ब्रिटिश सरकार ने किस राजा को ‘नाइट कमाण्डर’ की उपाधि से विभूषित किया ?
(A) सुदर्शन शाह
(B) नरेन्द्र शाह
(C) मानवेन्द्र शाह
(D) कीर्ति शाह
Answer: D
कीर्ति शाह महान शिक्षाविद थे। वह संस्कृति और सभ्यता का महत्व भली-भांति समझते थे अतः इसके संरक्षण के लिए 1909 में हिबेट संस्कृत पाठशाला की स्थापना की। साथ ही श्रीनगर में राजकीय विद्यालय छात्रावास का निर्माण कराया व ₹13000 दान में भी दिए। इन सब कार्यों की अतिरिक्त कीर्ति शाह ने टिहरी में नगर पालिका की स्थापना की व उत्तरकाशी में कुष्ठ आश्रम स्थापित किया
अपने नाम से कीर्ति नगर शहर की स्थापना की। और इन के शासनकाल में ही जनता को प्रथम बार बिजली की सुविधा प्राप्त हुई। एक प्रकार से कीर्ति शाह ने टिहरी में आधुनिक गढ़वाल की नींव डाली। और इस विकास की दौड़ में कृषकों के कल्याण के लिए कृषि बैंक की स्थापना की।
कीर्ति शाह के इन सभी कार्यों को देखते हुए 1900 में इंग्लैंड की यात्रा के दौरान 11 तोपों की सलामी दी गई। ब्रिटिश सरकार और विभिन्न विद्वानों ने इन्हें विभिन्न उपाधियां से विभूषित किया था।
- अंग्रेजों ने कीर्ति शाह को कमांडर स्टेट ऑफ इंडिया”, “नाइट कमांडर” व “कंपनिया ऑफ इंडिया” की उपाधि दी।
- भक्त दर्शन ने कीर्ति शाह को “राज्यश्री” की उपाधि प्रदान की।
- कैंपबेल ने इनकी प्रशंसा में कहा कि “कीर्ति शाह जैसा शासक मैंने पूरे भारत में नहीं पाया ” ।
- जबकि लॉर्ड लैंसडाउन ने 1892 में यह घोषणा में यह कहा कि “भारतीय राजाओं को कीर्ति शाह को आदर्श मान लेना चाहिए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए”।