UKPSC RO/ARO Pre Exam Paper – 17 Dec 2023 (Answer Key) | Uttarakhand Exams

UKPSC RO/ARO Pre Exam Paper – 17 Dec 2023 (Answer Key) | Uttarakhand Exams.

उत्तरखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा उत्तराखण्ड समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के प्रारम्भिक भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 को किया गया। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन एवं सामान्य बुद्धि परिक्षण (General Studies and General Aptitude Test) की उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission organized the Uttarakhand RO/ARO (Review Officer / Assistant Review Officer) Exam Paper held on 17 December 2023. The Exam (Review Officer / Assistant Review Officer) 2023 Question Paper (General Studies and General Aptitude) with Answer Key check here.

Read more: General Studies of Uttarakhand MCQs | Uttarakhand GK Objective Question Bank for UKPSC Exams

UKPSC RO/ARO Pre Exam Paper – 17 Dec 2023 (Answer Key)

1. भारतीय संविधान की प्रस्तावना निम्नलिखित में से किस दस्तावेज़ / कानून पर आधारित है?

(a) नेहरू रिपोर्ट

(b) उद्देश्य संकल्प

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

Answer: (b)

2 “द इंडियन कांस्टिट्यूशन: कार्नरस्टोन ऑफ ए नेशन” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) ग्रेनविल ऑस्टिन

(b) प्रभु चावला

(c) सूसान रूडोल्फ

(d) एम.पी. सिंह

Answer: (a)

3. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संविधान संशोधन की प्रक्रिया की विवेचना करता है?

(a) अनुच्छेद 280

(b) अनुच्छेद 352

(c) अनुच्छेद 360

(d) अनुच्छेद 368

Answer: (d)

4. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद पंचायतों की वित्तीय स्थिति के पुर्नावलोकन हेतु वित्त आयोग के गठन का प्रावधान करता है?

(a) अनुच्छेद 243 क

(b) अनुच्छेद 243 ख

(c) अनुच्छेद 243 घ

(d) अनुच्छेद 243 झ

Answer: (d)

5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निजता के अधिकार की परिकल्पना की गई है?

(a) अनुच्छेद 14

(b) अनुच्छेद 19

(c) अनुच्छेद 21

(d) अनुच्छेद 32

Answer: (d)

6. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार था?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) बी. आर. अम्बेडकर

(c) बी.एन. राव

(d) जे. एल. नेहरू

Answer: (c)

7. भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची केन्द्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों के वितरण का विवेचन करती है? (a) 5वीं अनुसूची

(b) 6ठीं अनुसूची

(c) 7वीं अनुसूची

(d) 8वीं अनुसूची

Answer: (c)

8. भारत द्वारा आयोजित G-20 सम्मेलन, 2023 में निम्न में से किस देश / देशों के समूह को सदस्य बनाया गया?

(a) नेपाल

(b) पाकिस्तान

(c) बांग्लादेश

(d) अफ्रीकन यूनियन

Answer: (d)

9. बहुआयामी निर्धनता सूचकांक (एम.पी.आई.) में निम्नलिखित कौन सा एक सम्मिलित नहीं है?

(a) स्वास्थ्य

(b) शिक्षा

(c) जीवन स्तर

(d) प्रति व्यक्ति आय

Answer: (d)

10. भारत सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ के अन्तर्गत निम्न में से कौन सा कार्यक्रम चलाया जा रहा है?

(a) नमामि गंगे

(b) स्वच्छता पखवाड़ा

(c) हर घर जल

(d) जल शुद्धिकरण प्लाण्ट

Answer: (c)

11. सतत् विकास लक्ष्य 2030 में निम्नलिखित में से कौन सा एक लक्ष्य – 4 के रूप में चिह्नित है?

(a) शिक्षा

(b) स्वास्थ्य

(c) भूख, गरीबी एवं पोषण

(d) पर्यावरण

Answer: (a)

12. ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ सम्बन्धित है:

(a) ग्रामीण बैंक

(b) लघु व्यवसाय इकाइयाँ

(c) मध्यम उद्योग

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: (b)

13. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है?

(a) छत्तीसगढ़

(b) त्रिपुरा

(c) मिज़ोरम

(d) मणिपुर

Answer: (d)

14. बोकारो स्टील संयंत्र का विकास निम्न में से किसके सहयोग से किया गया था?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A.)

(b) जर्मनी

(c) रूस

(d) इंग्लैण्ड

Answer: (c)

15. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?   

रेलवे खण्ड    –  मुख्यालय

(a) उत्तर-पूर्वी रेल  – गोरखपुर

(b) पूर्वी रेल   – कोलकाता

(c) दक्षिण-पूर्वी मध्य रेल  – बिलासपुर

(d) दक्षिण-पूर्वी रेल  – भुवनेश्वर

Answer: (c)

16. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दशक था?

(a) 1951-61

(b) 1961-71

(c) 1971-81

(d) 1981-91

Answer: (c)

17. ‘आहोम’ जनजाति भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) असम

(d) झारखण्ड

Answer: (c)

18. निम्नलिखित नदियों को पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए:

(a) सोन

(b) चम्बल

(c) केन

(d) बेतवा

Answer: (b)

19. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

खनिज  –  क्षेत्र

(a) सोना – कोलार

(b) कोयला – झरिया

(c) लौह अयस्क – गुण्टूर

(d) हीरा – पन्ना

Answer: (c)

20. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?

(a) गोवा

(b) तमिलनाडु

(c) महाराष्ट्र

(d) मिजोरम

Answer: (c) 

21. निम्न में से किस राज्य में 2011 की जनगणना के अनुसार अधिकतम जनसंख्या वृद्धि दर थी?

(a) मिजोरम

(b) मेघालय

(c) त्रिपुरा

(d) नागालैण्ड

Answer: (b)  

2011 की जनगणना के अनुसार, मेघालय ने 2001-11 के दौरान उच्चतम दशकीय विकास दर यानी 27.80 प्रतिशत दर्ज की है।

22. ‘न्हावा शेवा बन्दरगाह’ निम्न में से किस शहर में स्थित है?

(a) चेन्नई

(b) नई दिल्ली

(c) मुम्बई

(d) कोचीन

Answer: (c)  

जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह या न्हावा शेवा अरब सागर तट पर मुंबई के दक्षिण में स्थित एक प्रमुख बंदरगाह है।

23. वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज विश्व कप किसने जीता?

(a) आर. प्रगनानन्द

(b) मेग्नस कार्लसन

(c) विश्वनाथन आनंद

(d) हिकारू नाकामूरा

Answer: (b)  

24. भारत ने वर्ष 2023 एशियाई खेलों के दौरान ________ स्वर्ण पदक जीते ।

(a) 26

(b) 27

(c) 28

(d) 29

Answer: (b)  

भारत ने हांगझोऊ 2023 में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य समेत कुल 107 पदक जीते।

25. अक्टूबर 2023 में उत्तराखण्ड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन थे?

(a) राधा रातूड़ी

(b) वी. शनमुगम

(c) एस. एस. संधू

(d) सुभाष कुमार

Answer: (b)  

26. वर्ष 2023 में महिला फुटबॉल विश्व कप किस देश द्वारा जीता गया?

(a) इंग्लैंड

(b) यू. एस. ए.

(c) पुर्तगाल

(d) स्पेन

Answer: (d)

27. वर्ष 2023 में किस भारतीय ग्राम को यू. एन. डब्ल्यू. टी. ओ. (UNWTO) द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’ का पुरस्कार प्रदान किया गया है ?

(a) गोट विलेज

(b) पीपली

(c) ज्योतिसर

(d) धोरडो

Answer: (d)  

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने घोषणा की है कि गुजरात के धोर्डो गांव को संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन द्वारा ‘Best Tourism Village’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

28. 31 अक्टूबर, 2023 को भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निम्नलिखित में से किसके स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया?

(a) लद्दाख

(b) त्रिपुरा

(c) मणिपुर

(d) पुडुचेरी

Answer: (a)  

29. वह स्थान जहाँ विक्रम लैंडर ने चंद्रमा को छुआ था उसे ________ का नाम दिया गया है?

(a) तिरंगा पॉइंट

(b) शिव शक्ति

(c) आदित्य

(d) अनंत

Answer: (b)  

30. वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु किस पोर्टल का प्रयोग किया जा रहा है?

(a) आई. एफ. एम. एस.

(b) ई. कोष

(c) समर्थ

(d) अभ्युदय

 Answer: (c)  

31. ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ संविधान के किस संशोधन द्वारा पारित हुआ है?

(a) 126वें

(b) 128वें

(c) 130वें

(d) 132वें

Answer: (b)  

32. निम्न में से किस राज्य ने वर्ष 2023 में जाति आधारित जनगणना आयोजित एवं प्रकाशित करवाई?

(a) छत्तीसगढ़

(b) तमिलनाडु

(c) असम

(d) बिहार

Answer: (d)  

33. एशियन गेम्स 2023 आयोजित हुए थे?

(a) इंचिओन में

(b) गुआंगझाऊ में

(c) जकार्ता में

(d) हांगझाऊ में

 Answer: (d)  

34. वर्ष 2023 के लिए ‘दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ किसे प्रदान किया गया है?

(a) रजनीकांत

(b) रेखा

(c) वहीदा रहमान

(d) हेमा मालिनी

Answer: (c)

35. वर्ष 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार ________ को प्रदान किया गया है?

(a) क्लाउडिया गोल्डिन

(b) बाराक ओबामा

(c) नर्गेस मोहम्मदी

(d) पियरे एगोस्टिनी

Answer: (c)  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top