36. निम्नांकित में से किस राज्य ने राष्ट्रीय खेल-2023 का आयोजन किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
Answer: (b)
37. निम्नांकित में से किस देश को 1 जनवरी, 2024 से ‘ब्रिक्स’ (BRICS) का पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए शामिल नहीं किया गया है?
(a) अर्जेन्टिना
(b) मिस्र
(c) ईरान
(d) जापान
Answer: (d)
38. लखुड्यार के शैल चित्र उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित हैं?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) अल्मोड़ा
(d) चंपावत
Answer: (c)
39. रानी गुलेरिया ने निम्नांकित में से किस परमार शासक को राज्यभार सौंपा था?
(a) ललित शाह
(b) नरेन्द्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) कीर्ति शाह
Answer: (d)
40. काठगोदाम के निकट स्थित रानीबाग किस रानी के नाम पर स्थापित हुआ था?
(a) कर्णावती
(b) जियारानी
(c) खनेती
(d) गुलेरिया
Answer: (b)
41. अजाद पंचायत का सम्बन्ध उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जन आंदोलन से है?
(a) रवांई आंदोलन
(b) कुली बेगार आंदोलन
(c) डोला पालकी आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (d) तिलाड़ी गोलीकाण्ड के संबंध में
42. टिहरी राज्य के किस राजा ने राज्य के मुख्य न्यायालय का नाम बदलकर ‘हुज़ूर दफ़्तर’ कर दिया?
(a) प्रताप शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) नरेन्द्र शाह
(d) सुदर्शन शाह
Answer – (*)
43. निम्नलिखित में से कौन कुमाऊँ का बिना – ताजपोशित राजा कहलाता था?
(a) जी.डब्ल्यू. ट्रैल
(b) जॉर्ज लुशिंगटन
(c) हेनरी रामजे
(d) एडवर्ड गोवान
Answer: (c)
44. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1924 में अल्मोड़ा में विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की नींव रखी थी ? (a) नैन सिंह
(b) बोशी सेन
(c) नीलाम्बर जोशी
(d) डॉक्टर खजान चंद
Answer: (b)
45. कुमाऊँ परिषद का तृतीय वार्षिक अधिवेशन निम्नलिखित में से किस स्थल पर आयोजित हुआ था?
(a) कोटद्वार
(b) काशीपुर
(c) हल्द्वानी
(d) बागेश्वर
Answer: (a)
46. निम्नांकित में कौन सा उत्तराखण्ड निवासी आज़ाद हिन्द फौज़ (आई. एन. ए.) से सम्बन्धित था?
(a) बलभद्र सिंह नेगी
(b) दरबान सिंह
(c) गबर सिंह नेगी
(d) चंद्र सिंह नेगी
Answer: (d) आजाद हिन्द फौज के कैप्टन चन्द्र सिंह नेगी थे
47. वर्ष 1936 में गढ़वाल सेवा संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) इलाहाबाद
(b) दिल्ली
(c) देहरादून
(d) लखनऊ
Answer: (b)
48. लोसर पर्व का सम्बन्ध उत्तराखण्ड की किस जनजाति से है?
(a) जाड – भोटिया
(b) थारू
(c) जौनसारी
(d) बोक्सा
Answer: (a)
49. दशोली ग्राम स्वराज्य संघ की स्थापना किसने की?
(a) गौरा देवी
(b) चंडीप्रसाद भट्ट
(c) सुन्दर लाल बहुगुणा
(d) अनिल प्रकाश जोशी
Answer: (b)
50. निम्नलिखित में से कौन ‘चारण’ उपनाम से प्रसिद्ध थे?
(a) हरिकृष्ण रतुड़ी
(b) चंडीप्रसाद भट्ट
(c) शिवप्रसाद डबराल
(d) गंगादत्त उप्रेती
Answer: (c)
51. निम्नलिखित में से किसे बाल्यकाल में “गोसाईं दत्त” नाम से जाना जाता था?
(a) लोकरत्न पंत
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) गोविन्द बल्लभ पंत
(d) गंगादत्त उप्रेती
Answer: (b)
52. निम्नलिखित में से कौन सा एकं सुषिर वाद्य है?
(a) हुड़का
(b) नागफनी
(c) ढोल
(d) दोतारा
Answer: (b)
53. बद्रीनाथ के रावल पुजारी परंपरानुसार किस राज्य के मूल निवासी होते हैं?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) तेलंगाना
(d) केरल
Answer: (d)
54. निम्नांकित में से कौन सा मन्दिर गढ़वाल में स्थित है?
(a) धौलीनाग
(b) बेड़ीनाग
(c) नागनाथ पोखरी
(d) कालीनाग
Answer: (c)
55. उत्तराखण्ड के निम्न जनपदों के समूह में से कौन सा अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है ?
(a) चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर
(b) पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी
(c) चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग
(d) चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर
Answer: (b)
56. सोना नदी वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस जनपद में अवस्थित है?
(a) नैनीताल
(b) हरिद्वार
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) देहरादून
Answer: (c)
57. निम्नलिखित में से “द चिपको मूवमेण्ट: ए पीपुल्स हिस्ट्री” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) शेखर पाठक
(b) रामचन्द्र गुहा
(c) चंडीप्रसाद भट्ट
(d) सुन्दर लाल बहुगुणा
Answer: (a)
58. 2020-21 में उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जनपद में सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है?
(a) हरिद्वार
(b) नैनीताल
(c) देहरादून
(d) उधमसिंह नगर
Answer: (d)
59. निम्नलिखित को सही सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
हिमानी – नदी
(A) सतोपंथ – (i) भागीरथी
(B) गंगोत्री – (ii) अलकनंदा
(C) मिलम – (iii) पूर्वी रामगंगा
(D) नामिक – (iv) गोरीगंगा
A B C D
(a) iv, ii, i, iii
(b) iii, ii, iv, i
(c) ii, i, iv, iii
(d) i, ii, iii, iv
Answer: (c)
60. किस जनजाति को “शौका” के नाम से भी जाना जाता है?
(a) थारू
(b) बोक्सा
(c) भोटिया
(d) मुण्डा
Answer: (c)
61. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र की दृष्टि से सबसे बड़ा है?
(a) कॉर्बेट
(b) फूलों की घाटी
(c) गंगोत्री
(d) राजाजी
Answer: (c)
62. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
नदी – जल-विद्युत परियोजना
(a) आसन – कुलहाल
(b) भिलंगना – मनेरी-भाली
(c) अलकनन्दा – विष्णुप्रयाग
(d) भागीरथी – कोटेश्वर
Answer: (a)
63. भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2021 के अनुसार, उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद में सर्वाधिक वन क्षेत्र (%) है?
(a) नैनीताल
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) चम्पावत
Answer: (a)
64. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) कुशकल्याण बुग्याल – टिहरी गढ़वाल
(b) दयारा बुग्याल – रुद्रप्रयाग
(c) बेदनी बुग्याल – चमोली
(d) खलिया बुग्याल – पिथौरागढ़
Answer: (a) कुशकल्याण बुग्याल – उत्तरकाशी
65. टिहरी दरबार ने वर्ष 1928-29 में वन सलाहकार के रूप में डॉ. एफ. हेस्क की सेवाएँ लीं। वे किस देश के निवासी थे?
(a) इटली
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
Answer: (b)
66. गार्डनर के द्वारा कुमाऊँ तथा गढ़वाल में प्रथम राजस्व बंदोबस्त किस वर्ष लागू किया गया?
(a) 1799
(b) 1815
(c) 1856
(d) 1902
Answer: (b)
67. अविभाजित गढ़वाल राज्य का अंतिम नरेश कौन था?
(a) सुदर्शन शाह
(b) महिपत शाह
(c) फतेह शाह
(d) प्रद्युम्न शाह
Answer: (d)
68. गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र से प्रथम निर्वाचित सांसद कौन थे?
(a) भक्त दर्शन
(b) कमलेन्दुमति शाह
(c) डी. डी. पन्त
(d) मुकुन्दी लाल
Answer: (b)
69. उत्तराखण्ड पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?
(a) 33 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 55 प्रतिशत
Answer: (c)
70. उत्तराखण्ड के किस जनपद में गन्ने का उत्पादन सर्वाधिक होता है?
(a) नैनीताल
(b) उधमसिंह नगर
(c) देहरादून
(d) बागेश्वर
Answer: (b)
71. उत्तराखण्ड बजट 2023-24 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य है:
(a) जी. एस. डी. पी. का 2.7 प्रतिशत
(b) जी. एस. डी. पी. का 2.0 प्रतिशत
(c) जी. एस. डी. पी. का 1.8 प्रतिशत
(d) जी. एस. डी. पी. का 1.5 प्रतिशत
Answer: (a)
2023-24 के लिए राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 2.7% (9,047 करोड़ रुपए) पर लक्षित है।
72. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है?
(a) कोटली – भेल जल-विद्युत परियोजना
(b) विष्णुप्रयाग जल-विद्युत परियोजना
(c) मनेरी – भाली जल-विद्युत परियोजना
(d) टिहरी जल-विद्युत परियोजना
Answer: (d)
73. उत्तराखण्ड में चल रही ‘चार धाम’ परियोजना निम्नलिखित कार्यों में से किससे सम्बन्धित है?
(a) सड़क निर्माण
(b) मंदिरों का रख-रखाव
(c) प्रदूषण नियंत्रण
(d) शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई
Answer: (a)
74. उत्तराखण्ड प्रदेश में किस फसल की पैदावार नहीं होती है?
(a) सेब
(b) लीची
(c) नारियल
(d) माल्टा
Answer: (c)
75. उत्तराखण्ड की वन नीति का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है :
(a) पर्यावरणीय स्थिरता एवं पारिस्थितिकीय संतुलन स्थापित करना
(b) ग्रामीण विकास
(c) ग्रामीण रोज़गार कार्यक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (a)
76. उत्तराखण्ड में सिंचित कृषि भूमि को कहा जाता है:
(a) तलॉव
(b) जलॉव
(c) उपरॉव
(d) खेल
Answer: (a)
77. उत्तराखण्ड के ‘चार धाम’ (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्री तथा केदार) जनपदों के किस समूह में स्थित हैं?
(a) उत्तराकाशी – चमोली – टिहरी
(b) उत्तराकाशी – टिहरी – पौड़ी
(c) उत्तराकाशी – रुद्रप्रयाग – टिहरी
(d) उत्तराकाशी – रुद्रप्रयाग – चमोली
Answer – (*) गंगोत्री – उत्तराकाशी, यमुनोत्री – उत्तराकाशी, बद्रीनाथ – चमोली, तथा केदारनाथ – रुद्रप्रयाग
78. विटामिन ई का रासायनिक नाम क्या है?
(a) राइबोफ्लेविन
(b) कैल्सिफेरॉल
(c) नियासीन
(d) टोकोफेरॉल
Answer: (d) विटामिन-E का रासायनिक नाम टोकोफेरॉल है और यौगिक का रासायनिक सूत्र C29H50O2 है।
79. खाद्य श्रृंखला में शाकाहारी हैं :
(a) प्राथमिक उपभोक्ता
(c) द्वितीयक उपभोक्ता
(b) उत्पादक
(d) अपघटक
Answer: (a)
80. मलेरिया की प्रसिद्ध दवा कुनैन को ________ से प्राप्त किया जाता है ।
(a) सिन्कोना के फल
(b) सिन्कोना की छाल
(c) सिन्कोना की जड़ों
(d) सिन्कोना की पत्तियों
Answer: (b)
81. निम्नलिखित में से कौन सा रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित नहीं करता?
(a) इलेक्ट्रॉन्स
(b) गामा किरणें
(c) प्रोटॉन्स
(d) हीलियम केन्द्रक
Answer: (c)
82. निम्न में से किस औषधि का उपयोग अपच के उपचार के लिये होता है?
(a) एंटीबायोटिक
(b) ऐनालजेसिक
(c) एंटासिड
(d) एंटीसेप्टिक
Answer: (c)
83. एक छड़ की तापीय चालकता ________ पर निर्भर करती है ।
(a) लम्बाई
(b) द्रव्यमान
(c) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल
(d) छड़ की सामग्री
Answer: (d)
4. ओ एम आर से अभिप्राय है –
(a) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(b) ऑपरेटिंग मार्क रीडर
(c) ऑपरेटिंग मैन्यू रीडर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (d)
85. किसी प्रोग्राम में बग ढूँढ़ने की प्रक्रिया कहलाती है –
(a) डिज़ाइनिंग
(b) कोडिंग
(c) डिबगिंग
(d) बगिंग
Answer: (c)