[Test 9] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan.
RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper 3: RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper III.
RPSC has announced the date of exam for Rajasthan Assistant Professor 2023. The exam date for RPSC Assistant Professor 2023 is 7th January 2024. The date 7th January 2024 is for General Studies of Rajasthan Paper-III.
Read more: Rajasthan Current Affairs 2023-2024 PDF Download in English and Hindi PDF Download
Rajasthan GK Notes | History | Polity | Geography | Economy | Art & Culture | Current Affairs
RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released the latest notification for the recruitment of 1913 Assistant Professors in the College Education Department of the Government of Rajasthan.
RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3 – Click Here
[Test 9] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan
1. राजस्थान का पहला जिला कौन-सा है, जहाँ राज्य सरकार द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सालय उपलब्ध हैं?
(a) झुंझुनू
(b) सीकर
(c) चूरू
(d) जोधपुर
2. दर्रा अभ्यारण राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
[A] कोटा झालावाड़
[B] अलवर कोटा
[C] भरतपुर अलवर
[D] कोटा अलवर
3. आहड के ताम्रपत्र (1206) से हमे क्या जानकारी मिलती है?
(a) महाराणा राजसिंह ने राजसमंद झील का निर्माण करवाया था
(b) महाराणा कुम्भा ने कीर्तिस्तंभ का निर्माण करवाया था
(c) किसानो से वसूल की जाने वाली विविध लाग-बागो का पता चलता है
(d) गुजरात के शासक भीमदेव के समय मे मेवाड पर गुजरात का अधिकार था
4. NTCA द्वारा राज्य का 5वाँ टाइगर रिजर्व किसे घोषित किया गया है?
(a) सरिस्का टाइगर रिजर्व
(b) रणथंभौर नेशनल पार्क
(c) करौली धौलपुर टाइगर रिजर्व
(d) मुकुन्द्र टाइगर रिजर्व
5. अकबर द्वारा प्रताप के पास भेजा गया प्रथम राजदूत था?
a) जलाल खान
b) हकीम खां सूरी
c) टोडरमल
d) मानसिंह
6. हाल ही में पद्मश्री प्रो. रामहर्ष सिंह का निधन हो गया है, यह राजस्थान के किस विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति थे?
(a) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(c) मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
7. राजस्थान का सबसे बड़ा गैर सरकारी पुस्तकालय स्थित है?
a) बाड़मेर
b) नागौर
c) जालौर
d) पोकरण
8. राजस्थान के किस जिले में महिलाओं द्वारा 3 टन अनाज से विश्व की सबसे बड़ी राखी बनाई गई है?
(a) बांसवाड़ा
(b) जयपुर
(c) पाली
(d) उदयपुर
9. लोक देवता तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थ स्थल बांसी दुगारी कहां स्थित है?
a) बूँदी
b) कोटा
c) अलवर
d) भरतपुर
10. राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
a) 4 वर्ष
b) 5 वर्ष
c) 6 वर्ष
d) तय नही है
RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3
11. अभी हाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ‘मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी’ का शिलान्यास कहाँ किया जाएगा?
(a) पाली
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
12. जोधपुर के महाराजा मानसिंह के निधन के बाद जोधपुर की राजगद्दी किसने संभाली?
[A] महाराजा तख्त सिंह
[B] महाराजा मानसिंह
[C] महाराजा उदय सिंह
[D] None
13. राजस्थान में मथेरण कला का प्रसिद्ध केंद्र कौन सा है?
a) बीकानेर
b) बाड़मेर
c) नागौर
d) जालौर
14. जोड़, नेवरी, आवंला, लच्छन, टाँका में आदि आभूषण शरीर के किस अंग पर धारण करते है?
[A] सिर
[B] कमर
[C] पैर
[D] कान
15. हाल ही में चर्चित गाँव कौन-सा है, जहाँ नशा पूरी तरह वर्जित है?
(a) दहमी कलाँ, जयपुर
(b) आँधी गांव, जयपुर
(c) फगोड़ियावाला गाँव, जयपुर
(d) थोलई गाँव, जयपुर
16. वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती समारोह में किसे ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ दिया जाएगा?
(a) डॉ. विक्रमसिंह राठौड़
(b) विष्णु चन्द्र प्रजापत
(c) योग्या सिंह
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
17. राजस्थान लघु उद्योग निगम एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल द्वारा भारत सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट’ (ODOP) के डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) लखनऊ
(b) नई दिल्ली
(c) कलकत्ता
(d) जोधपुर
18. फूल डोल मेला होली के दूसरे दिन कहां आयोजित किया जाता है?
[A] बिजोलिया
[B] धुलेव
[C] शाहपुरा
[D] मांडलगढ़
19. आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2023 निम्नलिखित में से थीम किस पर आयोजित हुआ?
(a) पधारो म्हारे देश
(b) बचत, राहत, बढ़त
(c) खेलेगा हर बच्चा, पढ़ेगा हर बच्चा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. राज्य में जन आधार कार्ड पाने वाले प्रथम ट्रांसजेण्डर कौन हैं?
(a) नूर शेखावत
(b) गंगा कुमारी
(c) शबनम मौसी
(d) जोयिता मंडल
21. पंडित नयनूराम शर्मा किस आंदोलन से संबंधित है?
[A] बिजोलिया आंदोलन
[B] बेंगू आंदोलन
[C] बूंदी प्रजामंडल आंदोलन
[D] जोधपुर प्रजामंडल आंदोलन
22. भुनवेश्वर में आयोजित 49वीं नेशनल जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने 5 स्वर्ण पदक जीते हैं?
(a) युग चेलानी
(b) भावना जाट
(c) गौरांशी शर्मा
(d) कविता सिहाग
23. दया बाई एवं सहजोबाई किसकी शिष्या थीं?
[A] संत पीपा
[B] संत चरण दास
[C] रामदेव
[D] लालदास
24. खेतड़ी महल का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया था?
[A] महाराणा भूपाल सिंह
[B] महाराणा अजीत सिंह
[C] महाराणा केसरी सिंह
[D] महाराज भोपाल सिंह
25. उदरिया पंत किस जनजाति से संबंधित हैं?
[A] भील
[B] गरासिया
[C] सहरिया
[D] डामोर
26. ‘महिला उत्थान महिला सम्मान अभियान’ की शुरुआत किस जिले में हुई है?
(a) अनूपगढ़
(b) डुंगरपुर
(c) प्रतापगढ़
(d) सलूम्बर
27. हाल ही में राजस्थान में ‘सखी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया, इसके तहत किन योजनाओं को लांच किया गया?
(a) सखी योजना, इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण)
(b) एकीकृत खेती क्लस्टर कार्यक्रम
(c) डिजिटल सखी योजना
(d) उपर्युक्त सभी
28. राजस्थान में टंगस्टन का उत्पादन निम्न में से किस खदान में होता है?
[A] डेगाना
[B] देवड़ा
[C] बांदर सिंदरी
[D] गुजरवाड़ा
29. रामसागर वन विहार अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर
30. हाल ही में किसे पत्रकारिता के क्षेत्र में राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से वर्ष 2023-24 का ‘बेदिल बीकानेरी पुरस्कार’ दिया गया है?
(a) चाँद मोहम्मद
(b) शीन काफ़ निजाम
(c) राजीव गौड़
(d) डॉ खानु खान बुधवाली
31. वर्ष 2023-24 के लिए ‘राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार’ के बारे में सत्य कथन हैं?
(a) प्रथम पुरस्कार नागोर की बसंती देवी को दरी निर्माण के लिए 21 हजार रुपये दिया गया।
(b) द्वितीय पुरस्कार कोटा की शबनम को कोड़ा डोरिया साड़ी के लिए 11 हजार रुपये दिया गया।
(c) तृतीय पुरस्कार जैसलमेर के प्रेमचंद को उन्नी पट्ट के लिए 7100 रुपये दिया गया।
(d) उपर्युक्त सभी
32. निम्नलिखित में से कौन ‘बोल भारमली’ रा रचनाकार है?
(A) नेमनारायण जोशी नमनाराय
(B) महावीरप्रसाद जोशी
(C) सत्यप्रकाश जोशी
(D) मेघराज मुकुल
33. 9वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) 2023 का भारत क्षेत्र सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) उदयपुर
(b) पाली
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
34. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्य के किस जवान को ‘मरणोपरांत शौर्य चक्र’ से सम्मानित किया गया है?
(a) मेजर दलपतसिंह
(b) मेजर मुस्तफा बोहरा
(c) मेजर शैतान सिंह
(d) मेजर आलोक राज
35. किस चौहान शासक को बीसलदेव के नाम से भी जाना जाता है?
(a) विग्रहराज IV
(b) विग्रहराज III
(c) वासुदेव
(d) वाक्पतिराज I
36. सिवानिया, कालाखूंटा, घाटिया क्षेत्र __ खनिज के भण्डारों के लिये जाने जाते हैं?
(A) चाँदी
(B) सीसा जस्ता
(C) मँगनीज
(D) टंगस्टन
37. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) निहाल टॉवर धौलपुर
(B) मोठा पहाड़ झुंझुनू
(C) हजरत कमरूद्दीन की दरगाह नागौर
(D) कन्हैयालाल बागल हवेली चुरू
38. 1303 ई. में गोरा और बादल किसकी सेना से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए?
(a) फतेह खान
(b) जलालुद्दीन ख़िलजी
(c) अलाउद्दीन ख़िलजी
(d) महमूद ख़िलजी
39. चौहान शासकों की प्रारम्भिक राजधानी कौन सी थी?
(a) अजमेर
(b) दिल्ली
(c) अहिछत्रपुर
(d) रणथम्भौर
40. माधोसिंह व गोविंद सिंह का संबंध निम्न में से किस किसान आन्दोलन से था?
(A) बिजौलिया किसान आन्दोलन
(B) मेवाड़ भील आन्दोलन
(C) बेगू किसान आन्दोलन
(D) अलवर किसान आन्दोलन
41. सन् 1947 ई. में वीरबाला कालीबाई किस घटना में शहीद हुई थी?
(A) कांगड़ा काण्ड
(B) डाबरा काण्ड
(C) पुनवाड़ा काण्ड
(D) रास्तापाल काण्ड
42. जैसलमेर की ‘बुझ झील’में कोनसी नदी अपना जल गिराती है?
(a) लूनी नदी
(b) बेडच नदी
(c) मसूरदी नदी
(d) कोठारी नदी
43. राजस्थान के दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा उपयोग में ली जाने वाली कृषि की विधि को कहते हैं?
(A) दजिया
(B) दिव्या
(C) कुमारी
(D) खोल
44. राजस्थान मे पूर्णतः बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौनसी है?
(a) चम्बल
(b) बनास
(c) बेड़च
(d) माही
45. मारवाड़ हितकारिणी सभा का गठन किसने किया?
(A) जयनारायण व्यास
(B) भूप सिंह
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) सूरजमल
46. ‘जीवन कुटीर के गीत’ निम्न में से किसके द्वारा लिखा गया?
(A) जयनारायण व्यास
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) गोकुलभाई भट्ट
47. राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया?
(A) 13 मई 1992
(b) 14 मई 1996
(c) 15 मई 1999
(d) 25 मई 2000
48. कौपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का जिला, जो पूर्णतः Bwh जलवायु प्रकार की श्रेणी में आता, वह है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाडमेर
49. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
(a) शुष्क एवं अनुसंधान संस्थान – i. टॉक
(b) केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान – ii. जोधपुर
(c) मक्का अनुसंधान केन्द्र – iii. बांसवाड़ा
(d) केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान – iv. बीकानेर
A) a – i, b – iv, c- ii, d- iii
B) a – iv, b- I, c- ii, d- iii
C) a -ii, b- iv, c-iii d- i
D) a -iii b-ii c- iv d- i
50. राजस्थान में सतही जल की उपयोगिता की उपलब्धता किस नदी से सर्वाधिक है?
(a) लूनी
(b) माही
(c) बनास
(d) चम्बल