UP Police Constable Exam 23 August 2024 (Answer key) – Shift 2: The Uttar Pradesh Police Recruitment Board and Promotion Board (UPPBPB) is conducting the UP Police Constable written exam on 23, 24, 25, 30, and 31 August 2024 in two shifts on each day. Here we will provide you the Question Paper and Answer Key of each shift after the exam.
UP Police Constable Exam timing: The UP Police Constable exam will be held in two shifts i.e. 10:00 AM to 12:00 PM, and 3:00 PM to 5:00 PM.
The UP Police Constable Today’s Question Paper PDF will be provided here after exam.
UP Police Constable Exam 23 August 2024 (Question Paper) – Shift 2 – PDF Download
UP Police Constable 23 August 2024 Question Paper PDF, Answer Key Download for All Shifts
UP Police Constable Exam 23 August 2024 (Answer key) – Shift 2
1. कृताकृत में समास है:
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
Answer -D
‘कृताकृत’ में ‘कर्मधारय तत्पुरुष’ समास है। इसका समास विग्रह होगा – किया-बेकिया, अतः सही उत्तर विकल्प 4 ‘कर्मधारय’ है। ‘कृताकृत’ का समास विग्रह करने पर ‘किया-बेकिया’ होगा। इसमें कृत एवं अकृत विशेषण – विशेष्य संबंध होने के कारण ‘कर्मधारय समास’ है।
2. निम्नलिखित में से किस वाक्य में कर्तृवाच्य का प्रयोग हुआ है?
(A) मोहन पुस्तक पढ़ रहा है।
(B) छात्रों द्वारा सजावट की गई।
(C) मजदूर से दर्द के कारण उठा नहीं गया।
(D) आज नागरिकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
Answer – A
कर्तृवाच्य वाक्य होते हैं जो कर्ता की क्रिया को व्यक्त करते हैं। इसलिए, विकल्प (A) “मोहन पुस्तक पढ़ता है” कर्तृवाच्य वाक्य है।
3. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्ध-विराम चिह्न है?
(A) (I)
(B) (.)
(c) ( ; )
(D) ( , )
Answer – C
अर्द्ध विराम का अर्थ है, बीच में हल्का सा विराम लेना हो पर वाक्य को खत्म न किया जाये तो वहाँ पर अर्द्ध विराम (;) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।
4. दिए गए विकल्पों में से ‘विधुर’ का स्त्रीलिंग कौन-सा है?
(A) विधुराइन
(B) विधुरनी
(C) विधवा
(D) विधुरी
Answer – C
‘विधुर’ का स्त्रीलिंग ‘विधवा’ होता हैं। विधुर- वह पुरुष जिसकी पत्नी मर गई हो। स्त्रीलिंग- वह स्त्री जिसका पति मर गया हो
5. वर्णमाला किसे कहते हैं?
(A) वर्णों के उच्चारण स्थान को
(B) स्वरों को
(C) व्यंजनों के समूह को
(D) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
Answer – D
वर्णों को व्यवस्थित करने के समूह को वर्णमाला कहते हैं। हिन्दी में उच्चारण के आधार पर 52 वर्ण होते हैं। इनमें 11 स्वर और 41 व्यंजन होते हैं। लेखन के आधार पर 56 वर्ण होते हैं इसमें 11 स्वर , 41 व्यंजन तथा 4 संयुक्त व्यंजन होते हैं।
6. “अंगारे बरसना” मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) कठिन परिश्रम करना
(B) कड़ी धूप होना
(C) असहनीय पीड़ा होना
(D) अंगारों की वर्षा होना
Answer – B
अंगारे बरसना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Angare Barsana Muhavare Ka Arth) ‘कड़ी धूप पड़ना’ होता है। जब बहुत तेज गर्मी होती है तब अंगारे बरसना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।
7. “घर का रहस्य जानने वाला बड़ा घातक होता है” अर्थ की बोधक लोकोक्ति है:
(A) घर की मुर्गी दाल बराबर
(B) घर खीर तो बाहर खीर
(C) घर का भेदी लंका ढाए
(D) घर आये कुत्ते को भी नहीं निकालते
Answer – C
“घर का रहस्य जानने वाला बड़ा घातक होता है” अर्थ की लोकोक्ति है -घर का भेदी लंका ढाए। वाक्य प्रयोग- पुलिस, चोरों के गिरोह में से एक को पकड़ने में सफल रही, पकड़ा गया चोर अन्य सभी का नाम पुलिस को बता दिया इसीलिए तो कहा जाता है ‘घर का भेदी लंका ढाए’।
8. ‘ इति – इति’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए:
(A) भोगना- जल
(B) समाप्ति – बाधा
(C) तैयार दानशील
(D) ऋण- -ठीक
Answer -B
प्र. सं. 9 से 13 गद्यांश प्रश्न
झाँसी की रानी (कविता) सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रसिद्ध कविता है। दिए गए कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार
देख मराठे पुलकित होते उसके तलवारों के वार
नकली युद्ध, व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना, ये थे उसके प्रिय खेलवार महाराष्ट्र कुल देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी बुन्देले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।
9. उक्त पद्यांश का सही शीर्षक हो सकता है:
(A) महाराष्ट्र कुल देवी
(B) झाँसी की रानी
(C) 1857 का गदर
(D) अंग्रेज़ों का आक्रमण
Answer –
10. इस कविता की कवयित्री का नाम है:
(A) मीराबाई
(B) महादेवी वर्मा.
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) तारा पाण्डेय
Answer –
11. इस कविता में प्रयोग किया गया रस है:
(A) वीर
(B) भक्ति
(C) करुण
(D) श्रृंगार
Answer –
12. कवयित्री की अधिकांश रचनाएँ हैं:
(A) धार्मिक
(B) सामाजिक
(C) वात्सल्यपूर्ण
(D) देशभक्तिपूर्ण
Answer –
13. ‘खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी’ में मरदानी शब्द का अर्थ है :
(A) लड़ाकू
(B) वीरांगना
(C) पुरुषों जैसी
(D) पुरुषत्ववान
Answer –
14. ‘दवाई’ शब्द को सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए :
(A) दवइयाँ
(B) दवाईयाँ
(C) दवाइयाँ
(D) दवाएँ
Answer –
15. बिनु पग चलै सुनै बिनु काना, कर बिनु कर्म करै विधि नाना। इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है :
(A) विभावना अलंकार
(B) असंगति अलंकार
(C) विशेषोक्ति अलंकार
(D) दृष्टान्त अलंकार
Answer –
16. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(A) साहित्य
(B) सिनेमा
(C) विज्ञान
(D) समाज सेवा
Answer –
17. ‘अंधेर नगरी’ का अर्थ है:
(A) सुनसान जगह
(B) राज्यविहीन स्थान
(C) अन्याय की जगह
(D) जहाँ अंधेरा हो
Answer – C
18. ‘अभिज्ञ’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या है?
(A) विशेषज्ञ
(B) मूर्ख
(C) जानकार
(D) स्पर्श
Answer – C
19. ‘चीफ़ की दावत’ (कहानी) के रचनाकार हैं:
(A) दुष्यंत कुमार
(B) डॉ. देवराज
(c) राजेंद्र यादव
(D) भीष्म साहनी
Answer – D
20. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द छाँटिए:
(A) आहार
(B) चाहत
(C) रंगत
(D) मेहनत
Answer –
21. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) चुपचाप
(B) मात्र
(C) खर्च
(D) निपट
Answer –
22. अव्यय के कितने भेद हैं?
(A) 6
(B) 3
(c) 4
(D) 5
Answer –
23. ‘ऋ’ वर्ण का उच्चारण स्थान है:
(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) कण्ठ
(D) ओष्ठ
Answer –
24. निर्वासित में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) उत
(B) इत
(C) इक
(D) आस
Answer –
25. “काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्मों को अलंकार कहते हैं।’ इस उक्ति में प्रयुक्त ‘धर्म’ शब्द का क्या अर्थ है?
(A) कर्तव्य
(B) मज़हब
(C) गुण
(D) सत्कर्म
Answer –
26. ‘कानन’ का पर्यायवाची शब्द है:
(A) अरण्य
(B) वन
(C) विहिप
(D) पुष्प
Answer –
27. ‘कान्ति – क्लांति’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है:
(A) थकावट – चमक
(B) चमक – क्लेश
(C) चमक थकावट
(D) उलट-फेर – थकावट
Answer –
28. ‘आधि- व्याधि’ शब्द-युग्म में ‘आधि’ का अर्थ निम्नलिखित में से क्या है?
(A) अधकपारी जैसे रोग
(B) मानसिक कष्ट
(C) आधा
(D) पागलपन
Answer –
29. ‘मुझे बारिश में भीगना पसंद नहीं है।’ किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) अन्य पुरुष
(B) उत्तम पुरुष
(C) प्रथम पुरुष
(D) उत्तम और प्रथम पुरुष दोनों
Answer –
30. ‘तुम कब आओगे’ इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग कीजिए ।
(A) कोष्ठक
(B) पूर्ण विराम
(C) प्रश्नवाचक चिह्न
(D) उपविराम
Answer –
31. 1987 में ‘मगध (कविता)’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया?
(A) शिव प्रसाद सिंह
(B) निर्मल वर्मा
(C) श्रीकांत वर्मा
(D) त्रिलोचन
Answer –
32. निम्नलिखित में से विशेषण शब्द है:
(A) कौन
(B) जाना
(c) देवता
(D) सुन्दर
Answer –
33. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
(A) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ।
(B) मैं गाने की कसरत करता हूँ।
(C) मैं गाने का अभ्यास करता हूँ।
(D) मैं गाने का शौक कर रहा हूँ।
Answer –
34. ‘अभय – उभय’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है:
(A) दोनों निर्भय
(B) निर्भय दोनों
(C) हवा – अग्नि
(D) पढ़ना पढ़ाना
Answer –
35. ‘त’ वर्ग की ध्वनियों का उच्चारण स्थान है :
(A) तालव्य
(B) नासिक्य
(C) दंत्य
(D) मूर्द्धन्य
Answer –
36. ‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
(A) कारणवाचक
(B) परिणामवाचक
(c) सम्बन्धवाचक
(D) संकेतवाचक
Answer –
37. ‘माघ-फागुन में पड़ने वाली ऋतु’ के लिए एक शब्द हैं:
(A) ग्रीष्म
(B) शिशिर
(c) शिरोधार्य
(D) सुग्रीव
Answer –
38. एनपीए का पूर्ण रूप है ।
(A) गैर-निष्पादित कार्य (नॉन परफॉर्मिंग एक्शन्स)
(B) गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ (नॉन परफॉर्मिंग एसिट्स)
(C) गैर-सार्वजनिक परिसंपत्तियाँ (नॉन पब्लिक एसिट्स)
(D) गैर-पैकेज कार्रवाई (नॉन-पैकेज एक्शन)
Answer –
39. उत्तर प्रदेश के किस जिले में ‘शेरा नृत्य’ मनाया जाता है?
(A) बिजनौर
(B) अमेठी
(C) अयोध्या
(D) ललितपुर
Answer -D
40. प्रस्तावना (उद्देशिका) में “राष्ट्र की एकता और अखंडता” शब्दों का उद्देश्य किस मौलिक सिद्धांत को बढ़ावा देना है?
(A) संप्रभुता
(B) समता
(C) न्याय
(D) बंधुता
Answer –
41. UDHR (मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा) का कौन-सा अनुच्छेद उत्पीड़न से शरण लेने के अधिकार की गारंटी देता है?
(A) अनुच्छेद 25
(B) अनुच्छेद 10
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 18
Answer –
42. भारतीय जीएसटी में निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर प्रस्तुत किया जाता है?
(A) संपत्ति कर
(B) आय कर
(C) सेवा कर
(D) धन कर
Answer –
43. निम्नलिखित में से किसने पहली बार बुनियादी शिक्षा का विचार प्रतिपादित किया?
(A) राजा राम मोहन राय
(C) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(D) दयानंद सरस्वती
Answer –
44. भारत में, 2020-21 में कौन-सा राज्य मसालों का प्रमुख उत्पादक था?
(A) कर्नाटक
(B) मध्य प्रदेश
(C) असम
(D) तमिलनाडु
Answer –
45. निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार भारत में प्रकाश के त्योहार के रूप में जाना जाता है?
(A) ईद
(B) होली
(C) दिवाली
(D) क्रिसमस (बड़ा दिन)
Answer –
46. 2021 में, इंस्टाग्राम को इंटरनेट पर दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में स्थान दिया गया था?
(A) चौथा
(B) दूसरा
(C) पहला
(D) पाँचवाँ
Answer –
47. चीन ने तिब्बत पर आक्रमण कब किया?
(A) 1949
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1953
Answer –
48. निम्नलिखित में से किस जीव को जल प्रदूषण का जैव संकेतक माना जाता है?
(A) शेर
(B) केंचुआ
(C) ज़ेबरा
(D) मेंढक
Answer –
49. जनसंख्या (D) का घनत्व है:
(A) D=S(size) / S (space)
(B) D=S(31)/W (GH)
(C) D=S(space) / N (number)
(D) D=N(number)/ S(space)
Answer –
50. बायोमीट्रिक प्रौद्योगिकी का एकीकरण भारत के आंतरिक सुरक्षा ढाँचे को कैसे बढ़ाता है?
(A) पहचान और सत्यापन प्रक्रियाओं में सुधार करके
(B) समग्र निगरानी को बढ़ाते हुए वास्तविक समय स्थान ट्रैकिंग प्रदान करके
(C) मानव सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता को पूरी तरह समाप्त करके
(D) नागरिकों के लिए कागज़ी कार्रवाई को कम करके और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करके
Answer –
51. 1928 में बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सुभाष चंद्र बोस
Answer –
52. प्रथम ‘लाइफटाइम डिस्टर्बिंग द पीस अवार्ड’ (शांति भंग का आजीवन पुरस्कार) का प्राप्तकर्ता कौन है?
(A) रोरी स्टीवर्ट
(B) सलमान रुश्दी
(C) अरुंधति रॉय
(D) जो बिडेन
Answer –
53. सबसे कम लिंगानुपात वाला भारतीय राज्य है:
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
Answer –
54. दिए गए आरेख में:
I. आयत उन व्यक्तियों को दर्शाता है जोन्ग्रेजी जानते हैं।
II. त्रिकोण उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो मराठी जानते हैं।
III. वर्ग उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो तेल जानते हैं
IV. वृत्त उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो हिंदी जानते हैं।
1 से 12 तक अंकित किए गए क्षेत्र व्यक्तियों के बीच भाषा प्रवीणता के विभिन्न संयोजनों का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
कितने व्यक्ति केवल अंग्रेजी बोल सकते हैं?
(A) 19
(B) 5
(C) 17
(D) 12
Answer: D
55. यदि अक्षरों का क्रम A, F, K, P, है, तो अगला क्या आएगा?
(A) T
(B) U
(C) V
(D) W
Answer: B
56. उस विकल्प को चुनिए जिसमें संख्याएँ उसी संबंध को साझा करती हैं जो दिए गए संख्या युग्म द्वारा साझा किया गया है। 185 : 199
(A) 126 : 134
(B) 178 : 187
(C) 139 : 153
(D) 89 : 106
Answer: C
57. एक निश्चित कोड में, ‘LEARNING’ को ‘160′ के रूप में लिखा जाता है। उस कोड में ‘PREPARATION’ कैसे लिखा जाएगा?
(A) 248
(B) 124
(C) 266
(D) 133
Answer: C
58. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए और जो पहले आता है, उसे चुनिए:
Hardboard, Handspring, Handover, Handstand
(A) Handover
(B) Handspring
(C) Handstand
(D) Hardboard
Answer: D
59. श्रृंखला पूरी कीजिए। 2, 6, 12, 20, 30, 42, ___
(A) 65
(B) 56
(C) 49
(D) 51
Answer: B
60. यदि H + I का अर्थ है H, I की बहन है; H – I का अर्थ है H, I का भाई है और H × I का अर्थ है H, I की माँ है. तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि J. P की बेटी है?
(A) P – Q × J – M
(B) P + Q – J × M
(C) P – Q × J + M
(D) P × Q – J+ M
Answer: D
61. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द ‘PARANORMAL’ के प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता ।
(A) NORM
(B) PALM
(C) ROAR
(D) RARE
Answer: D
62. श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए । 20, 35, 60, 105, 190, _____
(A) 225
(B) 280
(C) 560
(D) 355
Answer: D
63. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख पृथ्वी, समुद्र और सूर्य के बीच के संबंध को सबसे अच्छे ढंग से दर्शाता है?
Answer: B
64. शेर गुफा में है जैसे मकड़ी _______ में है ।
(A) जाला
(B) टीला
(C) पेड़
(D) ओसारा (शेड)
Answer: A
65. प्रिया 20 मी. पूर्व की ओर चलना शुरू करती है, फिर बाएँ मुड़ती है और 40 मी. चलती है, फिर दाएँ मुड़ती है और 30 मी. चलती है । अब वह दाएँ मुड़ती है और 40 मी. चलती है। प्रिया अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?
(A) 50 मी.
(B) 70 मी.
(C) 60 मी.
(D) 65 मी.
Answer: A
66. दी गई आकृतियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उत्तर आकृतियों में से वह विकल्प चुनिए जो प्रश्न आकृतियों में देखे गए पैटर्न को बनाए रखता हो ।
Answer: D
67. एक साइकिल चालक 12 किलोमीटर पश्चिम की ओर जाता है और फिर दाईं ओर मुड़कर 7 किलोमीटर की दूरी तय करता साइकिल चालक अब किस दिशा की ओर जा रहा है?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) उत्तर
Answer: D
68. एक स्कूल में कक्षा IX के छात्रों के चार सेक्शन A, B, C, D हैं
परिणाम सेक्शन A सेक्शन B सेक्शन C सेक्शन D दोनों परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्र 28 23 17 27 अर्धवार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण लेकिन वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र 14 12 8 13 अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण लेकिन वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र 6 17 9 15 दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र 64 55 46 76 दोनों परीक्षाओं में से किस सेक्शन में उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक है ?
(A) सेक्शन A
(B) सेक्शन B
(C) सेक्शन C
(D) सेक्शन D
Answer: D
69. ग्राफ का अध्ययन कीजिए और पता लगाइए कि पिछले वर्ष से अगले वर्ष तक चाय की अधिकतम प्रतिशत वृद्धि क्या है।
(A) 10%
(B) 30.25%
(C) 17.65%
(D) 20%
Answer: C
70. दी गई कोड भाषा का उपयोग करके निम्नलिखित अभिव्यक्ति को सरल बनाइए, जहाँ ‘+’ ‘x’ को दर्शाता है, ‘x’ ‘-‘ को दर्शाता है, ‘-‘ ‘÷’ को दर्शाता है और ‘÷’ ‘+’ को दर्शाता है।
9 + 4 – 6 × 6 ÷ 8
(A) 16
(B) 8
(C) 12
(D) 24
Answer: B
71. अगला चित्र चुनिए जो दिए गए पैटर्न को जारी रखता है।
Answer: A
72. सादृश्य पूरा कीजिए: 145 : 154 : : 532 : _?_
(A) 325
(B) 523
(C) 352
(D) 522
Answer: B
73. यदि आपके पास एक नियमित पंचभुजीय (पेंटागोनल) प्रिज़्म है और आप इसे इसके आधारों (बेसेस) के समानांतर काटते हैं, अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) किस आकार का है?
(A) षड्भुज (हेक्सागॉन)
(B) आयत (रेक्टेंगल)
(C) वर्ग (स्क्वायर)
(D) पंचभुज (पेंटागन)
Answer:
74. अनुक्रम में अगला क्या आता है? A, C, E, G, ___
(A) I
(B) H
(C) J
(D) K
Answer: A
75. एक मेज़ पर चार कार्ड रखे गए हैं। प्रत्येक कार्ड पर एक तरफ एक नंबर और दूसरी तरफ एक अक्षर होता है। प्रदर्शन पर कार्ड 3, 8 और K दिखाते हैं। हमारी आवश्यकता को पूरा करने के लिए किन कार्डों को पलटना चाहिए ?
“यदि किसी कार्ड में एक तरफ स्वर है, तो दूसरी तरफ एक सम संख्या है।”
(A) 8 और K
(B) 3 और K
(C) 8 और E
(D) 3 और E
Answer: C
76. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए विपिन कहता है “यह लड़की मेरे पिता की इकलौती संतान की बेटी है ।” विपिन की पत्नी पार्वती का उस लड़की से क्या संबंध है ?
(A) बेटी
(B) माँ
(C) मामी
(D) बहन
Answer: B
77. सादृश्य पूरा कीजिए : कैमरा : फोटोग्राफर :: माइक्रोस्कोप : ?
(A) आर्किटेक्ट
(B) रसोइया
(C) पायलट
(D) बायोलॉजिस्ट
Answer: D
78. डॉल्फ़िन और व्हेल समान कैसे हैं ?
(A) दोनों के पास स्केल्स हैं
(B) दोनों हवा में साँस लेते हैं
(C) दोनों अंडे देते हैं
(D) दोनों मछली हैं
Answer: B
79. दिए गए चित्र में त्रिभुजों (ट्रायंगल्स) की संख्या गिनिए ।
(A) 12
(B) 16
(C) 18
(D) 10
Answer: B
80. दिए गए चित्रों में से, वह चुनिए जो दी गई श्रृंखला को पूरा कर सके ।
Answer: B
81. निम्न में से विषम ज्ञात कीजिए :
Answer: D
82. दी गई आकृति में कितने आयत हैं ?
(A) 13
(B) 14
(C) 15
(D) 17
Answer: A
83. श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए । 62, 55, 48, 41, __
(A) 34
(B) 32
(C) 38
(D) 36
Answer: A
84. ज्ञात कीजिए कि, पहली आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से कौन-सी आकृति बनाई जा सकती है ।
Answer: B
85. उन अक्षरों की जोड़ी को चुनिए जो समूह में अन्य से भिन्न हो
(A) GB
(B) TO
(C) OK
(D) MH
Answer: C
86. श्रृंखला : 3, 5, 11, 29, 83, __ श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
(A) 283
(B) 253
(C) 233
(D) 245
Answer: D
87. कुछ छात्र यात्रा पर गए और खर्च की जाने वाली कुल नियोजित राशि ₹ 96 थी। हालांकि, 4 छात्र नहीं आए और परिणामस्वरूप शेष छात्रों को ₹4 अतिरिक्त का योगदान देना पड़ा। यात्रा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या क्या थी ?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 6
Answer: A
88. चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन अक्षर समूह किसी-न-किसी रूप में एक जैसे हैं, जबकि एक अक्षर-समूह अलग है। विषम अक्षर-समूह को चुनिए ।
(A) HJLN
(B) PRTV
(C) OQRT
(D) BDFH
Answer: C
89. विषम ज्ञात कीजिए ।
Answer: B
90. एक परिवार में 6 सदस्य A, B, C, D, E, F हैं। B, C का बेटा है, लेकिन C, B की माँ नहीं है। A और C विवाहित जोड़ा है। E. C का भाई है। D, A की बेटी है। F, A का भाई है। परि में कितनी महिला सदस्य हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer: B
91. यदि 6 आमों की कीमत ₹90 है, तो 10 आमों की कीमत क्या है ?
(A) ₹120
(B) ₹130
(C) ₹150
(D) ₹160
Answer: C
92. एक राशि का भुगतान ₹ 1.764 की दो वार्षिक किस्तों में किया जाता है, जिससे वार्षिक संयोजित 50% चक्रवृद्धि व्याज मिलता है। तो उधार ली गई राशि कितनी थी ?
(A) ₹3,280
(B) ₹3,220
(C) ₹3,200
(D) ₹3,240
Answer: C
93. C और B एक कार्य को क्रमशः 18 दिनों और 24 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने 8 दिनों तक एक साथ काम किया और फिर C चला गया। B ने शेष कार्य को कितने दिनों में पूरा किया ?
(A) 5 दिन
(B) 5 1/3 दिन
(C) 8 1/3 दिन
(D) 10 दिन
Answer: B
94. A और B प्रत्येक एक कार्य को 75 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य शुरू किया लेकिन A ने कुछ समय बाद छोड़ दिया और B ने शेष कार्य को 23 दिनों में पूरा किया। A ने कार्य शुरू होने के कितने दिनों के बाद छोड़ दिया ?
(A) 26 दिन
(B) 19 दिन
(C) 18 दिन
(D) 25 दिन
Answer: A
95. एक वस्तु की कीमत में 25% वृद्धि की गई। तत्पश्चात् कीमत को 20% घटा दिया गया और फिर 10% बढ़ा दिया गया। तो कीमत में परिणामी वृद्धि क्या है ?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 12.5%
(D) 15%
Answer: B
96. क्रमश: ₹ 180 प्रति किलोग्राम और ₹ 280 प्रति किलोग्राम दर वाली दो प्रकार की चाय को किस अनुपात में मिलाया जाए कि प्राप्त मिश्रण को ₹ 320 प्रति किलोग्राम पर बेचे जाने पर 20% का लाभ हो ?
(A) 3 : 13
(B) 4 : 13
(C) 1 : 14
(D) 2 : 13
Answer: D
97. A और B की गति की दरों के बीच का अनुपात 2:3 है और इसलिए A को गंतव्य तक पहुँचने में B द्वारा लिए गए समय से 15 मिनट अधिक समय लगता है। यदि A दुगुनी गति से चला होता, तो उसे दूरी तय करने में कितना समय लगता ?
(A) 22.5 मिनट
(B) 35 मिनट
(C) 21.5 मिनट
(D) 45 मिनट
Answer: A
98. एक धनराशि साधारण ब्याज पर 5% वार्षिक दर से 3 गुना हो जाती है। उसी समय में यह धनराशि किस दर % पर 6 गुना हो जाएगी ?
(A) 10.5%
(B) 14%
(C) 11%
(D) 12.5%
Answer: D
99. सेवा से सेवानिवृत्ति पर एक व्यक्ति की पेंशन उसकी सेवा के पिछले 3 वर्षों के दौरान औसत वेतन के आधे के बराबर है। उसका वेतन 1-1-1983 को ₹ 380 प्रति माह है और 1-10-83, 1-10-84 और 1-10-85 पर ₹40 देय राशि की वृद्धि के साथ यदि 1-1-86 को सेवानिवृत्त होता है, तो वह प्रति माह कितनी पेंशन प्राप्त करता है ?
(A) ₹205
(B) ₹215
(C) ₹225
(D) ₹230
Answer: B
100. यदि किसी संख्या का 70%, 0.35 है, तो उस संख्या का 120% ज्ञात कीजिए।
(A) 6.4
(B) 7.2
(C) 36.0
(D) 0.6
Answer: D
101. एक व्यापारी ने 25% का लाभ शामिल करने के लिए एक वस्तु की कीमत अंकित की लेकिन अंकित मूल्य पर 16% की छूट भी दी उसका वास्तविक लाभ कितना होगा ?
(A) 16%
(B) 25%
(C) 5%
(D) 9%
Answer: C
102. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 30 पारियों के लिए बल्लेबाजी औसत 40 रन है। उसका सर्वोच्च स्कोर उसके न्यूनतम स्कोर से 100 रन से अधिक है । यदि इन दोनों पारियों को शामिल नहीं किया जाए, तो बाकी 28 पारियों का औसत 38 रन है । तो खिलाड़ी का न्यूनतम स्कोर क्या है ?
(A) 19
(B) 18
(C) 20
(D) 17
Answer: B
103. एक निर्माता एक विशेष घटक के 2000 टुकड़ों को ₹ 50 प्रति पीसू की दर से आपूर्ति करने का वचन देता है। उसके अनुमान के अनुसार, यदि 5% घटक गुणवत्ता परीक्षा पास करने में असफल हो जाते हैं, तब भी वह 25% का लाभ कमाएगा। हालाँकि 50% घटकों को अस्वीकार कर दिया गया था। तो निर्माता को कितना नुकसान हुआ है ?
(A) ₹24,000
(B) ₹26,000
(C) ₹28,000
(D) ₹30,000
Answer: B
104. एक कार को ₹ 6,400 में बेचने पर श्री राव को 20% की हानि हुई। तो कार का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹ 7,200
(B) ₹ 7,680
(C) ₹ 8,000
(D) ₹ 8,400
Answer: C
105. एक पुराना टू-व्हीलर-डीलर एक स्कूटर को ₹ 460 में बेचता है और उसे कुछ नुकसान होता है। यदि वह इसे ₹ 580 में बेचता है, तो उसका लाभ उसकी हानि का दुगुना होता है। स्कूटर का क्रय मूल्य क्या था ?
(A) ₹ 520
(B) ₹ 540
(C) ₹ 480
(D) ₹ 500
Answer: D
106. एक नाव धारा के विपरीत 80 किमी 16 घंटे में तथा धारा के साथ 72 किमी 12 घंटे में चलती है। स्थिर जल में नाव की गति है :
(A) 6.5 किमी / घंटा
(B) 5.5 किमी / घंटा
(C) 6.6 किमी/घंटा
(D) 7.5 किमी / घंटा
Answer: B
107. एक व्यक्ति शांत जल में 22½ किमी एक घंटे में तय करता है और पाता है कि उसका धारा के विपरीत लिया गया समय, धारा के साथ के समय का दुगुना है। धारा की गति क्या है ?
(A) 12 किमी / घंटा
(B) 3 किमी/घंटा
(C) 7 ½ किमी/घंटा
(D) 13 ½ किमी / घंटा
Answer: C
108. 1/2, 2/3, 3/4, 4/5 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए।
(A) 1/45
(B) 1/40
(C) 1/60
(D) 1/50
Answer: C
109. एक कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारी और सचिव हैं। यदि 15 सचिव छुट्टी पर चले जाएँ, तो प्रत्येक सचिव के ऊपर दो वरिष्ठ अधिकारी होते हैं। उसके बाद 45 वरिष्ठ अधिकारियों के छुट्टी पर जाने के पश्चात् अब प्रत्येक वरिष्ठ अधिकारी के पास 5 सचिव रहते हैं। तो फिर ज्ञात कीजिए कि शुरू में कितने सचिव थे।
(A) 30
(B) 40
(C) 25
(D) 35
Answer: B
110. 285, 510, 1440 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए ।
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
Answer: B
111. व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) परमाणु हथियारों के उत्पादन पर प्रतिबंध
(B) परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना
(C) मौजूदा परमाणु शस्त्रागार को कम करना
(D) नागरिक और सैन्य दोनों उद्देश्यों के लिए सभी परमाणु विस्फोटों पर प्रतिबंध
Answer: D
112. अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता है ?
(A) खेल
(B) नृत्य
(C) थियेटर (नाटक)
(D) साहित्य
Answer: A
113. ‘इंडिया विन्स फ्रीडम’ किसकी आत्मकथा है ?
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) एल. के. आडवाणी
(D) अबुल कलाम आजाद
Answer: D
114. 2016 के विमुद्रीकरण के बाद RBI को कितने प्रतिशत 500 और 1000 रुपये के नोट प्राप्त हुए?
(A) 98.96%
(B) 95.65%
(C) 93.27%
(D) 97.45%
Answer: A
115. 1993 में मानव अधिकारों पर विश्व सम्मेलन ने ________ को अपनाया गया ।
(A) एम्स्टर्डम घोषणा
(B) हेलसिंकी घोषणा
(C) विएना घोषणा
(D) हेलसिंकी और एम्स्टर्डम घोषणा
Answer: C
116. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण को बढ़ाया ?
(A) 42वाँ संशोधन
(B) 44वाँ संशोधन
(C) 73वाँ संशोधन
(D) 79वाँ संशोधन
Answer: D
117. “लोकटक” झील भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) त्रिपुरा
Answer: B
118. ________ एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो इंटरनेट के माध्यम से आने वाले सभी डेटा को फ़िल्टर करता है।
(A) एंटीवायरस
(B) कुकीज़
(C) मालवेयर
(D) फ़ायरवॉल
Answer: D
119. दर्शकों के साथ संवाद करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रणनीतिक उपयोग के लिए क्या शब्द है?
(A) सामाजिक माध्यम विपणन (बाजारीकरण)
(C) ऑनलाइन बातचीत
(B) सामाजिक नेटवर्किंग
(D) आभासी बातचीत (अंतः क्रिया)
Answer: A
120. भूटान की राजधानी क्या है ?
(A) ब्रासीलिया
(B) पोर्टो-नोवो
(C) थिम्पू
(D) साराजेवो
Answer: C
121. भारत में सबसे लंबा नदी पुल कौन-सा है ?
(A) रवीन्द्र सेतु
(B) महात्मा गाँधी सेतु
(C) अन्नाई इंदिरा गाँधी ब्रिज
(D) भूपेन हजारिका सेतु
Answer: D
122. सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब पेश की ?
(A) अप्रैल 1853
(B) अगस्त 1998
(C) जुलाई 1991
(D) नवंबर 1995
Answer: B
123. भारत और वियतनाम के बीच साझेदारी से उनके क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य में किस प्रकार परिवर्तन आएगा ?
(A) सांस्कृतिक एकीकरण के माध्यम से
(B) आर्थिक प्रतिबंध लगाकर
(C) रक्षा सहयोग और समुद्री सुरक्षा बढ़ाकर
(D) संयुक्त परमाणु कार्यक्रमों के माध्यम से
Answer: C
124. जून 2024 तक लोक सभा में विपक्ष के नेता कौन हैं ?
(A) राहुल गाँधी
(B) मल्लिकार्जुन खड़गे
(C) अरविन्द केजरीवाल
(D) सोनिया गाँधी
Answer: A
125. “तुगलक नामा” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) अमीर ख़ुसरो
(B) जियाउद्दीन बरगी
(C) इब्न बतूता
(D) एलन जेन
Answer: A
126. अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) क्या करती है ?
(A) अक्षय ( नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देती है
(B) विकासशील देशों के लिए परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम विकसित करती है
(C) IRENA परमाणु ऊर्जा को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करती है
(D) दुनिया भर में जीवाश्मी ईंधन परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है
Answer: A
127. वैश्विक आतंकवाद विरोधी प्रयासों के समन्वय के लिए किस संगठन को जिम्मेदार माना जाता है ?
(A) इंटरपोल
(B) नाटो
(C) विश्व बैंक
(D) UNCCT
Answer: B
128. दूध उत्पाद, ब्रेड, आदि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दर क्या है ?
(A) 5%
(B) 18%
(C) 12%
(D) 28%
Answer: C
129. चंद्रमा पर नासा के मानवयुक्त लैंडिंग मिशन को क्या नाम दिया गया है जो 2024-25 तक होने की संभावना है?
(A) लुनर गेटवे
(B) ओरियन
(C) अपोलो रीगेन्ड
(D) अरटीमिस
Answer: D
130. अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) परियोजना का उद्देश्य निम्नलिखित की व्यवहार्यता प्रदर्शित करना है :
(A) ऊर्जा उत्पादन के लिए परमाणु विखंडन
(B) बड़े पैमाने पर और कार्बन-मुक्त स्रोत के रूप में संलयन ऊर्जा
(C) उन्नत सौर पैनल प्रौद्योगिकी
(D) अंतरिक्ष-आधारित बिजली उत्पादन
Answer: B
131. 14 सितंबर को किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) राष्ट्रीय हिंदी दिवस
(B) राष्ट्रीय मतदाता दिवस
(C) विश्व कैंसर दिवस
(D) इंजीनियर दिवस
Answer: A
132. भारतमाला परियोजना किससे संबंधित है ?
(A) सड़क मार्ग
(B) जलमार्ग
(C) हवाई अड्डों
(D) वानिकी
Answer: A
133. यदि आप शब्द ‘INFORMATION’ के 1, 5, 6 और 8 में अक्षरों का उपयोग करके ठीक एक अर्थपूर्ण अंग्रेज़ी शब्द बना सकते तो उस शब्द का चौथा अक्षर क्या होगा ?
(A) M
(B) T
(C) R
(D) I
Answer: A
134. दिए गए विकल्पों में से वह युग्म ज्ञात कीजिए जो दिए गए गुण के समान है। प्रक्षेप्य : प्रक्षेप पथ
(A) हवाई जहाज : मार्ग
(B) टूटता तारा (उल्का) : वातावरण
(C) जहाज : नॉट्स (समुद्री मील)
(D) उपग्रह : कक्षा
Answer: D
135. यदि धारा के विपरीत चलने वाली नाव की गति 18 किमी पहाड़ी, तो धारा की गति क्या है, यदि धारा की दिशा में जाम की गति इसकी विपरीत दिशा वाली गति से 50% अधिक है ?
(A) 4.8 किमी प्रति घंटा
(B) 4.6 किमी प्रति घंटा
(C) 5.2 किमी प्रति घंटा
(D) 4.5 किमी प्रति घंटा
Answer: D
136. 8 मीटर आधार और 16 मीटर ऊँचाई वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 32 m2
(B) 128 m2
(C) 15 m2
(D) 64 m2
Answer: D
137. Y, X के पूर्व में है, जो P के पूर्व में है । Z, Y के उत्तर-पश्चिम में है। Z की किस दिशा में P है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
Answer: B
138. असमान संख्या ज्ञात कीजिए । 9271, 8482, 7633, 6724, 5745.
(A) 5745
(B) 9271
(C) 7633
(D) 6724
Answer: A
139. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या शेष से भिन्न है ? 13, 17, 23, 27, 29
(A) 13
(B) 17
(C) 23
(D) 27
Answer: D
140. एक आदमी अपनी यात्रा के पहले 200 किमी 80 किमी/घंटा की गति से तय करता है। खराब मौसम के कारण वह अपनी यात्रा के अगले 200 किमी 50 किमी/घंटा की गति से तय करता है। उसकी यात्रा के पहले 400 किमी के लिए उसकी औसत गति क्या है ?
(A) 61.53 किमी/घंटा
(B) 64.15 किमी/घंटा
(C) 58.15 किमी / घंटा
(D) 68.15 किमी/घंटा
Answer: A
141. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए डेज़ी ने कहा, “मेरी कोई बहन नहीं है लेकिन उस आदमी की माँ मेरे पिता की बेटी है किसकी तस्वीर थी ?
(A) बेटे की
(B) बेटी की
(C) उसकी अपनी
(D) पति की
Answer: C
142. रानी पश्चिम की ओर 20 किमी चली, फिर बायीं ओर मुड़ी और 20 किमी चली। वह फिर बायीं ओर मुड़ी और 20 किमी चली अपने बायीं ओर 45 डिग्री घूम गयी और सीधे चली। अब वह किस दिशा में चल रही है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पूर्व
Answer: D
143. निम्नलिखित तालिका पढ़िए और दी गई शर्तों के अनुसार ‘472938′ के लिए प्रासंगिक कोड ज्ञात कीजिए :
अंक 2 5 7 8 9 4 6 3 1
अक्षर कोड M R T B W K D N J
शर्तें : 1. यदि संख्या के पहले और अंतिम दोनों अंक विषम अंक हैं, तो दोनों को ‘S’ के रूप में कोडित किया जाना चाहिए।
2. यदि संख्या के पहले और अंतिम दोनों अंक सम अंक है, तो दोनों को ‘Z’ के रूप में कोडित किया जाना चाहिए। 3. यदि पहले और अंतिम अंकों में से एक विषम है और दूसरा सम है, तो पहले अंक को ‘Q’ और अंतिम अंक को ‘W’ के रूप में कोडित करना होगा ।
(A) ZTWMNZ
(B) KTMWNZ
(C) ZTMWNZ
(D) KTMWNB
Answer: C
144. श्रृंखला 15, 36, 63, 96, ____ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 122
(B) 128
(C) 135
(D) 145
Answer: C
145. दिए गए प्रश्न में, चिह्न :: के बायीं ओर अक्षरों के दो सेट हैं जो किसी तरह से जुड़े हुए हैं। अक्षरों के तीसरे सेट और उसके अंतर्गत चार विकल्पों में से एक के बीच भी यही संबंध बनता है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए । 18120 : RAT :: 18914719 : ?
(A) RINGS
(B) RINCH
(C) RIMBS
(D) RICH
Answer: A
146. विषम युग्म ज्ञात कीजिए ।
(A) कुत्ता : पिल्ला
(B) गाय : बछड़ा
(C) कछुआ : कूर्म (टर्टल)
(D) भेड़: मेमना
Answer: C
147. एक परिवार में, पाँच सदस्य P, Q, R, S और T हैं। P और एक विवाहित जोड़ा है, Q महिला सदस्य है। P, R का इकलौता बेटा है, जिसकी इकलौती बेटी S है। T, S की माँ है। Q, T से कैसे संबंधित है ?
(A) सास
(B) भाभी
(C) बेटी
(D) बहू
Answer: D
148. निम्नलिखित पाई-चार्ट एक पुस्तक के प्रकाशन में किए गए व्यय का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। पाई चार्ट का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए । किसी पुस्तक के प्रकाशन में होने वाले विभिन्न व्यय (प्रतिशत में)
यदि किसी पुस्तक का अंकित मूल्य लागत मूल्य से 40% अधिक निर्धारित किया गया है, और अंकित मूल्य ₹ 280 है, तो पुस्तक की एक प्रति में प्रयुक्त कागज की लागत क्या है ?
(A) ₹40
(B) ₹60
(C) ₹30
(D) ₹50
Answer: D
149. नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के अनुसार प्रश्न का उत्तर दीजिए । HDYSMWNBQPOCRTBLZVEGUF दी गई व्यवस्था में कौन-से दो पड़ोसी वर्णमाला क्रम में सबसे दर हैं?
(A) B और Q
(B) D और Y
(C) U और F
(D) V और E
Answer: B
150. यदि लोगों के एक समूह में, 40 को चाय पसंद है, 30 को कॉफी पसंद है, और 20 को चाय और कॉफी दोनों पसंद हैं, तो कितने केवल चाय पसंद करते हैं ?
(A) 20
(B) 10
(C) 40
(D) 15
Answer: A