UPSSSC PET Answer Key 2023, Question Paper PDF | 29 October 2023 1st Shift

51. राजस्थान पहला राज्य था जहाँ वर्ष 1959 में पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई थी । इसे सबसे पहले राजस्थान के किस जिले में लागू किया गया था?

(A) कोटा

(B) जोधपुर

(C) नागौर

(D) सिरोही

Answer: (C)

52. बैंकों के राष्ट्रीयकरण के प्रथम चरण के दौरान किस बैंक का राष्ट्रीयकरण नहीं किया गया था?

(A) देना बैंक

(B) केनरा बैंक

(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

(D) विजया बैंक

Answer: (D)

53. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता राज्यसभा विधान परिषद् से अलग करती है?

(A) सदस्यों का नामांकन

(B) अप्रत्यक्ष चुनाव

(C) सदस्यता का कार्यकाल

(D) महाभियोग की शक्ति

Answer: (D)

54. निम्नलिखित में से कौन सा पेड़ मलेरिया के इलाज के लिए दवा प्रदान करता है?

(A) बाँस का पेड़

(B) सिनकोना का पेड़

(C) नीलगिरि का पेड़

(D) जिन्कगो का पेड़

Answer: (B)

55. तारों के चमकने का कारण क्या है?

(A) धूल के कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन

(B) बादलों द्वारा प्रकाश का आंतरिक परावर्तन

(C) तारों के प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन

(D) पानी की बूँदों द्वारा प्रकाश का परिक्षेपण

Answer: (C)

56. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से अपनाए गए हैं?

(A) यूक्रेन

(B) आयरलैंड

(C) कनाडा

(D) यू. एस. ए.

Answer: (B)

57. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने लोकसभा और विधान सभाओं दोनों में एंग्लो-इंडियन के नामांकन को समाप्त कर दिया है?

(A) 101वाँ संशोधन अधिनियम, 2019

(B) 100वाँ संशोधन अधिनियम, 2019

(C) 104वाँ संशोधन अधिनियम, 2019

(D) 107वाँ संशोधन अधिनियम, 2019

Answer: (C)

58. पूरी दुनिया में सबसे तेजी से घटने वाला संसाधन निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A) सूरज की रोशनी

(B) वन

(C) वायु

(D) पानी

Answer: (B)

59. चार वर्ष पहले, देव और दिनेश की औसत आयु 20 वर्ष थी। यदि आज देव, दिनेश और चिंतन की औसत आयु 25 वर्ष है, तो 7 वर्ष बाद चिंतन की आयु क्या होगी ?

(A) 34 वर्ष

(B) 32 वर्ष

(C) 36 वर्ष

(D) 38 वर्ष

Answer: (A)

60. निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा?

(A) 1800

(B) 963

(C) 2400

(D) 2700

Answer: (C)

61. निम्नलिखित में से कौन सा 11 के वर्ग को विषम संख्याओं के योग के रूप में व्यक्त नहीं करता है?

(A) 1+3+5+7+13+17+23+25+27

(B) 1+3+5+7+9+11+13+15+17+19+21

(C) 1+5+7+9+11+13+15+17+21+23

(D) 3+7+9+11+13+15+17+19+27

Answer: (C)

62. ________ एल्युमिनियम की मोटी ऑक्साइड परत बनाने की एक प्रक्रिया है ।

(A) एनोडाइजिंग

(B) गैल्वेनीकरण

(C) कैथोडाइज़िंग

(D) कास्टिंग

Answer: (A)

63. उस प्रक्रिया का नाम बताइए जिसमें टैडपोल वयस्क मेंढकों में विकसित होते हैं।

(A) कायांतरण (मेटामॉर्फोसिस)

(B) निषेचन (फर्टिलाइजेशन)

(C) अंत:स्थापन ( एम्बेडिंग)

(D) मुकुलन (बडिंग)

Answer: (A)

64. सरल कीजिए: {9-2 × 35 × (5-2)3}/{(3-3)4 × 54}

(A) 3-3/510

(B) 313/510

(C) 313/5-10

(D) 3-13/515

Answer: (B)

65. दर्शन ने प्रारंभिक परीक्षा में 1200 के अधिकतम अंक के साथ 85% और मुख्य परीक्षा में 800 के अधिकतम अंक के साथ 70% अंक प्राप्त किए। यदि परिणाम दोनों परीक्षाओं के संयुक्त प्रतिशत (%) पर आधारित है, तो संयुक्त प्रतिशत (%) है:

(A) 79%

(B) 73%

(C) 63%

(D) 69%

Answer: (A)

66. ‘अशर्फियाँ लुटें और कोयले पर मोहर’ लोकोक्ति का अर्थ क्या होगा?

(A) बड़े-बड़े खर्चों पर ध्यान न देना, छोटे खर्चों में कंजूसी दिखाना ।

(B) सराहना के बिना योग्यता का व्यर्थ हो जाना ।

(C) स्वाभाविक दोषों का किसी अन्य कारण से और अधिक बढ़ जाना ।

(D) एक वस्तु में होने वाला लाभ दूसरी वस्तु हुई हानि में नष्ट हो जाना ।

67. निम्न में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?

(A) भारत के इतिहास में पंद्रह अगस्त का बहुत महत्त्व है ।

(B) रात उसका प्राण-पखेरू उड़ गया ।

(C) आज भी लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया जाता है ।

(D) क्या आप मेरे साथ चलेंगे

68. ‘द्विवेदी युग’ के प्रवर्तक निम्न में से कौन हैं?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी

(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(D) आचार्य महावीर प्रसाद

69. ‘कंदर्प’, ‘पंचशर’ और ‘पुष्पधन्वा’ यह निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?

(A) कामदेव

(B) गौरीसुत

(C) वंशीधर

(D) यक्षराज

70. निम्न में से संधि का कौन सा युग्म गलत है?

(A) अनूदित = अनु + उदित

(B) अवनींद्र = अवनी + इंद्र

(C) श्रद्धानंद = श्रद्ध + आनंद

(D) भूद्धार = भू + उद्धार

71. Identify a correct spelling from the following:

(A) Coonoisur

(B) Concoissur

(C) Conoissur

(D) Connoisseur

Answer: (D)

72. Which of the following is not an antonym of ‘Rabid’?

(A) Moderate

(B) Conservative

(C) Traditional

(D) Fanatic

Answer: (A)

73. Give meaning of the following idiom: ‘A man of straw’

(A) influential

(B) a puppet

(C) having no integrity

(D) struggling in vain

Answer: (C)

Read the following paragraph and answer the following questions (Q. 74 and 75)

The self-portrait is nothing new. Painters and photographers have always used themselves as subjects. Today, however, almost everyone walks around with a camera in his or her pocket. This is because most cell phones have cameras on them. The fact that most people have cell phone cameras with them all the time has led to the rise of the selfie. A selfie is a self-portrait usually taken with a cell phone. Since the pictures are usually taken on a cell phone, many people tend to share these photographs with friends and even strangers on different social networking websites. Some of the popular social networking platforms people use to share selfies include Instagram, Snapchat and Facebook. People usually take selfies when they are engaged in normal day- to-day activities. They take selfies of their commutes to work or school. People take selfies of themselves eating. Other people take selfies to show what they are wearing or whom they are hanging out with.

74. Is self-portrait a new thing?

(A) Yes. It is a recent phenomenon.

(B) No. It has existed since long.

(C) Not specified.

(D) Can’t say.

Answer: (B)

75. Which social networking platform is not mentioned in the passage?

(A) Instagram

(B) Snapchat

(C) Twitter

(D) Facebook

Answer: (C)

76. बरखा और चंद्रेश भाई-बहन हैं। मनीष के दो बच्चे हैं और वह सुरेश का बेटा है, जो हंसा का ससुर है । हंसा का एक ही बेटा है। चंद्रेश, सुरेश का दामाद नहीं है। बरखा, सुरेश से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) बेटी

(B) पत्नी

(C) पोती

(D) पुत्रवधू

Answer: (C)

77. निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन और उसके बाद चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे आमतौर पर ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा सामान्य ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। कथन: कुछ रेलगाड़ियाँ सड़कें हैं। कोई सड़क जंगल नहीं है। सभी फूल जंगल हैं। निष्कर्ष: I. कुछ रेलगाड़ियाँ फूल हैं । II. कुछ रेलगाड़ियाँ जंगल हैं । III. कुछ फूल रेलगाड़ियाँ हैं । IV. कोई सड़क फूल नहीं है।

(A) केवल II अनुसरण करता है ।

(B) केवल I अनुसरण करता है ।

(C) केवल III अनुसरण करता है ।

(D) केवल IV अनुसरण करता है ।

Answer: (D)

78. दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या ज्ञात कीजिए:

(A) 4025

(B) 7211

(C) 5061

(D) 6023

Answer: (C)

79. अप्रैल, 2001 की किन तारीखों को बुधवार था?

(A) 4th, 11th, 18th, 25th

(B) 1st, 8th, 15th, 22nd, 29th

(C) 2nd, 9th, 16th, 23rd, 30th

(D) 3rd, 10th, 17th, 24th

Answer: (A)

80. इस प्रश्न में, दो कथन A और B दिए गए हैं कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारण या सामान्य कारण के प्रभाव हो सकते हैं इनमें से एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है । दोनों कथनों को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर विकल्प इन दोनों कथनों के बीच के संबंध को सही ढंग से दर्शाता है।

A: बेहतर रेलवे नेटवर्क, जैसे नई रेलवे लाइनें बनाने के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि हुई है।

B: हवाई यात्रा चुनने वाले यात्रियों की संख्या में काफ़ी गिरावट आई है। (A) यदि कथन B कारण है और कथन A इसका प्रभाव है । (B) यदि कथन A कारण है और कथन B इसका प्रभाव है।

(C) यदि दोनों कथन A और B स्वतंत्र कारण हैं।

(D) यदि दोनों कथन A और B किसी सामान्य कारण के प्रभाव हैं।

Answer: (D)

81. भारतीय सेना के लिए पहले स्थायी आधार नामांकन केंद्र (पीएईसी) का उद्घाटन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में किया गया है ?

(A) चंडीगढ़

(B) मुंबई

(C) लद्दाख

(D) नई दिल्ली

Answer: (D)

82. “SANGRAH – राष्ट्रों के लिए सुरक्षित भोजन : वैश्विक खाद्य नियामक प्राधिकरण हैंडबुक” दुनियाभर के 76 देशों के खाद्य नियामक प्राधिकरणों का एक व्यापक डेटाबेस है। SaNGRAH न केवल हिंदी और अंग्रेजी में बल्कि छह भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। यह निम्नलिखित में से किस भाषा में उपलब्ध नहीं है ?

(A) गुजराती

(B) कन्नड़

(C) उड़िया

(D) मराठी

Answer: (C)

83. निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में “राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण की योजना” शुरू की है ?

(A) परिवार और स्वास्थ्य मामलों का मंत्रालय

(B) शहरी विकास मंत्रालय

(C) रक्षा मंत्रालय (D) गृह मंत्रालय

Answer: (D)

84. पूरे भारत में पोषण संबंधी समझ को बढ़ावा देने के लिए महिला एवं बाल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का कौन सा संस्करण प्रस्तावित किया गया है ?

(A) 6वाँ

(B) 7वाँ

(C) 5वाँ

(D) 4वाँ

Answer: (A)

85. वर्ष 2023 के लिए 78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की थीम का नाम बताएँ ।

(A) सतत विकास के लिए सहकारी समितियाँ ।

(B) विश्वास का पुनर्निर्माण और वैश्विक एकजुटता को फिर से जागृत करना ।

(C) एक वाटरशेड पल: इंटरलॉकिंग लिए परिवर्तनकारी समाधान ।

(D) आशाओं के माध्यम से लचीलापन बनाना ।

Answer: (B)

86. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की तीसरी वर्षगाँठ के जश्न के दौरान लॉन्च किए गए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की टैगलाइन क्या है ?

(A) हर जन साक्षर

(B) जन जन साक्षर

(C) जन साक्षर (D) भारत साक्षर

Answer: (B)

87. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में IBSA विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीता है ?

(A) भारतीय महिला ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) क्रिकेट टीम

(B) भारतीय महिला ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) फुटबॉल टीम

(C) भारतीय पुरुष ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) क्रिकेट टीम

(D) भारतीय पुरुष ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) फुटबॉल टीम

Answer: (A)

88. जिम स्केया को 26 जुलाई, 2023 को नैरोबी, केन्या में आयोजित आईपीसीसी के 59वें सत्र में सातवें मूल्यांकन चक्र के लिए आईपीसीसी (जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल) अध्यक्ष के लिए चुना गया है। वह निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं?

(A) यूनाइटेड किंगडम

(B) स्विट्ज़रलैंड

(C) सिंगापुर

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer: (A)

89. हाल ही में, यूरोपीय आयोग ने डेटा गोपनीयता ढाँचे के लिए अपना पर्याप्तता निर्णय अपनाया । पर्याप्तता निर्णय के आधार पर, व्यक्तिगत डेटा यूरोपीय संघ से निम्नलिखित में से किस देश की कंपनियों में स्वतंत्र रूप से प्रवाहित हो सकता है

(A) जर्मनी

(B) भारत

(C) फ़्रांस

(D) यू. एस. ए.

Answer: (D)

90. हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व खनन कांग्रेस (WMC 2023) के किस संस्करण की मेजबानी की है?

(A) 25वें

(B) 26वें

(C) 27वें

(D) 28वें

Answer: (B)

91. भारत में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 7 मार्च

(B) 14 जुलाई

(C) 9 अगस्त

(D) 14 दिसंबर

Answer: (D)

92. दि नेशनल मिशन फॉर सस्टेनिंग दि हिमालयन इकोसिस्टम (एनएमएसएचई) जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपीसीसी) के तहत मिशन है। एनएपीसीसी के अंतर्गत कुल कितने मिशन लॉन्च किए गए हैं ?

(A) 6

(B) 5

(C) 7

(D) 8

Answer: (D)

93. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) की स्थापना 1909 में मैसूर शाही परिवार, भारत सरकार और निम्नलिखित में से किस उद्योगपति के बीच एक साझेदारी द्वारा की गई थी ?

(A) कस्तूरभाई लालभाई

(B) टी.वी. सुंदरम अयंगर

(C) जमशेदजी नुसरवानजी टाटा

(D) दिनशॉ पेटिट

Answer: (C)

94. “पांगी घाटी” भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?

(A) उत्तराखंड

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) लद्दाख

Answer: (B)

95. कोलकाता में स्थित पैट विलियम्सन ग्राउंड निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित है ?

(A) गोल्फ

(B) हॉकी

(C) फुटबॉल

(D) पोलो

Answer: (D)

96. संतमालिया हिरण अभयारण्य भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?

(A) दादरा और नगर हवेली

(B) पुडुचेरी

(C) महाराष्ट्र

(D) तमिलनाडु

Answer: (A)

97. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल का गठन नहीं करता है?

(A) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य

(B) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य

(C) प्रत्येक राज्य की विधान सभा के निर्वाचित सदस्य

(D) विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य

Answer: (D)

98. निम्नलिखित में से किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन का मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम में है?

(A) विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन)

(B) अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (इंटरनेशनल मेरीटाइम ऑर्गेनाइजेशन)

(C) अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी)

(D) खाद्य और कृषि संगठन (फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन)

Answer: (B)

99. निम्नलिखित में से कौन सी कोमोरोस संघ की राजधानी है?

(A) निकोसिया

(B) आक्रा

(C) मोरोनी

(D) हरारे

Answer: (C)

100. निम्नलिखित में से किसने “निरुक्त व्युत्पत्ति- विज्ञान, भाषाशास्त्र और शब्दार्थ विज्ञान पर सबसे पुराना भारतीय ग्रंथ” नामक पुस्तक लिखी थी?

(A) महर्षि पतंजलि

(B) कालिदास

(C) श्री यस्काचार्य

(D) कल्हण

Answer: (C)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top