प्रश्न 21: नायर सर्विस सोसाइटी की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी ?
(a) एम. पद्मनाभा पिल्लई
(b) टी. एम. माधवन
(c) के. रामकृष्ण पिल्लई
(d) चन्द्र मेनन
उत्तर: (a) एम. पद्मनाभा पिल्लई
प्रश्न 22: निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिये, सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक ।
I. संघराज्य क्षेत्र के रूप में दादरा और नागर हवेली ।
II. दसवीं अनुसूची (दल परिवर्तनरोधी) जोड़ी गई ।
III. आठवीं अनुसूची में राजभाषा की सूची में “सिंध” भाषा को सम्मिलित किया गया ।
IV. सिक्किम को पूर्ण राज्य बनाया गया ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) I, IV, II, III
(b) I, II, III, IV
(c) II, I, III, IV
(d) I, III, IV, II
उत्तर: (d) I, III, IV, II
प्रश्न 23: निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म (उपकरण-उपयोग) सही सुमेलित नहीं है ?
(a) एनीमोमीटर – हवा की गति
(b) बैरोमीเตอร์ – वायुमंडलीय दाब
(c) हाइग्रोमीटर – भू-जल स्तर
(d) प्लेनीमीटर – क्षेत्रफल
उत्तर: (c) हाइग्रोमीटर – भू-जल स्तर
प्रश्न 24: एक छोटे अवतल दर्पण की फोकल लेंथ 2.5 से.मी. है । इस अवतल दर्पण को दंत चिकित्सक के दर्पण के रूप में उपयोग करने के लिए, दर्पण से दांत की दूरी होनी चाहिए
(a) 4.5 से.मी.
(b) 1.5 से.मी.
(c) 3.5 से.मी.
(d) 2.5 से.मी.
उत्तर: (b) 1.5 से.मी.
प्रश्न 25: $\frac{x}{x-y} + \frac{y}{x+y} + \frac{2xy}{y^2-x^2}$ का मान है
(a) 2
(b) 1
(c) $x+y$
(d) $2xy$
उत्तर: (b) 1
प्रश्न 26: किस संविधान संशोधन के द्वारा सामान एवं सेवा कर (GST) को लागू किया गया ?
(a) 101 वां संशोधन
(b) 111 वां संशोधन
(c) 119 वां संशोधन
(d) 106 वां संशोधन
उत्तर: (a) 101 वां संशोधन
प्रश्न 27: भारत में खाद्यान्न मूल्य को स्थिर करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदम पर विचार कीजिए ।
बफर स्टॉक्स का रख-रखाव ।
फसल आने से पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा ।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली ।
सहकारी खेती को प्रोत्साहन देना ।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
(a) 2, 3 तथा 4 सही है
(b) केवल 1 तथा 3 सही है
(c) 1, 2 तथा 3 सही है
(d) केवल 2 तथा 3 सही है
उत्तर: (c) 1, 2 तथा 3 सही है
प्रश्न 28: सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
सूची – I (समाचार पत्र)
A. अमृत बाजार पत्रिका
B. लीडर
C. टाइम्स ऑफ इण्डिया
D. प्रभा
सूची – II (प्रकाशित होने का स्थान)
इलाहाबाद
कलकत्ता
बम्बई
कानपुर
कूट : A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 1 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 3 4
उत्तर: (b) 2 1 3 4
प्रश्न 29: कौन-सा अफ्रीकी देश भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) को अपनाने वाला पहला देश बना ?
(a) घाना
(b) नाइजीरिया
(c) नामीबिया
(d) केन्या
उत्तर: (c) नामीबिया
प्रश्न 30: नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) व दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A): सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार के तौर पर 44वें संशोधन द्वारा हटा दिया गया था ।
कारण (R): इसे एक कानूनी अधिकार के तौर पर अनुच्छेद 300 A द्वारा शामिल कर लिया गया था । नीचे दिये गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
उत्तर: (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है