[Test 5] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper 3: RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series For General Studies of Rajasthan Paper III.

RPSC has announced the date of exam for Rajasthan Assistant Professor 2023. The exam date for RPSC Assistant Professor 2023 is 7th January 2024. The date 7th January 2024 is for General Studies of Rajasthan Paper-III.

Read moreRajasthan Current Affairs 2023-2024 PDF Download in English and Hindi PDF Download

Rajasthan GK Notes | History | Polity | Geography | Economy | Art & Culture | Current Affairs

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released the latest notification for the recruitment of 1913 Assistant Professors in the College Education Department of the Government of Rajasthan.


RPSC Assistant Professor 2023 Test Series for GK Paper 3 – Click Here


1. राजस्थान का 27वाँ कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र घोषित किया है?

[A] अजमेर

[B] बारां

[C] भीलवाड़ा

[D] जोधपुर

2. चन्द्रयान-3 मिशन का हिस्सा रही सुनिता खोखर का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?

(a) जोधपुर

(b) नागौर

(c) अजमेर

(d) जयपुर       

3. निम्नलिखित में से महात्मा गांधी के पुत्र के उपनाम से प्रसिद्ध कौन है?

(A) जोरावर सिंह

(B) गोकुल भाई

(C) अर्जुन लाल सेठी

(D) जमनालाल बजाज

4.   सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (त्रिवेणी संगम)    सूची-II (नदियाँ)

(a) बीगोद                    (i) बनास, बेडच, मेनाल

(b) राजमहल               (ii) बनास, डाई, खारी

(c) रामेश्वर घाट            (iii) बनास, चंबल, सीप

(d) बेणेश्वर                   (iv) सोम, माही, जाखम

 कूट:

 (a) (a)-(i), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(iii)

 (b) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(i)

 (c) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)

 (d) (a)- (i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)

5. राजस्थान मे “पृथ्वीराज रासौ” की रचना किसने की थी?

(A) नरपति नाल्ह

(B) चन्द बरदाई

(C) सांरगदेव

(D) जयानक

[Test 4] RPSC Assistant Professor 2023 Online Test Series for GK Paper 3 | General Studies of Rajasthan

6. रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक रामचरण के गुरूकौन थे?

(A) चरणदास

(B) हरिदास

(C) कृपाराम

(D) लालदास

7. हाल ही में राजस्थान में राज्यपाल ने किस विभाग को मंजूरी प्रदान की गई?

(a) राज्य सहकारिता विभाग

(b) शांति एवं अहिंसा विभाग

(c) सामाजिक सद्भावना विभाग

(d) कला एवं संस्कृति विभाग

8. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं को सुमेलित कीजिए:

अ. विजयसिंह पथिक         1. वीर भारत सभा

ब. चांद मल सुराणा            2. गांधी आश्रम, हटूण्डी

स. केसरी सिंह बारहठ       3. सेवा समिति

द. हरिभाऊ उपाध्याय        4. मारवाड़ हितकारिणी सभा

सही उत्तर  का चयन निम्न कूटों की सहायता से कीजिए –

कूट – अ, ब, स, द

(A) 3, 4, 2, 1

(B) 1, 2, 4, 3

(C) 3, 4, 1, 2

(D)  1, 2, 3, 4

9. दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सम्बन्धित हैं?

(A) मीना

(B) भील

(C) गरासिया

(D) सहरिया

10. पहली सरकारी सैनेटरी नैपकिन फैक्ट्री कहाँ स्थित है, जो पूर्णत: महिलाओं द्वारा संचालित होगी?

(a) सिलवाला खुर्द, हनुमानगढ़

(b) बिछीवाड़ा, डूंगरपुर

(c) ओसियां, जोधपुर

(d) मिर्जेवाला, श्रीगंगानगर

Read more(MCQ) Ancient History of Rajasthan PDF Download

11. प्रधानमंत्री ने फ्रांस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन को चंदन की लकड़ी से बनी रॉयल वीणा की कलाकृति भेंट की, इसके वास्तुकार कौन हैं?

(a)  नवरत्न प्रजापति

(b) पवन जाँगिड़

(c) मोहित जाँगिड़

(d) नरेश कुमावत

12. सूची-1 व सूची-2 का मिलान किजिए-

सूची-1                                       सूची-2

अ. श्रीचारभुजा                    1. गढ़बोर

ब. श्रीनाथजी                        2. नाथद्वारा

स. श्रीद्वारकाधीश                 3. कांकरोली

द. श्रीएकलिंगनाथजी            4. कैलाशपुरी

कूट- अ,  ब,  स,   द

(A)   4,   2,    1,   3

(B)  3,   2,    4,    1

(C)  1, 2,   3,   4

(D)  2, 3,   1,   4

13. निम्न में से किस नृत्य में किसी भी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है?

(A) वालर नृत्य

(B) घूमर नृत्य

(C) चंग नृत्य

(D) गेर नृत्य

14. निम्नलिखित में से कौन सा जल दुर्ग नहीं है?

(A) भटनेर दुर्ग

(B) गागरोन दुर्ग

(C) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग

(D) कोशवर्द्धन दुर्ग

15. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ अवस्थित है?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

16. राजस्थान की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति जनसंख्या का प्रतिशत (%) है?

(a) 17.6%

(b) 19.7%

 (c) 17.5%

 (d) 17.8%

17. ‘राजपूताना मध्य भारत सभा’ का दूसरा अधिवेशन 1919 ई. में कहाँ सम्पन्‍न हुआ?

(A) अमृतसर

(B) नागपुर

(C) कराची

(D) उज्जैन

18. चांगवान (कोरिया) में आयोजित वर्ल्ड जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप की किस स्पर्द्धा में जोधपुर की अक्षिता सोनी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी?

(a) 50 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता

(b) 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता

(c) 10 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता

(d) 20 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता

19. राजस्थान राज्य की किस GI Tag का IPO लॉन्च किया है?

(a) सोजत की मेहंदी

(b) कुशालगढ़ का मिल्क केक

(c) बीकानेरी भुजिया

(d) हस्तशिल्प वस्तु

20. ‘जाखम सिंचाई परियोजना’ राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है?

(A) झालावाड़

(B) कोटा

(C) प्रतापगढ़

(D) बाँसवाड़ा

21. ‘राठ क्षेत्र’ किस जिले में है?

[A] जयपुर

[B] अलवर

[C] उदयपुर

[D] जोधपुर

22. नेशनल लाईव- स्टॉक मिशन के अंतर्गत ‘पशुधन बीमा योजना‘का शुभारंभ कहां से किया गया है?

(a) सिलोर गाँव, बूंदी

(b) पाल गाँव, जोधपुर

(c) घानक्या गाँव, जयपुर

(d) कोलूमण्ड गाँव, जोधपुर

23. ‘ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर’ राजस्थान के किन जिलों से गुजरेगा?

(A) उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर

(B) कोटा, अजमेर, जोधपुर

(C) जोधपुर, जयपुर, अलवर

(D) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर

24. राजस्थान विधानसभा की लोक लेखा समिति के सदस्यों का कार्यकाल है।

(A) दो वर्ष

(B) पाँच वर्ष

(C) चार वर्ष

(D) एक वर्ष

25. बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ किस काल का माना जाता है?

(A) मुगल काल

(B) सल्तनत काल

(C) मौर्य काल

(D) गुप्त काल

26. महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 में, मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैण्ड भेजा गया?

(A) विजय सिंह

(B) जसवंत सिंह

(C) प्रताप सिंह

(D) कल्याण सिंह

27. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) राजीव महर्षि – अशोक गहलोत

(B) मीठा लाल मेहता – भैरोंसिंह शेखावत

(C) के. पी. यू. मेनन- मोहनलाल सुखाड़िया

(D) सी. के. मैथ्यू – वसुंधरा राजे

28. राजस्थान में राजस्व मण्डल की स्थापना हुई?

(A) 1949

(B) 1955

(C) 1947

(D) 1951

29. निम्न में से राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?

(A) प्रतापगढ़

(B) झालावाड़

(C)  कोटा

(D) डूंगरपुर

30. बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है?

(A) कांठल

(B) भाकर

(C) मेवल

(D) गिरवा

31. सन् 1947 ई. में वीरबाला कालीबाई किस घटना में शहीद हुई थी?

(A) कांगड़ा काण्ड

(B) डाबरा काण्ड

(C) पुनवाड़ा काण्ड

(D) रास्तापाल काण्ड

32. मेवाड़ के किस शासक ने गोमती नदी का पानी रोककर राजसमंद झील का निर्माण करवाया था?

(a) महाराणा जयसिंह

(b) महाराणा राजसिंह

(c) महाराणा उदयसिंह

(d) महाराणा अमरसिंह

33. मानसागर झील कहाँ स्थित है?

(a) स. माधोपुर

(b) जयपुर शहर

(c) अलवर शहर

(d) उदयपुर शहर

34. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में पहली बार लोकपाल किसे नियुक्त किया गया है?

(a) प्रो. कन्हैया लाल श्रीवास्तव

(b) प्रो. भानु कुमार शर्मा

(c) राजीव जैन

(d) कलराज मिश्र

35. राष्ट्रीय राजमार्ग-27 राजस्थान के किस जिले से होकर नहीं गुजरता है?

(A) सिरोही

(B) कोटा

(C) चित्तौड़गढ़

(D) पाली

RPSC Telegram Group | Rajasthan

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top