Q. किस घटना की तुलना सुभाष चन्द्र बोस ने नेपोलियन के इल्बा से पैरिस लौटने से की थी ?
(A) महात्मा गाँधी की चम्पारण यात्रा
(B) महात्मा गाँधी की नमक यात्रा
(C) महात्मा गाँधी का भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) महात्मा गाँधी का द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में प्रतिभाग
Answer: B
महात्मा गाँधी की दांडी यात्रा के बारे में सुभाषचन्द्र बोस ने लिखा है- “महात्मा जी की दांडी मार्च की तुलना ‘इल्बा’ से लौटने पर नेपोलियन के ‘पेरिस मार्च’ और राजनीतिक सत्ता प्राप्त करने के लिए मुसोलिनी के ‘रोम मार्च’ से की जा सकती है।”