निम्नलिखित में से कौन मई, 1949 में जयपुर में सामान्य सचिवालय के विभिन्न सेक्शनों के गठन के बारे में प्रस्ताव बनाने हेतु गठित समिति का अध्यक्ष था?
(1) एस.के. घोष
(2) डी.आर. प्रधान
(3) पी.एन. कौल
(4) देवीशंकर तिवारी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
मई, 1949 में जयपुर में सामान्य सचिवालय के विभिन्न सेक्शनों के गठन के प्रस्ताव बनाने हेतु गठित समिति के अध्यक्ष डी.आर. प्रधान (D.R. Pradhan) थे, जिन्होंने राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना और उसके विभागों के स्वरूप के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी