UPSSSC PET Answer Key 2023, Question Paper PDF | 29 October 2023 1st Shift

UPSSSC PET Answer Key 2023, Question Paper PDF | 29 October 2023 1st Shift: UPSSSC has conducted the offline Preliminary Eligibility Test-2023 on 28th and 29th October 2023. Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission will release the official UP PET Answer Key 2023 in 1st week of November 2023 along with an official notification on www.upsssc.gov.in. UPSSSC PET exam is the preliminary stage for various Group B & C posts.

Candidates can calculate their UPSSSC PET scores to know whether they will be eligible to apply for the further selection process of group B and C posts. The UPSSSC PET Answer Key official pdf for all shifts will be updated in the below section as soon as the officials releases the UP PET Answer Key & Response Sheet on the official website.

UP PET Answer Key 29 October 2023 

UPSSSC PET Answer Key with provisional answers will be released by Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission along with correct responses to the questions asked this year. Check important details for UPSSSC PET Answer Key & Response Sheet from the below table. 

UPSSSC PET Answer Key 2023
Exam Conducting BodyUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
Exam NameUPSSSC Preliminary Eligibility Test-2023
CategoryAnswer Key
StatusTo Be Released
UPSSSC PET 2023 Exam Date 28th & 29th October 2023
UPSSSC PET Answer Key 2023November 2023
UPSSSC PET Result 2023December 2023
Negative Marking¼ mark
Official websitewww.upsssc.gov.in

UPSSSC PET 29th October 2023 Shift 1 Answer key

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (प्र. 1-5) हमारे बाल्यकाल के संस्कार ही जीवन का ध्येय निर्धारित करते हैं, अतः यदि शैशव में हमारी संतान ऐसे व्यक्तियों की छाया में ज्ञान प्राप्त करेगी, जिनमें चरित्र तथा सिद्धांत की विशेषता नहीं है. जिनमें संस्कारजनित अनेक दोष हैं, तो फिर उनके चरित्र पर भी उसी की छाप पड़ेगी और भविष्य में उनके ध्येय भी उसी के अनुसार स्वार्थमय तथा अस्थिर होंगे। शिक्षा एक ऐसा कर्तव्य नहीं है जो किसी पुस्तक को प्रथम पृष्ठ से अंतिम पृष्ठ तक पढ़ाने से ही पूर्ण हो जाता हो, वरन् वह ऐसा कर्तव्य है जिसकी परिधि सारे जीवन को घेरे हुए है और पुस्तकें ऐसे साँचे हैं जिनमें ढालकर उसे सुडौल बनाया जा सकता है। आत्मनिर्भरता का अर्थ है अपने ऊपर निर्भर रहना । जो व्यक्ति दूसरे के मुँह को नहीं ताकते वे ही आत्मनिर्भर होते हैं। वस्तुतः आत्मविश्वास के बल पर कार्य करते रहना आत्मनिर्भरता है। आत्मनिर्भरता का अर्थ है – समाज, निज तथा राष्ट्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करना । व्यक्ति, समाज तथा राष्ट्र में आत्मविश्वास की भावना, आत्मनिर्भरता का प्रतीक है । (स्वावलंबन जीवन की सफलता की पहली सीढ़ी है ) सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को स्वावलंबी अवश्य होना चाहिए । स्वावलंबन व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के जीवन में सर्वांगीण सफलता प्राप्ति का महामंत्र है । स्वावलंबन जीवन का अमूल्य आभूषण है, वीरों तथा कर्मयोगियों का इष्टदेव है। सर्वांगीण उन्नति का आधार है। जब व्यक्ति स्वावलंबी होगा, उसमें आत्मनिर्भरता होगी, तो ऐसा कोई कार्य नहीं जिसे वह न कर सके । स्वावलंबी मनुष्य के सामने कोई भी कार्य आ जाए, वह अपने दृढ़ विश्वास से, अपने आत्मबल से उसे अवश्य ही पूर्ण कर लेगा। स्वावलंबी मनुष्य जीवन में कभी भी असफलता का मुँह नहीं देखता । वह जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर कामयाब होता जाता है। सफलता तो स्वावलंबी मनुष्य की दासी बनकर रहती है। जिस व्यक्ति का स्वयं अपने आप पर ही विश्वास नहीं, वह भला क्या कर पाएगा ? परंतु इसके विपरीत जिस व्यक्ति में आत्मनिर्भरता होगी, वह कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा । वह जो करेगा सोच समझकर धैर्य से करेगा। मनुष्य में सबसे बड़ी कमी स्वावलंबन का न होना है। सबसे बड़ा गुण भी मनुष्य की आत्मनिर्भरता ही है ।

1. सर्वांगीण सफलता प्राप्ति का महामंत्र लेखक के सर्वांगीण सफलता-प्राप्तिः अनुसार क्या है?

(A) आत्मविश्वास और सहनशीलता

(B) अच्छे संस्कार और कर्तव्य

(C) आत्मनिर्भरता और आत्मबल

(D) धैर्य और स्नेहयुक्त व्यवल

Answer – (C)

2. ‘स्वार्थमय’ तथा ‘अस्थिर’ शब्दों के विलोम रूप क्रमशः किस विकल्प में हैं?

(A) निस्स्वार्थी – चंचल

(B) अचल – मतलबी

(C) निश्चल – परार्थी

(D) निःस्वार्थ – गतिहीन

Answer: (A)

3. “आत्मनिर्भरता” शब्दों “सफलता”, के लिंग क्रमशः हैं?

(A) पुल्लिंग, पुल्लिंग और स्त्रीलिंग

(B) स्त्रीलिंग, पुल्लिंग और पुल्लिंग

(C) स्त्रीलिंग, पुल्लिंग और स्त्रीलिंग

(D) स्त्रीलिंग, स्त्रीलिंग और पुल्लिंग

Answer: (C)

4. जीवन की सफलता की पहली सीढ़ी कौन सी है?

(A) आत्मनिर्भर बनना ।

(B) बच्चे में बाल्यकाल से अच्छे संस्कार विकसित करना ।

(C) दृढ़ विश्वास जाग्रत करना ।

(D) सहनशीलता उत्पन्न करना।

Answer: (A)

5. शैशव के शिक्षकों का बच्चे पर क्या असर पड़ता है?

(A) बच्चे निर्दोष और अबोध होते हैं और शिक्षकों के स्वभावगत गुण-दोषों का खास असर नहीं होता ।

(B) शिक्षकों के चरित्र के गुण-दोष सहज ही बच्चे में आ जाते हैं।

(C) बच्चों को पढ़ाई से मतलब होना चाहिए, शिक्षक की व्यक्तिगत ज़िन्दगी से उन्हें क्या लेना-देना ।

(D) शिक्षक को बच्चे का पाठ्यक्रम पूरा करना है, और बच्चे से कुछ लेना-देना नहीं है।

Answer: (B)

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (प्र. 6-10) मृत्युंजय और संघमित्र की मित्रता पाटलिपुत्र के जन-जन की जानी बात थी । मृत्युंजय जन-जन द्वारा ‘धन्वंतरि’ की उपाधि से विभूषित वैद्य थे और संघमित्र समस्त उपाधियों से विमुक्त ‘भिक्षु’ । मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे, तो संघमित्र बुद्ध के संघ और धर्म को । प्रथम का जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास था तो द्वितीय का जीवन के निराकरण और निर्वाण में । दोनों ही दो विपरीत तटों के समान थे, फिर भी उनके मध्य बहने वाली स्नेह-सरिता उन्हें अभिन्न बनाए रखती थी। यह आश्चर्य है, जीवन के उपासक वैद्यराज को उस निर्वाण के लोभी के बिना चैन ही नहीं था, पर यह परम आश्चर्य था कि समस्त रोगों को मलों की तरह त्यागने में विश्वास रखने वाला भिक्षु भी वैद्यराज के मोह में फँस अपने निर्वाण को कठिन से कठिनतर बना रहा था। वैद्यराज अपनी वार्ता में संघमित्र से कहते – निर्वाण (मोक्ष) का अर्थ है – (आत्मा का मृत्यु पर विजय )। संघमित्र हँसकर कहते – देह द्वारा मृत्यु पर विजय मोक्ष नहीं है। देह तो अपने आप में व्याधि है । तुम देह की व्याधियों को दूर करके कष्टों से छुटकारा नहीं दिलाते, बल्कि कष्टों के लिए अधिक सुयोग जुटाते हो । देह व्याधि से मुक्ति तो भगवान की शरण में है)। वैद्यराज ने कहा- मैं तो देह को भगवान के समीप जीते ही बने रहने का माध्यम मानता हूँ । पर दृष्टियों का यह विरोध उनकी मित्रता के मार्ग में कभी बाधक नहीं हुआ। दोनों अपने कोमल हास और मोहक स्वर से अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत करते रहते ।

6. देह-व्याधि के निराकरण के बारे में संघमित्र का क्या विचार था

(A) संघमित्र देह व्याधि से मुक्ति भगवान शरण से मानते थे ।

(B) संघमित्र शरीर को व्याधि-मुक्त मानते थे।

(C) संघमित्र जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास रखते थे ।

(D) संघमित्र के अनुसार देह-व्याधियों से मुक्ति संभव नहीं थी ।

Answer: (A)

7. “आत्मा का मृत्यु पर विजय ही मोक्ष है” ऐसा किसका मानना है?

(A) मृत्युंजय का (B) संघमित्र का (C) चरक और सुश्रुत का (D) बौद्ध धर्म का

Answer: (A)

8. व्याधि और सुयोग शब्दों में क्रमशः प्रयुक्त उपसर्ग है?

(A) व्या और सु

(B) आधि और ओग

(C) वि + आ और सु

(D) वि और सु

Answer: (D)

9. संघमित्र और मृत्युंजय के विषय में कौन-सा विकल्प सही है?

(A) मृत्युंजय सादा जीवन जीते सादा जीवन जीते हुए निर्वाण प्राप्ति समर्थक थे, संघमित्र जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में विश्वास रखते थे ।

(B) संघमित्र और मृत्युंजय दोनों मित्र थे और उनके जीवन-सिद्धांत एक जैसे ही थे ।

(C) संघमित्र जीवन को निरोग बनाकर आनंदपूर्वक जीने व दीर्घायु रहकर उपभोग का आनंद उठाने के समर्थक थे, मृत्युंजय चरक और सुश्रुत को समर्पित थे ।

(D) मित्र होते हुए भी उन दोनों के जीवन सिद्धांत विपरीत थे।

Answer: (D)

10. जीवन की संपन्नता और दीर्घायुष्य में किसका विश्वास था?

(A) पाटलिपुत्र के राजा का

(B) पाटलिपुत्र की प्रजा का

(C) संघमित्र का

(D) मृत्युंजय का

Answer: (D)

(प्र. 11-15): दिया गया ग्राफ़ 10 शहरों A, B, C, D, E, F, G H I J में तीन दूरसंचार सेवाओं Alpha, Beta और Gamma के उपयोगकर्ताओं की संख्या दर्शाता है।

11. सभी दस शहरों में मिलाकर Alpha और Gamma के उपयोगकर्ताओं की औसत संख्या कितनी है?

(A) 535

(B) 525.5

(C) 547.5

(D) 550

Answer: (C)

12. शहर ‘B’ में एक साथ Alpha, Beta और Gamma के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या, शहर ‘H’ में एक साथ Alpha, Beta और Gamma के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या की तुलना में लगभग कितने प्रतिशत कम है ?

(A) 26.67%

(B) 21.05%

(C) 28.92%

(D) 35.12%

Answer: (B)

13. सभी दस शहरों में मिलाकर Beta और Gamma के उपयोगकर्ताओं की कुल संख्या कितनी है?

(A) 11250

(B) 10500

(C) 11000

(D) 11350

Answer: (A)

14. शहर ‘A’ में Alpha और Beta के एक साथ उपयोगकर्ताओं की संख्या, ‘E’ में Beta और Gamma के एक साथ उपयोगकर्ताओं की संख्या का कितना प्रतिशत है?

(A) 85.71%

(B) 135%

(C) 116.67%

(D) 120%

Answer: (A)

15. शहर ‘D’ में एक साथ Alpha, Beta और Gamma के उपयोगकर्ताओं की संख्या का शहर ‘I’ में एक साथ Beta और Gamma के उपयोगकर्ताओं की संख्या से अनुपात क्या है?

(A) 21: 11

(B) 11: 21

(C) 5: 4

(D) 4: 5

Answer: (A)

(प्र. 16-20): निम्नलिखित रेखा ग्राफ़ का ध्यानपूर्व अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें: निम्नलिखित रेखा ग्राफ़ वर्ष 2023 में कक्षा 6 से 10 तक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के प्रतिशत को दर्शाता है। नोट: विद्यालय में कुल विद्यार्थियों की संख्या 2200 है।

16. कक्षा 6 और कक्षा 9 में मिलाकर विद्यार्थियों की कुल संख्या, कक्षा 10 में विद्यार्थियों की कुल संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?

(A) 66%

(B) 387%

(C) 187%

(D) 78%

Answer: (C)

17. कक्षा 8 में लड़कों की कुल संख्या ‘x’ है और कक्षा 9 में लड़कों की कुल संख्या “x + 40” है । यदि कक्षा 8 और कक्षा 9 में मिलाकर लड़कियों की कुल संख्या 120 है, तो “x” का मान ज्ञात कीजिए ।

(A) 210

(B) 190

(C) 250

(D) 270

Answer: (C)

18. कक्षा 7 और कक्षा 8 में मिलाकर छात्रों की कुल संख्या और कक्षा 9 और कक्षा 10 में मिलाकर छात्रों की कुल संख्या के बीच कितना अंतर है?

(A) 308

(B) 302

(C) 198

(D) 415

Answer: (C)

19. यदि कक्षा 6 में, लड़कों का लड़कियों से अनुपात 6: 5 है और कक्षा 6 में लड़कियों की कुल संख्या कक्षा 7 में लड़कियों की कुल संख्या से 50 कम है, तो कक्षा 6 से कक्षा 1 में लड़कों की कुल संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये ।

(A) 5 : 6

(B) 30: 47

(C) 6: 17 (D) 17: 6

Answer: (A)

20. यदि 2024 में, कक्षा 6 और कक्षा 7 प्रत्येक में छात्रों की कुल संख्या में 10% की वृद्धि होती और कक्षा में छात्रों की कुल संख्या में 20% की कमी होती है, तो 2023 में कक्षा 6 और 7 में मिलाकर छात्रों की कुल संख्या और 2024 में कक्षा 10 में छात्रों की कुल संख्या के बीच अंतर क्या है?

(A) 1056

(B) 946

(C) 1067

(D) 1078

Answer: (B)

Read more: UPSSSC PET Answer Key 2023, Question Paper PDF | 28 October 2023 1st Shift

(प्र. 21-25): तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

केंद्र का सकल वित्तीय घाटा और उसका वित्तपोषण (₹ में)

वर्ष  वित्तीय घाटा बाज़ार उधार  अन्य देनदारियाँ  बजट घाटा

2015-16:  68800 31440 43940  1075

2016-17:  71350 44200  28155 10925

2017-18:  77845  31110 41660 24315

2018-19:  99050 43500 67360  1025

2019-20:  114850 75030 45755  4345

2020-21:  80065 68570  32750 _____

21. किस वर्ष में वित्तीय घाटा पिछले वर्ष की तुलना में सर्वाधिक बढ़ जाता है ?

(A) 2016-17

(B) 2015-16

(C) 2017-18

(D) 2018-19

Answer: (D)

22. विगत वर्षों में बाजार उधार का औसत कुल घाटे का लगभग कितना प्रतिशत है ?

(A) 9.57%

(B) 8.18%

(C) 9.12%

(D) 7.98%

Answer: (A)

23. 2015-16 से 2019-20 तक औसत बजट घाटा (करोड़ में) कितना है?

(A) ₹7,493 करोड़

(B) ₹8,337 करोड़

(C) ₹7,912 करोड़

(D) ₹8,321 करोड़

Answer: (B)

24. वित्तीय घाटे के सापेक्ष अन्य देनदारियों का प्रतिशत किस वर्ष में सबसे अधिक है?

(A) 2017-18

(B) 2015-16

(C) 2018-19

(D) 2020-21

Answer: (C)

25. कितने वर्षों के लिए वित्तीय घाटे और बाजार उधार का अनुपात 2 से अधिक रहा है?

(A) 1

(B) 0

(C) 2

(D) 3

Answer: (D)

(प्र. 26-30): निम्नलिखित तालिका चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें: यह निम्नलिखित तालिका लाभ और हानि से संबंधित है और इसमें कुछ मूल्य लुप्त हैं। सभी छूट अंकित मूल्य (Marked Price) पर हैं और लाभ लागत मूल्य (Cost Price) पर हैं।

वस्तु  लागत मूल्य (₹) लाभ (%) अंकित मूल्य (₹) छूट (%) विक्रय मूल्य (₹)

जींस  2500 – 3000 – –

शर्ट  – 30% – – –

टी-शर्ट  – – 2875 14% –

सूट  2400 – – – 2840

साड़ी  – 20% 3800 – –

26. यदि सूट का छूट % और लाभ % समान है, सूट का अनुमानित अंकित मूल्य ज्ञात करें ।

(A) ₹3,478

(B) ₹2,215

(C) ₹2,800

(D) ₹3,871  

Answer: (A)

27. टी-शर्ट पर छूट % और लाभ % का अनुपात 7: 5 है। टी-शर्ट का अनुमानित लागत मूल्य ज्ञात करें

(A) ₹2,248

(B) ₹2,285

(C) ₹2,167

(D) ₹2,192

Answer: (A)

28. यदि जींस और साड़ी के लागत मूल्य का अनुपात 4 : 5 है, तो साड़ी पर अनुमानित छूट % ज्ञात करें।

(A) 17.76%

(B) 14.23%

(C) 1.32%

(D) 19.87%

Answer: (C)

29. यदि जींस का अंकित मूल्य शर्ट के लागत मूल्य से ₹420 अधिक है और शर्ट के अंकित मूल्य और विक्रय मूल्य के बीच का अंतर ₹ 750 है, शर्ट पर छूट का प्रतिशत ज्ञात करें।

(A) 20.04%

(B) 20.46%

(C) 19.76%

(D) 18.27%

Answer: (D)

30. सूट का लागत मूल्य जीन्स के अंकित मूल्य से कितना प्रतिशत कम है?

(A) 25%

(B) 20%

(C) 27%

(D) 29%

Answer: (B)

31. निम्नलिखित मराठा प्रमुखों का उनके क्षेत्रों के संबंध से मिलान करें

(i) सिंधिया          (a) इंदौर

(ii) होलकर        (b) नागपुर

(iii) गायकवाड़   (c) उज्जैन

(iv) भोंसले         (d) बडौदा

(A) (i)-(b), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(c) (B) (i)-(c), (ii)-(d), (iii)-(b), (iv)-(a) (C) (i)-(d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c) (D) (i)-(c), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(b) Answer: (D)

32. निम्नलिखित में से किस बौद्ध स्थल पर महिलाओं को पहली बार संघ में नियुक्त किया गया था?

(A) सारनाथ

(B) वैशाली

(C) श्रावस्ती

(D) राजगीर

Answer: (B)

33. वेद के अंतिम भाग को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?

(A) वेदांग

(B) उपनिषद्

(C) आरण्यक

(D) ब्राह्मण

Answer: (B)

34. मुगल सम्राट बाबर ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर राणा सांगा और उनके सहयोगियों को हराया था?

(A) खानवा

(B) चौसा

(C) चंदेरी

(D) मालवा

Answer: (A)

35. निम्नलिखित में से कौन सा 1892 के सुधारों का विस्तार था?

(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(B) वेवेल योजना 1945

(C) 1909 का परिषद् अधिनियम

(D) भारत सरकार अधिनियम

Answer: (C)

36. 1920 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में किसान मार्च किसके द्वारा आयोजित किया गया था?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Answer: (B)

37. बुरहानपुर में स्थित असीरगढ़ किला जिसे “दक्खन का दरवाजा” के नाम से जाना जाता हैं, निम्नलिखित में से किस यदुवंशी अहीर राजा द्वारा बनवाया गया था?

(A) शिवदत्त अहीर

(B) ईश्वरसेन अहीर

(C) आसा अहीर

(D) रुद्रसिंह अहीर

Answer: (C)

38. मोतीलाल तेजावत भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन दौरान एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे । वह भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित थे?

(A) मध्य प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) गुजरात

(D) राजस्थान

Answer: (D)

39. 2021-22 तक भारत में 1319 रिपोर्टेड (प्रतिवेदित) खदानें हैं, इनमें से सबसे अधिक 263 खदानें भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) झारखंड

(D) छत्तीसगढ़

Answer: (C)

40. निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में “मंडी षड्यंत्र” हुआ?

(A) आज़ाद हिंद फौज़

(B) गदर पार्टी

(C) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन

(D) अभिनव भारत सीक्रेट सोसायटी

Answer: (B)

41. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान 16 अगस्त, 1946 को “प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस” मनाया था?

(A) मुस्लिम लीग

(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(C) आज़ाद हिंद फौज़ (INA)

(D) स्वराज पार्टी

Answer: (A)

42. “लेक तुर्काना” दुनिया की सबसे बड़ी रेगिस्तानी झील है, यह दुनिया के निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?

(A) संयुक्त अरब अमीरात

(B) तुर्किए

(C) केन्या

(D) ओमान

Answer: (C)

 43. निम्नलिखित में से किसके द्वारा 1936 में पहली बार भारत के वन प्रकारों का वर्गीकरण किया गया था?

(A) सर एच. जी. चैंपियन

(B) जादव पायेंग

(C) डिट्रिच ब्रैंडिस

(D) ई.पी. स्टीबिंग

Answer: (A)

44. निम्नलिखित नदियों को उन राज्यों के आधार पर सुमेलित करें जिनमें वे बहती हैं :

(i) कामेंग (a) ओडिशा

(ii) बैतरणी (b) महाराष्ट्र

(iii) गिरना (c) छत्तीसगढ़

(iv) हसदेव (d) असम

(A) (i)-(d), (ii)-(c), (iii)-(b), (iv)-(a)

(B) (i)-(b), (ii)-(a), (iii)-(d), (iv)-(c)

(C) (i) (d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c)

(D) (i)-(b), (ii)-(c), (iii)-(c), (iv)-(d)

Answer: (A)

45. चबीमुरा, जो कि गोमती नदी के तट पर खड़ी पहाड़ी दीवार पर चट्टान पर की गई नक्काशी के पैनलों के लिए प्रसिद्ध है. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?

(A) सिक्किम

(B) त्रिपुरा

(C) असम

(D) मेघालय

Answer: (B)

46. भारत की पंचवर्षीय योजना के किस संस्करण को “गाडगिल योजना” के नाम से भी जाना जाता था?

(A) दूसरी

(B) पहली

(C) तीसरी

(D) चौथी

Answer: (C)

47. 1981 के किस अधिनियम के माध्यम से संसद द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के निर्माण को मंजूरी दी गई थी?

(A) अधिनियम 62

(B) अधिनियम 61

(C) अधिनियम 63

(D) अधिनियम 64

Answer: (B)

48. भारत में राष्ट्रव्यापी जीएसटी का विचार निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?

(A) राजा चेलैया समिति

(B) रेखी समिति

(C) केलकर टास्क फोर्स

(D) नरसिम्हम समिति

Answer: (C)

49. भारत की दुग्ध क्रांति के चरण I (1970-1980) को विश्व खाद्य कार्यक्रम के माध्यम से निम्नलिखित में से किसके द्वारा उपहार में दिए गए स्किम्ड दूध पाउडर और मक्खन तेल (बटर ऑयल) की बिक्री से वित्त पोषित किया गया था?

(A) यूरोपीय संघ (तब ईईसी)

(B) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)

(C) खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ)

(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)

Answer: (A)

50. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का उद्घाटन को किया गया था । उद्घाटन संसद भवन (अब पुराना) में प्रिंसेस के चैंबर में हुआ था?

(A) 26 जनवरी, 1950

(B) 28 जनवरी, 1950

(C) 25 जनवरी, 1950

(D) 28 जनवरी, 1948

Answer: (D)

Leave a comment