[Test 8] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1: Madhya Pradesh | MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1 & Subject Paper 2. MPPSC Assistant Professor Test Series 2022-2023 MPPSC Madhya Pradesh Assistant Professor Online Practices Test series 2023 – The MPPSC Assistant Professor Recruitment Online Form will start on 15th February 2023 and will end on 31st October 2023.
MPPSC Assistant Professor Exam Date 2023 & Schedule
MPPSC Assistant Professor Subjects | MPPSC Assistant Professor Exam Date |
Botany, commerce, Economics, English, Hindi, Maths, Sanskrit, Granthpal, Sports | 28 January 2024 |
Chemistry, Geography, History, Home Science, Vidhi, Physics, Political Science, Sociology, Zoology | 26 May 2024 |
Bio Chemical, Organic Chemistry, Inorganic Chemistry, Dance, environment, Marathi, Defence Studies, Music, Music Vocal, Music Instrumental, Fine Arts, Philosophy, Psychology, Sanskrit, Sanskrit Grammar, Sanskrit Literature, Statistics, Urdu, Veda | 17 November 2024 |
MPPSC Assistant Professor Test series 2023
Read more: Madhya Pradesh | MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1 & Subject Paper 2
MPPSC Assistant Professor 2023 GK Paper 1 | Practice Test 8
1. मध्य प्रदेश जन संपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार किस राष्ट्रीय उद्यान में ‘इंटरनेशनल वाईल्ड लाईफ कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन किया?
(A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान
(D) रालामंडल अभयारण्य
2. हाल ही में खबरों में देखी गई किरीट पारिख कमेटी किससे संबंधित है?
a) सार्वजनिक वितरण प्रणाली
b) दीर्घकाल में खाद्य नीति तैयार करना
c) गैस मूल्य निर्धारण सुधार
d) कृषि ऋण प्रणाली
Read more: MPPSC Assistant Professor 2023 Test Series For GK Paper 1
3. देश की सीमाओं से परे ई-कॉमर्स (e-commerce) का कौन-सा आयाम व्यापार के लिए सक्षम है?
(A) अमीरी
B) अन्तरक्रियाशीलता
C) विश्वव्यापी पहुँच
D) सर्वविद्यमानता
4. मध्यप्रदेश में लौह अयस्क के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) लौह अयस्क उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान है ।
B) जबलपुर जिले के उत्तर-पूर्वी भाग में हेमेटाइट के जमाव हैं।
C) यहाँ के जमाव में अभ्रक और सिलिका की मात्रा अधिक है।
D) छत्तीसगढ़ राज्य के अलग होने के बाद लौह अयस्क के भण्डार घट गए
Read more: [Test 7] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
5. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में निम्नांकित में से कौन मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता करता है?
(A) मंत्री गृह विभाग
(B) मुख्यमंत्री द्वारा निर्दिष्ट मंत्री
C) मंत्री वित्त विभाग
D) मंत्री संसदीय कार्य विभाग
6. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं?
1. रंगास्वामी कप – पोलो
2. शीश महल ट्रॉफी – क्रिकेट
3. यादविंद्र कप – हॉकी
4. रोवर्स कप – फुटबॉल
A) 1, 2, 3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 2 और 3
7. निम्न मे से किस शहर मे तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक हाल ही में संपन हुई है?
[A] कोच्चि
[B] भुवनेश्वर
[C] देहरादून
[D] श्रीनगर
8. मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत घोषित होने के लिए न्यूनतम जनसंख्या कितनी है?
(A) 500
(B) 1000
(C) 2000
(D) 5000
9. हाल ही में किस संस्था ने ‘World Economic Situation and Prospects Report’ जारी की?
[A] UN
[B] G 20
[C] BRICS
[D] IMF
Read more:[Test 2] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
10. मध्यप्रदेश में पहली महिला राज्यपाल कौन थी?
(A) सरला ग्रेवाल
B) नंदिनी सतपथी
C) आनंदीबेन
D) द्रौपदी मुर्मू
11. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किस ज़िले की दो सिंचाई परियोजना- रुंझ मध्यम सिंचाई परियोजना और मझगांव मध्यम सिंचाई परियोजना को पुनर्रीक्षित स्वीकृति दी गई?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) पन्ना
(D) ग्वालियर
12. निम्नलिखित सिंचाई परियोजनाओं और उनके स्थानों के युग्मों में कौन-सा ग़लत है?
सिंचाई परियोजना – जिला
A) बारना – रायसेन
B) कोलार – सीहोर
C) सुक्ता – बैतूल
D) पुनासा – खण्डवा
13. भारत में कोयले के सकल उत्पादन के सन्दर्भ में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है?
(A) दूसरा
B) तीसरा
C) पाँचवाँ
D) चौथा
14. हाल ही में कहाँ पर ‘डिजिटल इंडिया संवाद’ आयोजित किया गया है?
[A] बेंगलुरू
[B] चेन्नई
[C] मुंबई
[D] चंडीगढ़
15. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग कब अस्तित्व में आया था?
(A) 15 जनवरी, 1994
(B) 1 फरवरी, 1994
(C) 15 मार्च, 1994
(D) 15 अप्रैल, 1994
Read more:[Test 3] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
16. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने किस समाजसेविका थर्ड जेंडर को मध्य प्रदेश निर्वाचन का राज्य स्तरीय आईकॉन नियुक्त किया है?
(A) संजना सिंह
(B) ऐश्वर्या ऋतुपर्णा
(C) मानबी बंदोपाध्याय
(D) श्रुति सितारा
17. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?
(A) डिन्डौरी
B) अलीराजपुर
C) निवाड़ी
D) मंडला
18. निम्न मे से किस राज्य में हाल ही में उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है?
[A] कर्नाटक
[B] छत्तीसगढ़
[C] मिजोरम
[D] तमिलनाडु
19. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा अनुसार ‘शासकीय भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद उपलब्ध भूमि पर आवासहीन, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिये आवास निर्माण के लिये किस नीति का अनुमोदन किया?
(A) गरीब कल्याण नीति-2023
(B) परिवहन नीति-2023
(C) आवास निर्माण नीति-2023
(D) सुराज नीति-2023
20. आनंद सिंह श्याम एवं धनइया बाई कलाकारों का संबंध निम्नलिखित में से किस कला से है?
(A) ढोकरा कला
B) गोण्ड चित्रकला
C) पिथौरा चित्रकला
D) बाघ प्रिंटिंग
21. निम्नलिखित जिलों में से मैंगनीज़ के बड़े भंडार किसमें है?
(A) बालाघाट
B) नीमच
C) सागर
D) दमोह
Read more: [Test 4] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
22. मध्य प्रदेश राज्य रुपंकर कला पुरस्कार 2023 भी प्रदान किये। निम्न में से कौन सा बेमेल है?
(A) देवकृष्ण जटाशंकर जोशी पुरस्कार जबलपुर के अमित कुमार सिन्हा को कलाकृति ‘द शाइनिंग मेकर’ के लिये,
(B) मुकुंद सखाराम भांड पुरस्कार भोपाल की सुश्री समीक्षा राठौर को ‘शीर्षक विहीन’ के लिये,
(C) सैयद हैदर रजा पुरस्कार भोपाल के पॉपिल मन्ना को ‘डेप्थ ऑफ फेयरनेशन’ के लिये,
(D) जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार भोपाल के मान सिंह व्याम को ‘‘सेमल की बहार’ के लिये,
23. बीना नदी निम्नलिखित नदियों में से किसकी सहायक नदी है?
(A) बेतवा
B) धसान
C) बेवस
D) बनास
24. हाल ही मे चक्रवात मोचा से प्रभावित ________ में भारत ने ऑपरेशन ‘करुणा बचाव अभियान चलाया है?
[A] बांग्लादेश
[B] म्याँमार
[C] श्रीलंका
[D] इंडोनेशिया
25. मध्यप्रदेश सरकार की “लाडली बहना योजना” के अन्तर्गत योग्य महिलाओं को कितनी राशि दी जाएगी?
(A) ₹ 1,000 प्रति माह
B) ₹2,000 प्रति माह
C) ₹500 प्रति माह
D) ₹2,500 प्रति माह
26. हाल ही में कहाँ ‘ASEAN शिखर सम्मलेन’ शुरू हुआ है?
[A] जापान
[B] मलेसिया
[C] इंडोनेशिया
[D] लाओस
27. मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने स्कूली बच्चों एवं जनमानस में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किस शहर में आठवें अंतर्राष्ट्रीय साइंस फेस्टिवल 2022 का आयोजन किया?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) पन्ना
(D) ग्वालियर
28. जनवरी, 2023 को मध्य प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति एवं टूरिज़्म बोर्ड गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रदेश के किस ज़िले में आयोजित किया?
(A) जबलपुर
(B) मंदसौर
(C) पन्ना
(D) ग्वालियर
29. भौगोलिक क्षेत्रफल के प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से किस जिले का वन क्षेत्र सर्वाधिक है?
(A) रतलाम
B) श्योपुर
C) उज्जैन
D) इन्दौर
30. हाल ही में निम्न मे से किस मंत्रालय ने लर्निंग मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम ‘सक्षम’ लांच किया है?
[A] रक्षा मंत्रालय
[B] वित्त मंत्रालय
[C] स्वास्थ मंत्रालय
[D] गृह मंत्रालय
Read more: [Test 5] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
31. अखरानी और मथवार पहाड़ियों के मध्य निम्नलिखित में से किस नदी ने गहरी कन्दरा बनाई है?
(A) चंबल
B) सोन
C) केन
D) नर्मदा
32. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला कपास और केले के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मंदसौर
B) शहडोल
C) सतना
D) बुरहानपुर
33. निम्नलिखित में से किस जनजाति को आदर के साथ “खुटिया पटेल” के रूप में संबोधित किया जाता है?
(A) सहरिया
B) बैगा
C) भूमिया
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) रविशंकर शुक्ला
B) द्वारका प्रसाद मिश्र
C) कैलाश नाथ काटजू
D) भगवंत राव मण्डलोई
35. अंतर्राष्ट्रीय ‘यूथ एक्सचेंज फॉर चेंज’ प्रोजेक्ट इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश की कोनसी युवतियों का चयन हुआ है?
(A) सोनाली विश्वकर्मा
(B) वर्षा जाटव
(C) खुशबू कनौजिया
(D) Both A & B
36. निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के पक्षपात का स्रोत नहीं है?
(A) डेटा
B) एल्गोरिदम
C) लोग
D) क्षमता
37. भारतीय सेना ने मध्यप्रदेश के किस स्थान पर क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना की थी?
(A) महू
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) छिंदवाड़ा
38. मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन – 2023 किस स्थान पर आयोजित किया गया था?
(A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) उज्जैन
D) इन्दौर
39. निम्नलिखित में से किस स्तूप के तोरण द्वार पर अशोक एवं उसकी दो रानियों के साथ बोधिवृक्ष तीर्थयात्रा का अंकन मिलता है?
(A) भरहूत
B) सांची
C) सोनारी
D) सतधारा
40. प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भागीरथ सिलावट, सादत खान एवं वंश गोपाल का संबंध निम्नलिखित में से किस स्थान से है?
(A) भोपाल
B) इन्दौर
C) सागर
D) होशंगाबाद
Read more: [Test 6] MPPSC Assistant Professor Test series 2023 For GK Paper 1
41. निम्नलिखित में से किस अरब लेखक ने कलचुरी शासक गांगेयदेव एवं उसकी राजधानी त्रिपुरी का विवरण दिया था?
(A) अल-बहरी
B) अल-मसूदी
C) अलबरूनी
D) इब्न बतूता
42. निर्मल वर्मा पुरस्कार, मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) समाज सेवा आदिवासी क्षेत्र में
B) नृत्य
C) संगीत
D) भारतीय प्रवासी द्वारा हिन्दी का प्रचार
43. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान आधिकारिक तौर पर “भूरसिंह द बारासिंधा” नामक एक शुभंकर पेश करने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है?
(A) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
B) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
44. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रसिद्ध ढोकरा कला के लिए सही नहीं है?
(A) यह कला बैतूल की भारेबा आदिवासी समुदाय से संबंधित है।
B) यह एक अलौह धातु ढलाई कला है।
C) यह विवाह समारोह से जुड़ी एक सजावटी कपड़ा कला है।
D) सभी कथन सही हैं।
45. पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र के मुख्य संपादक थे?
(A) सूर्योदय
B) प्रभा
C) लोकमत
D) संध्या
46. धर्म राजेश्वर स्मारक निम्नलिखित में से किस प्राचीन नगर से संबंधित है?
(A) दशपुर
B) बेसनगर
C) माहिष्मती
D) अवन्ति
47. आई.आई.एफ. एम. (भारतीय वन प्रबंधन संस्थान) कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
B) जबलपुर
C) देहरादून
D) दार्जिलिंग
48. मध्यप्रदेश की मिट्टी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. बघेलखंड में लाल व पीली मिट्टी पाई जाती है।
2. लाल एवं पीली मिट्टी में उर्वरता अधिक होती है।
3. मालवा पठार में गहरी काली मिट्टी पाई जाती है।
4. मध्यप्रदेश के उत्तरी-पश्चिमी भाग में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 1, 3 और 4
49. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मध्यप्रदेश की जलवायु के संबंध में सही नहीं है?
(A) शीत ऋतु में उत्तरी भागों में तापमान दक्षिणी भागों की तुलना में कम हो जाता है।
B) राज्य का दक्षिण-पूर्वी भाग अपेक्षाकृत अधिक वर्षा प्राप्त करता है।
C) ग्रीष्म ऋतु में मुरैना व दतिया जिलों में तापमान कम रहता है।
D) सामान्यतः, शीत ऋतु शुष्क होती है।
50. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला वर्षा ऋतु में अधिक वर्षा प्राप्त करता है?
(A) नरसिंहपुर
B) मंदसौर
C) मंडला
D) छतरपुर
Read more: General Studies of Madhya Pradesh MCQs | Madhya Pradesh GK Objective Question Bank for MPPSC Exams