‘नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

Q. ‘नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

(1) इस योजना में केवल साहीवाल, गिर, थारपारकर एवं गंगातीरी प्रजाति की दुधारू गायें ही सम्मिलित की गई हैं ।

(2) लाभार्थी के पास गोपालन का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट:

(a) दोनों 1 और 2

(b) केवल 1

(c) केवल 2

(d) न तो 1 ना ही 2

Answer: (b)

नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का उद्देश्य राज्य भर में मवेशियों की नस्ल में सुधार और दूध उत्पादन में वृद्धि करना है। डेयरी आयुक्त और मिशन निदेशक शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि जहां उत्तर प्रदेश देश में दूध का अग्रणी उत्पादक था, अब राजस्थान अग्रणी उत्पादक है, राज्य में प्रति पशु दूध उत्पादन कम है।

Leave a comment