Q. 1921 में मोपला विद्रोह का प्रमुख कारण क्या था?
(I) मोपलाओं पर जमींदारों का अत्याचार।
(II) अंग्रेजी सरकार की खिलाफत विरोधी नीतियाँ।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(a) केवल I
(b) न तो I ना ही II
(c) केवल II
(d) दोनों I एवं II
Answer: (d)
मालाबार में खिलाफत बैठकें मोपलाओं के बीच सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए जिम्मेदार थीं। इसके कारण, मोपलाओं ने मालाबार के ब्रिटिश और हिंदू जमींदारों के खिलाफ आंदोलन का निर्देशन किया।
मोपला विद्रोह : केरल के मोपला किसानों (रैय्यतो) ने 20 अगस्त 1921 में अंग्रेजो के पुलिस थानों को जलाने से शुरू होकर जिन्दा जलाने, सैकड़ों नागरिकों को जबरन कर देने से इंकार करते हुए मालाबार की धरती को जमीदारों के रक्त से लाल कर दिया गया था।
इस नरसंहार को कुछ मार्क्सवादी इतिहासकार “मोपला विद्रोह” कहते है और भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन की भी संज्ञा देते है जबकि यह एक पहले से प्रायोजित योजना थी जो अंग्रेजो के खिलाफ संघर्ष था. मोपला नरसंहार मालाबार के एरनद और वल्लुवानद तालुका में खिलाफत आन्दोलन के सहयोग में अंग्रेजों के खिलाफ आरम्भ हुआ था। इसमें अंग्रेज़ो के साथ – साथ सैकड़ों नागरिकों की निर्मम हत्या की गई जो अब तक का सबसे बड़ा नरसंहार है।
निम्न में से कौनसा उत्तर प्रदेश का उच्चतम बिंदु है?
‘बिपरजॉय’ चक्रवात का सम्बन्ध किस सागर से है?
‘गोलकोंडा किला’ भारत में कहाँ स्थित है?
‘थॉमस कप’ निम्नलिखित में से किस एक खेल से सम्बन्धित है?
विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2023 में भारत कौन से स्थान पर है?
“डॉटर ऑफ द ईस्ट” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
पृथ्वी की पपड़ी में कार्बन का अनुमानित प्रतिशत कितना है?
बच्चों में सूखा रोग किसकी कमी के कारण होता है?