Mathura district | मथुरा | General Studies of Uttar Pradesh

Mathura district | मथुरा | General Studies of Uttar Pradesh: मथुरा (Mathura) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा ज़िले में स्थित एक नगर है। मथुरा ऐतिहासिक रूप से कुषाण राजवंश द्वारा राजधानी के रूप में विकसित नगर है। लोगों की मान्यता है की उससे पूर्व भगवान कृष्ण के समय काल से भी पूर्व अर्थात लगभग 7500 वर्ष से यह नगर अस्तित्व में है.

Mathura is a city and the administrative headquarters of Mathura district in the Indian state of Uttar Pradesh. It is located 162 kilometres south-east of Delhi; and about 15 kilometres from the town of Vrindavan. In ancient times, Mathura was an economic hub, located at the junction of important caravan routes. The 2011 Census of India estimated the population of Mathura at 441,894.

यह धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। लेकिन इसका कोई पुरातात्विक प्रमाण नहीं है क्योंकि 13 वीं शताब्दी से पहले इसका कहीं भी जिक्र नही है उदाहरण के लिए सन् 402 मे चीनी यात्री फाहियान भारत आया उसने अपनी किताब मे लिखा है “फाहियान मथुरा (मताऊला) पहुंचे, जहां पर उन्होंने कई बिहारों को देखा, जिनमें तीन हजार से ज्यादा भिक्खू रहते थे और यहां के सभी राजा बुद्ध के अनुयाई थे । फाहियान आगे लिखते हैं कि इस देश का कोई निवासी ना जीव हत्या करता है, ना मद्यपान करता है और ना लहसुन प्याज खाता है तथा सन् 630 ई. मे चीनी यात्री व्हेनसोंग भारत आया चीनी यात्री ह्वेनसांग ने मथुरा को अपने यात्रा विवरण सी-यू-की में मोटउलो के नाम से संबोधित किया है, जिसमें इसका क्षेत्रफल 5000 ली बताया है । भूमि अच्छी तथा उपजाऊ है ।

Also, check: General Studies of Uttar Pradesh For UPPSC & Other Exams

Mathura district | General Studies of Uttar Pradesh

मथुरा की स्थिति (Location of Mathura):

• मुख्यालय- मथुरा

• मंडल – आगरा

पूर्व नाम व उपनाम – कृष्ण नगरी, पेड़ा नगरी, पंडों की नगरी

इतिहास – स्थापना – रामायण काल में मधुवन, महाभारत काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी (छटी शताब्दी ई. पू.)

  • मथुरा से ब्राह्मी लिपि में शिलालेख मिला है।
  • मथुरा कला और संस्कृति कनिष्क के शासन काल के समय (कुषाण वंश) अपने चरम पर पहुँच गई। मथुरा, कनिष्क के समय राजधानी बनी, दूसरा पुरुषपुर (आधुनिक पेशावर पाकिस्तान)
  • मुगल शासक औरंगजेब ने शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया जो कृष्ण जन्म भूमि के निकट एक हिन्दू मन्दिर को तोड़ा कर बनवाया था ।
  • बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म का मुख्य केन्द्र था, यहाँ कई प्राचीन बौद्ध और जैन मन्दिर भी है।
  • मथुरा को फूलों से जमीन सजाने का रंगीन कला है
  • परंपरा के अनुसार, कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था, जाता है कि जेल एक पत्थर की द्वारा चिह्नित भूखण्ड पर मौजूद थी।
  • वर्ष 1803 ई. में जनरल लेक के नेतृत्व में अंग्रेजों ने मथुरा पर कब्जा कर लिया।

भौगोलिक स्थिति-

  • अक्षांश 27° से 28′ उत्तर
  • देशान्तर – 77° से 41′ पूर्व

सीमा रेखा:

  • पूर्व में- अलीगढ़ और हाथरस
  • पश्चिम में – राजस्थान और हरियाणा
  • उत्तर में अलीगढ़ और हरियाणा
  • दक्षिण में – हाथरस और आगरा

राष्ट्रीय राजमार्ग – NH-02

नदियाँ / नहरें – यमुना

झीलें – नोह झील, मानसी गंगा, गोविंदकुंड झील, कोकिला झील, कुंडताल

ऊर्जा / परियोजना-

उद्योग – तेल शोधक कारखाना, हाथ से कागज निर्माण उद्योग, पीतल मूर्ति उद्योग, कालीन व दरिया उद्योग, साड़ी छपाई, गिलट के आभूषण, विटामिन आधारित उद्योग, कंठीमाला, पोशाक

एक जिला एक उत्पाद (ODOP) – स्वच्छता सम्बन्धित उपकरण

भौगोलिक संकेतक (GI Tag) – मथुरा का पेड़ा, मथुरा सांझी शिल्प

Also, check: Agra Division | आगरा मण्डल | General Studies of Uttar Pradesh

Mathura district | General Studies of Uttar Pradesh

मथुरा की स्थिति (Location of Mathura):

• मुख्यालय- मथुरा

• मंडल – आगरा

पूर्व नाम व उपनाम – कृष्ण नगरी, पेड़ा नगरी, पंडों की नगरी

इतिहास – स्थापना – रामायण काल में मधुवन, महाभारत काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी (छटी शताब्दी ई. पू.)

  • मथुरा से ब्राह्मी लिपि में शिलालेख मिला है।
  • मथुरा कला और संस्कृति कनिष्क के शासन काल के समय (कुषाण वंश) अपने चरम पर पहुँच गई। मथुरा, कनिष्क के समय राजधानी बनी, दूसरा पुरुषपुर (आधुनिक पेशावर पाकिस्तान)
  • मुगल शासक औरंगजेब ने शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कराया जो कृष्ण जन्म भूमि के निकट एक हिन्दू मन्दिर को तोड़ा कर बनवाया था ।
  • बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म का मुख्य केन्द्र था, यहाँ कई प्राचीन बौद्ध और जैन मन्दिर भी है।
  • मथुरा को फूलों से जमीन सजाने का रंगीन कला है
  • परंपरा के अनुसार, कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था, जाता है कि जेल एक पत्थर की द्वारा चिह्नित भूखण्ड पर मौजूद थी।
  • वर्ष 1803 ई. में जनरल लेक के नेतृत्व में अंग्रेजों ने मथुरा पर कब्जा कर लिया।

भौगोलिक स्थिति-

  • अक्षांश 27° से 28′ उत्तर
  • देशान्तर – 77° से 41′ पूर्व

सीमा रेखा:

  • पूर्व में- अलीगढ़ और हाथरस
  • पश्चिम में – राजस्थान और हरियाणा
  • उत्तर में अलीगढ़ और हरियाणा
  • दक्षिण में – हाथरस और आगरा

राष्ट्रीय राजमार्ग – NH-02

नदियाँ / नहरें – यमुना

झीलें – नोह झील, मानसी गंगा, गोविंदकुंड झील, कोकिला झील, कुंडताल

ऊर्जा / परियोजना-

उद्योग – तेल शोधक कारखाना, हाथ से कागज निर्माण उद्योग, पीतल मूर्ति उद्योग, कालीन व दरिया उद्योग, साड़ी छपाई, गिलट के आभूषण, विटामिन आधारित उद्योग, कंठीमाला, पोशाक

एक जिला एक उत्पाद (ODOP) – स्वच्छता सम्बन्धित उपकरण

भौगोलिक संकेतक (GI Tag) – मथुरा का पेड़ा, मथुरा सांझी शिल्प

Also, check: Firozabad district | फ़िरोज़ाबाद | General Studies of Uttar Pradesh

मथुरा की प्रशासनिक परिचय

लोकसभा सीट – 1 (मथुरा)

विधानसभा क्षेत्र – 5 (गोवर्धन, बलदेव, छाता, माट, मथुरा)

तहसील – 5 (मथुरा, गोवर्धन, छाता, माट, महावन)

विकासखंड (ब्लॉक) – 10 (नंदगाँव, छाता, चौमुहा, गोवर्धन, मथुरा, फरह, राया, वल्देव, नौहझील, माट)

कुल ग्राम – 880 (आबाद ग्राम 730)

कुल ग्राम पंचायत – 547

नगर निगम – 01 (मथुरा-वृन्दावन)

नगर पालिका परिषद – 1 ( कोसी कलां)

नगर पंचायत – 13 (राया बाजना, नन्दगाँव, बरसाना, छाता, चौमुहा, गोकुल, वल्देव, महावन, फरह, सौंख, गोवर्धन, राधाकुण्ड

मथुरा की जनसंख्या:

जनसंख्या – 25,47, 184

पुरुष जनसंख्या – 13,67,125

महिला जनसंख्या- 11,80,059

शहरी जनसंख्या – 7,55,993 (29.68% )

  • शहरी लिंगानुपात 866
  • शहरी साक्षरता दर 74.45%
  • पुरुष साक्षरता 81.47%
  • महिला साक्षरता 66.37%

ग्रामीण जनसंख्या – 17.91.191 (70.32%)

  • ग्रामीण लिंगानुपात – 862
  • शहरी साक्षरता दर 68.57%
  • पुरुष साक्षरता 81.47%
  • महिला साक्षरता- 52.72%

उत्तर प्रदेश के कुल जनसंख्या का भाग – 1.27%

  • साक्षरता दर 70.40%
  • पुरुष साक्षरता 81.97%
  • महिला साक्षरता 56.89%

जनसंख्या दशकीय घनत्व – 763 प्रतिवर्ग किमी

लिंगानुपात – 863

जनसंख्या वृद्धि दर – 22.80%

संस्थान:

  • केन्द्रीय बकरी अनुसंधान (1976) संस्थान (CIRG) मखदूम (मथुरा)
  • पं दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान मथुरा
  • गौ अनुसंधान संस्थान
  • गीता शोध संस्थान

उत्सव मेला – कंस मेला, हरिवास जयन्ती मेला (वृन्दावन) मुड़ियायूनो मेला (गोवर्धन, मथुरा), देवछठ, श्रावणी, जन्माष्टमी मेला, झूला मेला (श्रावण में), ध्रुपद मेला

दर्शनीय एवं धार्मिक स्थल – रमन रेटी श्री राधा रमन मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, कृष्णा चेतना (इस्कॉन), बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, कृष्ण जन्म भूमि, कंकाली देवी का मंदिर, वृन्दावन, नंदगांव, गोवर्धन, दाऊजी, बरसाना, मथुरा परिक्रमा, बिड़ला मंदिर, रंगनाथजी मंदिर

• भाषा / बोली- ब्रज भाषा

अन्य:

  • मथुरा भगवान कृष्ण की जन्म स्थली है।
  • मधुदानव का पुत्र लवणासुर की राजधानी मथुरा थी।
  • NCR में शामिल करने हेतु प्रस्तावित चार जिलों में
  • राज्य में कार्यशील 4 वेटनरी मेडिकल कॉलेजों में से एक है।
  • राज्य द्वारा चुने 7 स्मार्ट सिटी क्षेत्रों जिसे अपने संशोधनों द्वारा विकसित किया जायेगा में से एक।
  • मध्य काल की प्रमुख चित्रकला शैलियों में से एक मथुरा जलवायु
  • मथुरा की जलवायु उष्णकटिबंधीय चरम हैं।
  • तेल शोधक कारखान, मथुरा रिफाइनरी यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) जिसकी स्थापना वर्ष 1982 में भारत की छठी रिफाइनरी
  • उ.प्र. में सबसे कम बारिश मथुरा जिले में होती है।

Also, check: Mainpuri district | मैनपुरी | General Studies of Uttar Pradesh

विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न:

1. Which ancient city in Uttar Pradesh was the capital of the Surasena Mahajanapada? उत्तर प्रदेश का कौन-सा प्राचीन शहर सुरसेन महाजनपद की राजधानी था?

(a) Mathura / मथुरा

(b) Kannauj/कन्नौज

c) Shravasti / श्रावस्ती

(d) Varanasi / वाराणसी

Ans. (a)

उत्तर प्रदेश का प्राचीन शहर मथुरा, सूरसेन महाजनपद की राजधानी था। यह महाजनपद छठी शताब्दी ईसा पूर्व में सोलह महाजनपदों में से एक था।

2. उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान स्थित है?

(a) गोरखपुर में

(b) मेरठ में

(c) लखनऊ में

(d) मथुरा में

Ans: (d)

उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा जिले में स्थित है।

3. हाल ही में, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रथम पूर्ण- बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया गया है?

(a) आगरा

(c) कानपुर

(b) मथुरा

(d) लखनऊ

Ans. (b)

2 जनवरी, 2024 को राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रथम पूर्ण- बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया है।

4. भारत का प्रथम ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में स्थापित किया जाएगा?

(a) लखनऊ

(b) कुशीनगर

(c) रायबरेली

(d) मेरठ

Ans. (b) भारत का प्रथम ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय, उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर जिले में स्थापित किया गया। इस यूनिवर्सिटी में कक्षा 1 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई होगी इस यूनिवर्सिटी में समुदाय के छात्र पीएचडी और शोध भी कर सकेंगें।

5. प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?

(a) सारनाथ

(b) वाराणसी

(c) वृंदावन

(d) आगरा

Ans. (c) बांके बिहारी मंदिर मथुरा जिले के वृंदावन धाम में स्थित है। यह भारत के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इसका निर्माण स्वामी हरिदास ने करवाया था।

सारनाथ – बौद्ध तीर्थस्थल (ज्ञान प्राप्ति के पश्चात् भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश यहीं दिया था।)

वाराणसी – काशी विश्वनाथ मंदिर

आगरा – ताजमहल, कैलाश मेला

6. उत्तर प्रदेश के किस शहर में 11 मंजिला पागल बाबा मंदिर मिलेगा?

(a) वृन्दावन

(b) वाराणसी

(c) सारनाथ

(d) चित्रकूट

Ans: (a) उत्तर प्रदेश के वृन्दावन (मथुरा) में 11 मंजिला पागल बाबा का मंदिर है पागल बाबा का मंदिर एक आधुनिक वास्तुकला का उदाहरण है इसका निर्माण पागल बाबा द्वारा किया गया था।

7. राधा के जन्म स्थान के रूप में निम्न में से किस स्थान को जाना जाता है?

(a) वृंदावन

(c) द्वारका

(b) मथुरा

(d) बरसाना

Ans. (d)

राधा जी के बारे में प्रचलित है कि वह बरसाना की थीं, लेकिन इनका जन्म बरसाना से 50 किमी. दूर हुआ था। यह गाँव रावल के नाम से प्रसिद्ध है। राधा की माँ का नाम कृतिदा तथा पिता का नाम वृषभान था।

8. लट्ठमार होली कहाँ मनाई जाती है?

(a) बरसाना

(c) वाराणसी

(b) वृन्दावन

(d) कुशीनगर

Ans: (a) लट्ठमार होली बरसाना में खेली जाती है। यह होली मथुरा के दो कस्बों बरसाना और नंदगाँव के बीच खेली जाती है।

यहाँ पौराणिक काल से ही कृष्ण और राधा के प्रेम की लीलायें प्रचलित हैं, इसी कारण वहाँ पर लट्ठमार होली आज तक खेली जाती है।

9. बरसाना होली………..के साथ खेली जाती है?

(a) टमाटर

(c) पत्थर

(b) दूध

(d) डंडे

Ans. (d) बरसाना की लट्ठमार होली डंडे से खेली जाती है। | यहाँ की लट्ठमार होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यह फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को बरसाना, (मथुरा) में हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है।

10. मथुरा निम्नलिखित में से किसकी जन्मस्थली है जिसे ब्रजभूमि के नाम से भी जाना जाता है?

(a) भगवान राम

(c) भगवान गणेश

(b) भगवान कृष्ण

(d) भगवान शिव

Ans. (b) मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मस्थली है जिसे ब्रजभूमि के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ के प्रमुख मंदिर हैं- गोविन्द देव मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर बांके बिहारी मंदिर आदि। पौराणिक साहित्य में मथुरा को अनेक नामों से संबोधित किया गया है जैसे- शूरसेन नगरी, मधुपुरी, मधुनगरी आदि ।

11. किस स्थान पर ‘मूड़िया पूर्णिमा मेला’ का आयोजन होता है?

(a) बटेश्वर

(b) कन्नौज

(c) गोवर्धन

(d) सरधना

Ans. (c)

मूडिया पूर्णिमा मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष आषाढ़ की पूर्णिमा को मथुरा के गोवर्धन में किया जाता है।

उत्तर प्रदेश का मथुरा जिला सर्वाधिक मेले का आयोजन करने वाला जिला (86 मेले) हैं। मूडिया पूर्णिमा मेला मथुरा में निर्वाण को प्राप्त हुए सनातन स्वामी की याद में मनाया जाता है।

12. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस शहर में प्रसिद्ध कोकिलावन मंदिर स्थित है?

(a) मथुरा

(b) मेरठ

(c) वाराणसी

(d) चित्रकूट

Ans. (a): कोकिलावन मंदिर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित है यह घने जंगलों में स्थित है, यही कारण है कि इसका नाम कोकिलावन है। यह मंदिर मथुरा के पास कोसी कला में स्थित है। यह शानिदेव का मंदिर है।

13. उत्तर प्रदेश में ………का पागल बाबा मंदिर अपनी कठपुतली प्रदर्शनी के लिए प्रसिद्ध है?

(a) अयोध्या

(b) वृन्दावन

(c) चित्रकूट

(d) वाराणसी

Ans: (b)

पागल बाबा का मंदिर उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में स्थित है। यह मंदिर अपनी कठपुतली प्रदर्शनी के लिए प्रसिद्ध है।

14. भव्य जैन स्तूप के अवशेष को कंकाली टीला के पास खोद कर निकाला गया है, जो कि ……में स्थित है?

(a) वाराणसी

(c) मथुरा

(b) देवरिया

(d) कौशाम्बी

Ans: (c)

कंकाली टीला, मथुरा में स्थित एक टीला है। इस टीले पर कंकाली देवी का मन्दिर है, इसलिए इसका नाम कंकाली टीला है। 1890-91 में डॉ. फुहरर के नेतृत्व में यहाँ खुदाई हुई जिसमें प्रसिद्ध भव्य जैन स्तूप प्राप्त हुआ था।

15. निम्न में से सूरसेन महाजनपद की राजधानी कौन सी थी?

(a) वैशाली

(c) चंपा

(b) काशी

(d) मथुरा

Ans. (d)

16. निम्नलिखित में से किस स्थान पर कनिष्क की सिर विहीन प्रतिमा पायी गयी है?

(a) प्रयागराज

(b) मथुरा

(c) साँची

(d) तक्षशिला

Ans. (b) राजा कनिष्क की बिना सिर वाली मूर्ति (प्रतिमा) मथुरा में पाई गई है। कनिष्क कुषाण वंश का महानतम शासक था। इसने 78 ई. में शक संवत् की शुरूआत की। ज्ञात है कि कुषाण वंश की स्थापना कुजुल कडफिसेस ने की थी।

17. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तेल रिफाइनरी उत्तर प्रदेश में कहाँ स्थित है?

(a) इलाहाबाद

(c) झाँसी

(b) कानपुर

(d) मथुरा

Ans: (d) उत्तर प्रदेश में तेल रिफाइनरी मथुरा में स्थित है और इंडियन ऑयल के स्वामित्व में है इसमें बॉम्बे हाई से आने वाला कम गंधक का कच्चा तेल, नाइजीरिया से आयातित कम गंधक का कच्चा तेल, मध्य पूर्व से आयातित उच्च गंधक वाला कच्चा तेल, परिष्कृत किया जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 1982 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग को पूरा करने के लिए 6.0 मिमी. टन प्रति वर्ष का क्षमता के साथ शुरू किया गया था।

18. निम्नलिखित में से किस शहर में उत्तर प्रदेश की एकमात्र ऑइल रिफाइनरी स्थित है?

(a) आगरा

(c) बरौनी

(b) मथुरा

(d) कानुपर

Ans. (b)

19. उत्तर प्रदेश मे तेल रिफ़ाइनरी कहाँ स्थित है?

(a) आगरा

(b) गोरखपुर

(c) मथुरा

(d) प्रयागराज

Ans. (c)

20. हाल ही में, निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस शहर में पैप्सिको ने अपना ग्रीनफील्ड फूड प्लांट खोला है?

(a) अमेठी

(b) मिर्जापुर

(c) मथुरा

(d) मेरठ

Ans. (c)

सितम्बर 2021 में उत्तर प्रदेश के मथुरा में शीतल पेय बनाने वाली प्रमुख कम्पनी ‘पेप्सिको इंडिया’ ने अपना ग्रीनफील्ड फूड प्लांट स्थापित किया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था।

21. मथुरा इनमें से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

(a) चूना पत्थर खनन उद्योग

(b) ग्रेनाइट उद्योग

(c) तेल रिफाइनरी

(d) संगमरमर उद्योग

Ans. (c)

मथुरा तेल रिफानरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ इंडियन आयल कार्पोरेशन द्वारा वर्ष 1982 में तेल रिफाइनरी की स्थापना की गयी।

22. उत्तर प्रदेश में ‘मयूर संरक्षण केन्द्र’ निम्नलिखित में से किस स्थान / जनपद में स्थित है?

(a) महोबा

(b) मथुरा

(c) मैनपुरी

(d) महाराजगंज

Ans. (b): उत्तर प्रदेश के मथुरा (वृंदावन) जनपद में ‘मयूर संरक्षण केंद्र’ स्थित है।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर यमुना नदी के तट पर स्थित है?

(a) लखनऊ

(b) मथुरा

(c) झांसी

(d) वाराणसी

Ans. (b):

उत्तर प्रदेश में नदियों पर स्थित प्रमुख शहर:

24. उत्तर प्रदेश के……नृत्य रूप में एक महिला नर्तक नृत्य करते समय अपने सिर पर रोशन दीपकों के एक स्तंभ को संतुलित करती है।

(a) Rasiya / रसिया

(b) Ramlila / रामलीला

(c) Charkula / चरकुला

(d) Braj Raslila / ब्रज रासलीला

(e) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans.(c) चरकुला नृत्य उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र का एक प्रचलित लोकनृत्य है, जो होली के तीसरे दिन किया जाता है। इसमें पर्दा ढकी महिलाएँ 108 दीपकों का चरकुला (बहुस्तरीय गोलाकार लकड़ी का पिरामिड जैसा पिंजरा ) सिर पर रखकर कृष्ण गीतों नृत्य करती है। इसी तरह बेड़िया नृत्य, अवध क्षेत्र का एक प्रसिद्ध लोकनृत्य हैं यह नृत्य राम के लंका विजय के बाद वापस आने पर स्वागत स्वरूप किया जाता है। इसमें छिद्रयुक्त मिट्टी के बर्तन में दीपक जलाकर उसे सिर पर रख कर नृत्य किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top