राजस्थान में किस क्षेत्र में ‘सुन्दर कांति जोशी’ पुरस्कार दिया जाता है?

Q. राजस्थान में किस क्षेत्र में ‘सुन्दर कांति जोशी’ पुरस्कार दिया जाता है?

(A) साहित्य

(B) महिला क्रिकेट

(C) सामाजिक कार्य

(D) कबड्डी

(E) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: (B)

सुंदर कांति जोशी क्रिकेट पुरस्कार-2023: राजस्थान में महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित किए जाने वाले पुरस्कार सुंदर कांति जोशी अवॉर्ड 2023 चौथे संस्करण की घोषणा 25 मार्च, 2023 को आयोजित चयन समिति की एक बैठक में की गई।

राधा निवास क्रिकेट क्लब की ओर से दिया जाने वाला यह पुरस्कार इस वर्ष सीनियर वर्ग में सुमन मीणा और जूनियर वर्ग में सिद्धि शर्मा को दिया जाएगा, वहीं पहली बार शुरू हो रहे सब जूनियर वर्ग में यह पुरस्कार पर्ल बाणावत को दिया जाएगा।

  • क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी खिलाड़ी विपिन जोशी ने बताया कि जोशी ने बताया कि सीनियर वर्ग में सुमन मीणा ने इस वर्ष बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में कुल 250 रन और 26 विकेट के साथ राजस्थान के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। 
  • इस वर्ष सब जूनियर वर्ग में नया पुरस्कार शुरू किया गया है। यह पुरस्कार पहली बार पर्ल बाणावत को दिया गया है। 
  • पुरस्कार वितरण समारोह 3 अप्रेल, 2023 को श्रीमती सुन्दर कांति जोशी के जन्म दिवस पर आयोजित किया जाएगा।
  • सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता खिलाड़ी को 21 हजार रुपए नगद के साथ क्रिकेट किट और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि जूनियर वर्ग में 11 हजार रुपए और सब जूनियर वर्ग में 5 हजार रुपए नगद, क्रिकेट किट और ट्रॉफी दी जाएगी। 

पिछ्ले वर्ष सीनियर वर्ग में सोनल कलाल और जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग को पुरस्कार के लिए चुना गया था।

Read moreRajasthan Current Affairs 2023-2024 PDF Download in English and Hindi PDF

Rajasthan GK Notes | History | Polity | Geography | Economy | Art & Culture | Current Affairs

Leave a comment