किसने लिखा था कि पृथक् निर्वाचक मंडल स्थापित करके हम नाग के दाँत बो रहे हैं तथा इसका परिणाम भीषण होगा?

Q. किसने लिखा था कि “पृथक् निर्वाचक मंडल स्थापित करके हम नाग के दाँत बो रहे हैं तथा इसका परिणाम भीषण होगा”?

(A) मिंटो

(B) मोर्ले

(C) ग्लेडस्टोन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

सदस्यों को यद्यपि मत देने का अधिकार नही दिया गया था किंतु वे स्थानीय निकायों के लिए धन की मांग रख सकते थे। लॉर्ड मार्ले ने इस अधिनियम के बारे में कहा कि “हम नाग के दांत बो रहे हैं औऱ इसका फल भीषण होगा”। है जिसका परिणाम भयंकर होगा।

मॉर्ले-मिन्टो सुधार: लॉर्ड मार्ले ने इस अधिनियम के बारे में कहा कि “हम नाग के दांत बो रहे हैं औऱ इसका फल भीषण होगा”

1895 का वेल्बी आयोग निम्नलिखित में से किस विषय पर गठित किया गया था?

वह भारतीय राष्ट्रवादी नेता कौन था जो जोसेफ मैजिनी तथा ‘यंग इटली’ अभियान पर भाषण देता था?

Leave a comment