
D. ऋतुसंहार
39. मध्य प्रदेश में रावण की पूजा कहां की जाती है?
A. सागर जिले का ढाना गांव
B. शाजापुर जिले का भादखेड़ी गांव
C. जबलपुर जिले का सीहोरा
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. मध्य प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?
A. नर्मदा घाटी
B. चम्बल घाटी
C. उत्तरी क्षेत्र
D. दक्षिण-पूर्व क्षेत्र
Read more: [Test 5] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
41. अवन्तिबाई कहाँ की शासक थी?
(a) रामगढ़
(b) बरेला
(C) चन्देरी
(d) भोपाल
42. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है?
i. मध्य प्रदेश का ग्रामीण बाल लिंगानुपात 923 है
ii. मध्य प्रदेश का शहरी बाल लिंगानुपात 901 है.
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) दोनों (i) और (ii)
(D) न तो (i) और न ही (ii)
43. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय-जबलपुर
(B) जीवाजी राव विश्वविद्यालय-सागर
(C) बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय-भोपाल
(D) विक्रम विश्वविद्यालय-उज्जैन
44. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सा समाज सुधारक ने की ‘खुली अदालत’ प्रथा प्रारम्भ की?
(A) महर्षि महेश योगी
(B) कांता बेन त्यागी
(C) सुब्बाराव
(D) रईसा खान
45. मध्य प्रदेश में प्रथम साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) महादेवी वर्मा
(C) बिष्णु प्रभाकर
(D) रघुबीर सहाय
46. निम्नलिखित को मिलाएं
सूची I सूची II
(खेल हस्तियाँ) (संबंधित खेल)
A. वर्षा वर्मन 1 हॉकी
B. रूप सिंह 2 निशानेबाज़
C.आदित्य जोशी 3 बैडमिंटन
D. संध्या अग्रवाल 4 क्रिकेटर
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 2 1 4 3
(D) 2 1 3 4
47. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत है?
A. लोकरंग महोत्सव 1.ग्वालियर
B. अखिल भारतीय कालिदास समारोह 2.उज्जैन
C. भगोरिया हाट महोत्सव 3 झाबुआ
D. खजुराहो महोत्सव 4 खजुराहो
48. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य निमाड़ क्षेत्र का नहीं है?
(A) आरा-खरा नृत्य
(B) डंडा नृत्य
(C) ढिमराई नृत्य
(D) काथी नृत्य
49. हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किस जिले के नसरूल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा कर दिया है?
A. सीहोर
B. रायसेन
C. शाजापुर
D. भोपाल
50. हाल ही में मध्यप्रदेश बांस एवं शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
A. अरविंद सिंह
B. घनश्याम पिरोनिया
C. धानुक वंशकार
D. नीलेश शर्मा
Read more: General Studies of Madhya Pradesh MCQs | Madhya Pradesh GK Objective Question Bank for MPPSC Exams
- Join our Official Telegram Channel HERE for Motivation and Fast Updates
- Subscribe to our YouTube Channel HERE to watch Motivational and Exam analysis videos