किसे भारत के ‘टाइगर मैन’ के नाम से जाना जाता है?

Q. किसे भारत के ‘टाइगर मैन’ के नाम से जाना जाता है?

(A) गोकुल भाई भट्ट

(B) किशन लाल सैनी

(C) कैलाश सांखला

(D) जानकी लाल

(E) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: (C)

कैलाश सांखला को टाइगर मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है। वह पहले संरक्षणवादी थे जिन्होंने 1956 की शुरुआत में बाघों की रक्षा के पक्ष में आवाज उठाई थी। उन्होंने उस युग में बाघों को विलुप्त होने के कगार से बचाने में मदद करने का संदेश फैलाया जब बाघों का शिकार किया जाता था। उनके शोध के फलस्वरूप 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत हुई।

कैलाश सांखला (30 जनवरी 1925 – 15 अगस्त 1994) एक भारतीय प्रकृतिवादी और संरक्षणवादी थे। ये दिल्ली जूलॉजिकल पार्क के निदेशक और राजस्थान के चीफ वन्यजीव वार्डन थे। ये बाघों के संरक्षण के लिए काफी लोकप्रिय हुए हैं। इन्हें “भारत का टाइगर मैन” के रूप में भी जाना जाता था, और 1973 में भारत में स्थापित एक संरक्षण कार्यक्रम प्रोजेक्ट टाइगर के गठन में भी शामिल थे।

Read moreRajasthan Current Affairs 2023-2024 PDF Download in English and Hindi PDF

Rajasthan GK Notes | History | Polity | Geography | Economy | Art & Culture | Current Affairs

Leave a comment