UPPSC LT Grade 2025 Answer Key | Download LT Grade (Assistant Teacher) Question Paper 6th December 2025 Shift 2 PDF

प्रश्न 18.

2.5% का भिन्नात्मक रूप है:

(a) 3/40

(b) 1/40

(c) 2/35

(d) 2/41

सही उत्तर: (b) 1/40

व्याख्या: 2.5% = 2.5/100 = 25/1000 = 1/40

प्रश्न 19.

‘गांधी सागर बाँध’ का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर हुआ है?

(a) माही नदी

(b) हिण्डन नदी

(c) चम्बल नदी

(d) बेतवा नदी

सही उत्तर: (c) चम्बल नदी

व्याख्या: गांधी सागर बाँध मध्य प्रदेश में चम्बल नदी पर बना है। यह चम्बल घाटी परियोजना का हिस्सा है। गांधी सागर बांध चंबल नदी पर बना है। बांध मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच जिलों में स्थित है।

प्रश्न 20.

संघीय वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(b) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा

(c) केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा

(d) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा

सही उत्तर: (a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

व्याख्या: संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत राष्ट्रपति ही वित्त आयोग का गठन करते हैं और अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति करते हैं।

प्रश्न 21.

निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है?

(a) घास का मैदान

(b) झील

(c) वन

(d) मछली का तालाब

सही उत्तर: (d) मछली का तालाब (Fish Tank / Aquarium)

व्याख्या: मछली का तालाब या एक्वेरियम पूरी तरह मनुष्य द्वारा बनाया और नियंत्रित होता है, इसलिए यह कृत्रिम पारिस्थितिकी तंत्र है। बाकी प्राकृतिक हैं।

प्रश्न 22.

निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और इन्हें कालानुक्रमिक व्यवस्थित कीजिए:

I. गरीबी हटाओ

II. बैंकों का राष्ट्रीयकरण

III. हरित क्रांति का प्रारंभ

सही क्रम चुनिए:

(a) III, II, I

(b) I, II, III

(c) II, I, III

(d) III, I, II

सही उत्तर: (a) III, II, I

व्याख्या:

हरित क्रांति → 1966-67 में शुरू

बैंकों का राष्ट्रीयकरण → 1969 (इंदिरा गांधी)

गरीबी हटाओ नारा → 1971 (पंचवें आम चुनाव में)

प्रश्न 23.

पहला कृषि विज्ञान केन्द्र (केवीके) कहाँ स्वीकृत किया गया था?

(a) लुधियाना

(b) पुडुचेरी

(c) पंतनगर

(d) हैदराबाद

सही उत्तर: (b) पुडुचेरी (Puducherry)

व्याख्या: भारत का पहला कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) 21 मार्च 1974 को पुडुचेरी में स्थापित किया गया था। भारत का पहला कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) पुडुचेरी (Puducherry) में 1974 में प्रायोगिक आधार पर स्थापित किया गया था, जो तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर के नियंत्रण में था

प्रश्न 24.

निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म (स्टॉक एक्सचेंज और उनके नाम) सही सुमेलित नहीं है?

(a) बीएसई – बेस-स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया

(b) आईएसई – इंटरकनेक्टेड स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड

(c) ओटीसीईआई – ओवर-द-काउंटर एक्सचेंज ऑफ इंडिया

(d) एनएसई – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड

सही उत्तर: (a) बीएसई – बेस-स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया

व्याख्या: बीएसई का पूरा नाम Bombay Stock Exchange है, न कि “Base-Stock Exchange of India”। बाकी तीन बिल्कुल सही हैं।

प्रश्न 25.

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए:

सूची-I (भारत की जनजाति)                              सूची-II (राज्य/संघ राज्य-क्षेत्र)

A. किन्नर                                                                                i. जम्मू और कश्मीर

B. बकरवाल                                                          ii. मिजोरम

C. लुशाई                                                                                iii. कर्नाटक

D. चेंचू                                                                    iv. हिमाचल प्रदेश

सही कूट चुनिए:

(a) A-iv, B-iii, C-ii, D-i

(b) A-i, B-ii, C-iii, D-iv

(c) A-i, B-iii, C-iv, D-ii

(d) A-iv, B-i, C-ii, D-iii

सही उत्तर: (d) A-iv, B-i, C-ii, D-iii

किन्नर → हिमाचल प्रदेश

बकरवाल → जम्मू-कश्मीर

लुशाई मिजोरम

चेंचू कर्नाटक (आंध्र-तेलंगाना में भी)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top