प्रश्न 11: भारत की पहली हाइड्रोजन संचालित ट्रेन किस रूट पर चलेगी ?
(a) लखनऊ – कानपुर
(b) जिंद – सोनीपत
(c) चंडीगढ़ – अम्बाला
(d) दिल्ली – गुरुग्राम
उत्तर: (b) जिंद – सोनीपत
प्रश्न 12: एक आदमी के पास निश्चित संख्या में मुर्गी और बकरियाँ हैं । उनके सिरों की संख्या 30 हैं । यदि उनके पैरों की कुल संख्या 84 हैं । मुर्गियों और बकरियों की संख्या के बीच का अनुपात क्या है ?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 1 : 2
उत्तर: (a) 3 : 2
व्याख्या: मान लीजिए मुर्गियों की संख्या = 2x (क्योंकि मुर्गियों के 2 पैर होते हैं), बकरियों की संख्या = 4y (बकरियों के 4 पैर)। लेकिन सिरों की संख्या = मुर्गियाँ + बकरियाँ = 30। पैरों की संख्या = 2*(मुर्गियाँ) + 4*(बकरियाँ) = 84।
समकरण: m + g = 30 (सिर)
2m + 4g = 84 (पैर)
दूसरे समकरण को सरल करें: m + 2g = 42 (84/2 से)
अब पहले से घटाएं: (m + 2g) – (m + g) = 42 – 30 ⇒ g = 12
फिर m = 30 – 12 = 18
अनुपात m:g = 18:12 = 3:2
प्रश्न 13: किस विद्वान ने नीति निर्देशक सिद्धांतों के आधारभूत सिद्धांतों से एक को “फेबियन समाजवाद बिना समाजवाद के.” कहा था ?
(a) सरदार पटेल
(b) रामसे म्यूर्स
(c) राजगोपालाचारी
(d) आइवर जेनिंग्स
उत्तर: (d) आइवर जेनिंग्स
प्रश्न 14: ‘गिग इकोनॉमी’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
यह सेवा करने वालों और सेवा प्रदाताओं दोनों के लिए नियोक्ता-कर्मचारी सम्बन्धों में लचीलेपन की अनुमति देती है ।
यह ऊपरी लागतों को बढ़ाती है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 2
(b) दोनों 1 और 2
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 1
उत्तर: (d) केवल 1
प्रश्न 15: एग्रोस्टोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है ?
(a) घासों
(b) सब्जियों
(c) पुष्पों
(d) फलों
उत्तर: (a) घासों
प्रश्न 16: कौन-सा रसायन दार्शनिक के ऊन के नाम से जाना जाता है ?
(a) जिंक सल्फाइड
(b) फेरिक ऑक्साइड
(c) जिंक ऑक्साइड
(d) जिंक सल्फेट
उत्तर: (c) जिंक ऑक्साइड
प्रश्न 17: निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत के साथ सर्वाधिक लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है ?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) म्यांमार
(d) चीन
उत्तर: (a) बांग्लादेश
प्रश्न 18: चार अभाज्य संख्याएँ आरोही क्रम में व्यवस्थित है । प्रथम तीन संख्याओं का गुणनफल 255 और अन्तिम तीन संख्याओं का गुणनफल 1955 हैं । सबसे बड़ी अभाज्य संख्या है
(a) 23
(b) 17
(c) 31
(d) 29
उत्तर: (a) 23
व्याख्या: मान लीजिए चार अभाज्य संख्याएँ a < b < c < d हैं।
abc = 255
bcd = 1955
255 के गुणनखंड: 255 = 3517 (अभाज्य) ⇒ a=3, b=5, c=17
अब bcd = 517d = 1955 ⇒ 85*d = 1955 ⇒ d=1955/85=23
हाँ, 23 अभाज्य है। सबसे बड़ी = 23
प्रश्न 19: ‘ग्लोबल स्पेक्स 2030’ पहल किसने शुरू की ?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) विश्व बैंक
(c) गूगल
(d) यूनिसेफ
उत्तर: (a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
प्रश्न 20: भारत ने ‘नेट-जीरो’ उत्सर्जन हासिल करने के लिए कौन-सा वर्ष लक्ष्य के रूप में प्रतिबद्ध किया है ?
(a) 2070 तक
(b) 2050 तक
(c) 2090 तक
(d) 2030 तक
उत्तर: (a) 2070 तक