यू.आई.डी.ए.आई. ‘आधार’ जारी करने के लिए स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। यू.आई.डी.ए.आई. का पूर्ण रूप है?

Q. यू.आई.डी.ए.आई. ‘आधार’ जारी करने के लिए स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है। यू.आई.डी.ए.आई. का पूर्ण रूप है?

(a) भारतीय विशिष्ट पहचान डेटा प्राधिकरण

(b) भारत उदय योजना

(c) भारतीय विशिष्ट एकीकृत विकास प्राधिकरण

(d) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

Answer – (d)

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) एक सांविधिक प्राधिकरण है, जिसकी स्‍थापना आधार (वित्‍तीय और अन्‍य सहायकियों, प्रसुविधाओं और सेवाओं के लक्षित परिदान) अधिनियम, 2016 (‘आधार अधिनियम 2016’) के उपबंधों के अंतर्गत, इलेक्‍ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत दिनांक 12 जुलाई, 2016 को भारत सरकार द्वारा की गई।

आधार अधिनियम 2016 को दिनांक 25.07.2019 से आधार एवं अन्‍य विधियां (संशोधन) अधिनियम, 2019 (2019 का 14) के द्वारा संशोधित किया गया।यूआईडीएआई की स्‍थापना भारत के सभी निवासियों को ‘आधार’ नामक विशिष्‍ट पहचान संख्‍या (यूआईडी) जारी करने के उद्देश्‍य से की गई थी, ताकि यूआईडी द्वारा (क) दोहरी एवं फर्जी पहचान को समाप्‍त किया जा सके और (2) उसे सरलता से एवं किफायती लागत में सत्‍यापित और प्रमाणित किया जा सके। 31 मार्च, 21 तक की स्थिति के अनुसार, प्राधिकरण द्वारा भारत के निवासियों को कुल 128.99 करोड़ आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top