[Test 3] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper 3: RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper III.

RPSC has announced the date of exam for Rajasthan Assistant Professor 2023. The exam date for RPSC Assistant Professor 2023 is 7th January 2024. The date 7th January 2024 is for General Studies of Rajasthan Paper-III.

Rajasthan GK Notes | History | Polity | Geography | Economy | Art & Culture | Current Affairs

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released the latest notification for the recruitment of 1913 Assistant Professors in the College Education Department of the Government of Rajasthan.


RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3 – Click Here


[Test 3] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

1. महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2023 से किसे सम्मानित किया गया?

(a) मधु कांकरिया

(b) डॉ. मीरा श्रीवास्तव

(c) डॉ. कीर्ति भारती

(d) नंदिनी गुप्ता

2. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर कौन आसीन नहीं रहा?

(A) कांता कथूरिया

(B) लाड कुमारी जैन

(C) गिरिजा व्यास

(D) तारा भण्डारी

3. निम्नलिखित में से सही उत्तर बताइए-

पर्यटन स्थल               अवस्थिति

(A) दिलवाड़ा              (i) सीकर

(B) नाथद्वारा              (ii) सिरोही

(C) भीनमाल              (iii) राजसमंद

(D) गणेश्वर               (iv) जालौर

     A    B    C    D

(1) ii   iii    iv    i

(2) ii   iii    i     iv

(3) iii   ii    iv    i

(4) ii    iv    iii    I

4. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को किस देश के हाईएस्ट सिविलियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) जापान

(b) अमेरिका

(c) आयरलैण्ड

 (d) स्कॉटलैंड

5. 2011 के जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले की साक्षरता दर सर्वाधिक है?

(1) झुंझुनू

(2) जयपुर

(3) झालावाड़

(4) कोटा

Read moreRajasthan Current Affairs 2023-2024 PDF Download in English and Hindi PDF Download

6. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

नदियाँ                  सहायक नदी

(1) कालीसिंध         –     आहू

(2) बनास       –    कोठारी

(3) चंबल       –      मेज

(4) लूनी      –           पार्वती

7. राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन में राजस्थान के कितने जिलों को शामिल किया गया है?

(a) आठ

(b) नौ

(c) सात

(d) छह

8. राजस्थान के पूर्व – पश्चिम और उत्तर – दक्षिण विस्तार में कितना अंतर है?

(1) 48 किलोमीटर

(2) 43 किलोमीटर

(3) 62 किलोमीटर

(4) 58 किलोमीटर

9. निम्न में से कौनसा (अनुच्छेद – प्रावधान) युग्म गलत

(A) अनुच्छेद 161 – राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति

(B) अनुच्छेद 167 – मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य

(C) अनुच्छेद 213 – अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति

(D) अनुच्छेद 165 – राज्यपाल का विशेष अभिभाषण

10. राजस्थान के पचपदरा रिफाइनरी में होने वाले आयोजन को क्या नाम दिया गया है?

(a) बाबुल की परियाँ

(b) बाड़मेर की गलियाँ

(c) बाबुल की गलियाँ

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Read more(MCQ) Ancient History of Rajasthan PDF Download

11. बाघदड़ा क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिज़र्व किस जिले में स्थित है?

(a) सिरोही

(b) भीलवाड़ा

(c) उदयपुर

(d) बाराँ

12. अलाउद्दीन खिलजी ने 1311 में जालौर को जीतकर उसका नाम क्या रखा था?

(1) खिजराबाद

(2) खैराबाद

(3) जलालाबाद

(4) मोमीनाबाद

13. निम्नलिखित में से कौनसा (राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक – स्थल) सही सुमेलित है?

(A) महान सीमा भ्रंश – सतूर (बूंदी)

(B) सेन्द्रा ग्रेनाईट – पोकरण (जैसलमेर)

(C) अकाल वुड फॉसिल पार्क – मंडौर (जोधपुर)

(D) स्ट्रोमेटोलाइट फॉसिल पार्क – तलवाडा (बांसवाड़ा)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विश्व धरोहर स्थल नहीं है?

(1) गागरोन किला

(2) जयपुर का परकोटा शहर

(3) कुम्भलगढ़

(4) हल्दीघाटी

15. राजस्थान की किस अंतर्राष्ट्रीय ओपन वॉटर स्विमर ने इंग्लैंड की लेक कोनिस्टन को 8.3 कि.मी. बिना रुके पार कर एक नया कीर्तिमान रचा है?

(a) झरना कुमावत

(b) युग चेलानी

(c) भक्ति शर्मा

(d) फिरदोस कायमखानी

16. तेरहताली नृत्य में किस लोकदेवता का यशोगान किया जाता है?

(A) रामदेवजी

(B) तेजाजी

(C) पाबूजी

(D) देवनारायणजी

17. निम्न में से कौनसे विधानसभा चुनाव में, राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढाकर 200 कर दी गई थी?

 (A) दूसरे विधानसभा चुनाव में

(B) चौथे विधानसभा चुनाव में

(C) छठे विधानसभा चुनाव में

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

18. राजस्थान की निम्न पर्वत चोटियों को ऊँचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए –

गुरुशिखर, अचलगढ़, कुम्भलगढ़, तारागढ़

(A) कुम्भलगढ़, तारागढ़, अंचलगढ़, गुरुशिखर

(B) तारागढ़, कुम्भलगढ़, अचलगढ़, गुरुशिखर

(C) कुम्भलगढ़, अचलगढ़, तारागढ़, गुरुशिखर

(D) तारागढ़, अचलगढ़, कुम्भलगढ़, गुरुशिखर

19. रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को एक टाइगर रिजर्व में परिवर्तित कर दिया गया है। यह अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(1) सवाई माधोपुर

(2) करौली

(3) बूंदी

(4) कोटा

20. किस चौहान शासक के द्वारा अजमेर में जो संस्कृत पाठशाला बनवाई थी, उसे तोड़कर ऐबक ने अढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद बनवाई?

(1) अजयराज

(2) अर्णोराज

(3) विग्रहराज चतुर्थ

(4) पृथ्वीराज तृतीय

21. विश्व का सबसे बड़ा सोलर (सौर ऊर्जा) पार्क भड़ला अवस्थित है?

(1) जोधपुर

(2) बाड़मेर

(3) जैसलमेर

(4) बीकानेर

22. राजस्थान के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किस स्थान पर किया गया है?

(A) खमनौर

(B) करणपुर

(C) कोटरा

(D) खिमसर

23. ‘मूसी रानी की छतरी’ कहां स्थित है?

(A) जैसलमेर

(B) अलवर

(C) उदयपुर

(D) जोधपुर

24. हाल ही में राजस्थान में यूरेनियम के बड़े भण्डार पाये गये हैं?

(A) आनन्दपुर भुकिया

(B) सलादीपुर (सीकर) (बांसवाड़ा)

(C) आमेट (उदयपुर)

(D) रोहिल (सीकर)

25. राजस्थान में सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट (NPCIL) का निर्माण कहाँ शुरू किया गया है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) दोसा

(c) चित्तौड़गढ़

(d) कोटा

26. निम्न को सुमेलित कीजिए:

सूची- I (रामस्नेही सम्प्रदाय की शाखा) सूची-II (स्थापनाकर्ता)

(1) शाहपुरा                        (i) संत हरिराम दास जी

(2) सिंहथल                        (ii) संत रामदास जी

(3) खेड़ापा                    (iii) संत दरियाव जी

(4) रेण                        (iv) संत रामचरण जी

कूट:

(A) (1)-(ii), (2)-(iii), (3)-(iv), (4)-(i)

(B) (1)-(iv), (2)-(i), (3)-(iii), (4)-(ii)

(C) (1)-(iv), (2)-(i), (3)-(ii), (4)-(iii)

(D) (1)-(i), (2)-(ii), (3)-(iii), (4)-(iv)

27. राजस्थान पर्यटन विभाग ने किस संस्थान के सहयोग से ‘फोक सफर’ का आयोजन किया?

(A) आसियान

(B) यूनेस्को

(C) आई.एम.एफ

(D) यूनिसेफ

28. किस गढ़ के लिए कर्नल जेम्स टॉड ने कहा था यदि उन्हें राजस्थान में एक जागीर की पेशकश की जाए तो वह इस गढ़ को चुनेंगे?

(A) चित्तौड़गढ़

(B) भैंसरोड़गढ़

(C) नाहरगढ़

(D) रणथम्भौर

29. उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद के सातवें अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?

(A) के. एम. मुन्शी ने

(B) जवाहरलाल नेहरू ने

(C) जे. बी. कृपलानी ने

(D) महात्मा गांधी ने

30. गवरी एक लोकनाट्य है, जो आधारित है?

(A) कृष्ण-कंस की कथा पर

(B) हीर-रांझा की कथा पर

(C) शिव-भस्मासुर की कथा पर

(D) प्रताप-अकबर की कथा पर

31. निम्नलिखित में से कौनसा (अनुसंधान संस्थान – अवस्थिति) सुमेलित नहीं है?

(A) राष्ट्रीय वीज मसाला अनुसंधान केन्द्र – तिजारा

(B) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान – जोधपुर

(C) राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र – बीछवाल

(D) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र – सेवर

30. राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘मौसर’ किसे कहा जाता है?

(A) गृह-प्रवेश

(B) दहेज

(C) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज

(D) मृत्यु-भोज

SolutionClick Here

RPSC Telegram Group | Rajasthan

RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top