[Test 4] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper 3: RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper III.

RPSC has announced the date of exam for Rajasthan Assistant Professor 2023. The exam date for RPSC Assistant Professor 2023 is 7th January 2024. The date 7th January 2024 is for General Studies of Rajasthan Paper-III.

Read moreRajasthan Current Affairs 2023-2024 PDF Download in English and Hindi PDF Download

Rajasthan GK Notes | History | Polity | Geography | Economy | Art & Culture | Current Affairs

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released the latest notification for the recruitment of 1913 Assistant Professors in the College Education Department of the Government of Rajasthan.


RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3 – Click Here


[Test 4] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

1. राजस्थान के प्रतीक चिन्ह में से कौनसा सुमेलित नहीं है?

[A] राज्य वृक्ष – खेजड़ी

[B] राज्य पुष्प – रोहिडा का फुल

[C] राज्य पशु – चिंकारा

[D] राज्य पक्षी – मोर

2. राज्य सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किस योजना के प्रारूप को मंजूरी प्रदान की है?

(a) मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना

(b) विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

(c) राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना

(d) मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना

3. रामगढ़ कुंजी सुंवास संरक्षण रिजर्व किस जिले में स्थित है?

(A) पाली

(B) बाराँ

(C) नागौर

(D) झुन्झुनू

4. मारवाड़ हितकारिणी सभा का गठन किसने किया?

(A) जयनारायण व्यास

 (B) भूप सिंह

 (C) माणिक्य लाल वर्मा

 (D) सूरजमल

5. निम्नलिखित में से वह जिला जहां तीन नदियों का संगम होता है?

(a) बांसवाड़ा

(b) उदयपुर

(c) सिरोही

(d) डुंगरपुर

[Test 3] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

6. अनुच्छेद 154 में उल्लेख है कि राज्यपाल अपने कार्यकारी अधिकारों का प्रयोग सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से कर सकता है। यहाँ “अधीनस्थ” शब्द में कौन शामिल है।

(A) सभी मंत्री और मुख्यमंत्री

(B) मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्री

(C) केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री

(D) केवल कैबिनेट मंत्री

7. केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की ‘स्वदेश दर्शन योजना 2.0’ में राजस्थान से किस जिले का चयन हुआ है?

(a) जोधपुर

(b) बूंदी

(c) अजमेर

(d) विकल्प (a) व (b)

8. ‘पंछीड़ा’ नामक लोकप्रिय गीत किसने लिखा था?

(A) अर्जुनलाल सेठी

(B) गोपालसिंह खरवा

(C) माणिक्यलाल वर्मा

(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा

9. राजस्थान के किस जिले से कर्क रेखा गुजरती है?

(A) बांसवाड़ा

(B) धौलपुर

(C) उदयपुर

(D) बाँरा

10. राजस्थान में सीताफल, आम, वनोपज व औषधीय पादपों के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस कहां स्थापित किया जाएगा?

(a) सीकर

(b) जयपुर

(c) झालावाड़

(d) उदयपुर

11. राजगुरु, दानगुरु, हालगुरु एवं परमगुरु नामक उपाधियां किस शासक को प्रदान की गई है?

(a) बप्पा रावल

(b) राणा सांगा

(c) राणा कुम्भा

(d) राणा हम्मीर

[Test 5] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

12. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है?

(A) पंजाब

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) हरियाणा

13.  ‘ऊपरमाल’ क्या है?

(A) उदयपुर का भोरट पठार

(B) चितौड़गढ़ व भीलवाड़ा के बीच की पठारी भूमि

(C) आबू क्षेत्र का पठारी भाग

(D) नागौरी उच्च भूमि

14. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा घोषित वर्ष 2023 के पुरस्कारों में सर्वोच्च अकादमी रत्न सम्मान किसे दिया गया है?

(a) ईला अरुण

(b) नाथूलाल सोलंकी

(c) भानु भारती

(d) तोलाराम मेघवाल

15. हाल ही में हरिशचन्द्र माथुर राज्य लोक सेवा संस्थान का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

(a) भंवरलाल मेहरा

(b) नवीन महाजन

(c) डॉ. नीरज कुमार पवन

(d) गौरव गोयल

Read more(MCQ) Ancient History of Rajasthan PDF Download

16. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला राजस्थान में ‘मरु त्रिकोण’ का भाग नहीं है?

(A) बाड़मेर

(B) जोधपुर

(C) बीकानेर

(D) जैसलमेर

17. जोजरी नदी का उदगम स्थल किस जिले से होता है?

(a) जालोर

(b) पाली

(c) अजमेर

(d) नागोर

18. राजस्थान में तीसरा मेगा फूड पार्क कहाँ बनाया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) अजमेर

19. न्यूयॉर्क में आयोजित SWIFF फेस्टिवल- 2023 में शॉर्ट फिल्म मनहूस को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर नामांकित किया गया है, इस फिल्म के फिल्मकार कौन हैं?

(a) जया पांडे

(b) अंजलि त्रिपाठी

(c) अरविंद चौधरी

(d) चरण सिंह पथिक

20. किस नदी के पाट को स्थानीय भाषा में ‘नाली’के नाम से जाना जाता है?

(a) घग्घर

(b) रूपारेल

(c) कांतली

(d) लूनी

RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3

21.  निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

1. लोक सभा में राजस्थान से कुल 25 सदस्य है।

2. राजस्थान में विधान परिषद के कुल सदस्यों की संख्या 200 है।

3. लोक सभा में राजस्थान से अनुसूचित जाति की 4 सीटे एवं अनुसूचित जनजाति की 3 सीटें आरक्षित है।

निम्न कूटों के आधार पर सही उत्तर का चुनाव कीजिए।

(A) 1 एवं 2 केवल

(B) 1 एवं 3 केवल

(C) 2 एवं 3 केवल

(D) 1 केवल

22. राज्य के राज्यपालों की केन्द्र द्वारा नियुक्ति के प्रावधान को लिया गया है?

(A) स्विटजरलैण्ड से

(B) आयरलेण्ड से

(C) कनाडा से

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका से

23. निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं?

(A) हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, मोहनलाल सुखाड़िया

(B) मोहनलाल सुखाड़िया, भैरोंसिंह शेखावत, शिवचरण माथुर

(C) भैरोंसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी

(D) शिवचरण माथुर, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी

24. निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?

(A) टाडगढ़-खो-बिलाली-रोजा भाखर

(B) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बिलाली

(C) बिलाली-खो-टाडगढ़-रोजा भाखर

(D) रोजा भाखर-बिलाली-टाडगढ़-खो

25. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा विमोचित पुस्तक ‘प्रणवीर प्रताप’ के लेखक कौन है?

(a) देवीलाल महिया

(b) डॉ.फतेह सिंह भाटी

(c) अनिल कुमार सांखला

(d) डॉ. शिवदान सिंह जोलावास

26. निम्न में से किस ग्रंथ से रणथंभौर के चौहान शासकों की जानकारी प्राप्त होती है?

(a) हम्मीर महाकाव्य

(b) राजरत्नाकार

(c) पृथ्वीराज विजय

(d) आसिल-उर-उमरा

27. प्रताप सिंह बारहठ को किस षड्यंत्र केस के तहत जेल भेजा गया?

(A) बनारस षड्यंत्र

(B) लाहौर षड्यंत्र

(C) अलीपुर षड्यंत्र

(D) मेरठ षड्यंत्र

28. निम्नलिखित में से कौनसे युग्म जिले में से एक भी नदी प्रवाहित नहीं होती है?

(A) बीकानेर -चुरू

(B) बीकानेर – हनुमानगढ़

(C) चुरू – नागौर

(D) जैसलमेर – बाड़मेर

29.  सुमेलित कीजिये:

संस्था                                                              स्थापना वर्ष

अ. राजस्थान सेवा संघ                                       1. 1921

ब. देश हितेषी सभा                                           2. 1927

स. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्        3. 1877

द. चैबर ऑफ प्रिन्सेज                                       4. 1919

कूट – अ ब स द

(A) 4 3 2 1

(B) 2 4 1 3

(C) 1 2 4 3

(D) 4 2 3 1

30. कोटा के किशोर सागर तालाब में जगमंदिर का निर्माण किस रानी ने करवाया था?

(A) मूसी महारानी

(B) सोमलेखा

(C) ब्रज कंवर

(D) रतन कँवर

31. जाम्भोजी के 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी क्या कहलाये?

(A) नाथपंथी

(B) रामस्नेही

(C) गुर्जर

(D) विश्नोई

SolutionClick Here

RPSC Telegram Group | Rajasthan

Leave a comment