Q. मिट्टी का निक्षालन संबंधित है?
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी
Answer – (d)
कृषि के सन्दर्भ में, वर्षा और सिंचाई के कारण पानी में घुलनशील पौधों के पोषक तत्वों की मिट्टी से हानि निक्षालन (लीचिंग) कहलाती है। निक्षालन प्रक्रिया के द्वारा मिट्टी में विद्यमान घुलनशील पोषक तत्त्व पानी में घुल जाते हैं और पानी के साथ रिसते हुए मिट्टी में से होकर नीचे के स्तरों में पहुँच जाते हैं।