Q. भारत की सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन-सी है?
(A) इन्दिरा गाँधी नहर
(B) यमुना नहर
(C) पूर्वी कोसी नहर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
इंदिरा गांधी नहर 649 किमी लंबी है और इसमें राजस्थान फीडर नहर और राजस्थान मुख्य नहर शामिल है और पंजाब और हरियाणा में 167 किमी और राजस्थान में 492 किमी बहती है। यह उत्तर पश्चिमी भारत में एक विशाल नहर है जो सतलुज नदी पर हरिके बांध से राजस्थान के थार रेगिस्तान तक जल ले जाती है।
इंदिरा गांधी नहर भारत की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है।
‘खीर भवानी मेला’ आयोजित किया जाता है?
किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने तंजानिया में अपना परिसर खोलने का निर्णय किया है?