निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा /से सही है/हैं?

Q. निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा /से सही है/हैं?

I. चीनी उद्योग प्रारम्भ में उत्तर प्रदेश में स्थित था।

II. गन्ने की कम उपज, कम पेराई सत्र, उद्योगों की असंतोषजनक अवस्थापना ने चीनी उत्पादन में समस्यायें जनित की।

कूट:

(a) I और II दोनों

(b) केवल II

(c) केवल I

(d) न तो I ना ही II

Answer: (a)

उत्तर प्रदेश में यद्यपि देवरिया के प्रतापपुर नामक स्थान पर 1903 में ही भारत की प्रथम प्राचीनत् चीनी मिल स्थापित हो चुकी थी परन्तु गन्ना क्रय-विक्रय की कोई संस्थापित पद्धति के अभाव में गन्ना किसानों को अनेकों कठिनाईयॉं होती थीं।

Leave a comment