निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये:

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये:

(A) लूनी नदी तंत्र का अधिकांश अपवाह क्षेत्र राजस्थान में है।

(B) खारी नदी, बनास नदी की सहायक नदी है।

(C) बनास नदी खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है।

कूट –

(1) (A) और (C) सही हैं

(2) (A), (B) और (C) सही हैं

(3) (A) और (B) सही हैं

(4) (B) और (C) सही हैं।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

  • लूणी नदी की कुल लंबाई 495 कि॰मी॰ है। यह लंबी धारा वाली इस क्षेत्र की एकमात्र प्रमुख नदी है और यह सिंचाई का एक अनिवार्य स्रोत है। राजस्थान में इस की लंबाई 330 कि॰मी॰ है। लूणी नदी (Luni River), जिसका प्राचीन नाम लवण्वती था, भारत के राजस्थान और गुजरात राज्यों में बहने वाली एक नदी है यह अरावली पर्वत के निकट अजमेर जिले के आनासागर – नाग पहाड़ (snake mount) से उत्पन्न होकर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में बहती है राजस्थान में 330 किलोमीटर प्रवाहित होते हुए गुजरात में कच्छ के रण अरब सागर में जाकर मिलती है राजस्थान के बालोतरा और गुड़ामालानी शहर लूणी नदी के तट पर स्थित है लूणी नदी को राजस्थान की मरूगन्गा कहते हैं।
  • खारी नदी (Khari River) भारत के राजस्थान राज्य में बहने वाली एक नदी है। यह बनास नदी की एक उपनदी है। यह राजसमंद ज़िले में विजराल ग्राम की पहाड़ियों से उत्पन्न होती है और टोंक ज़िले में बनास नदी में विलय हो जाती है, जो आगे जाकर स्वयं चम्बल नदी में विलय हो जाती है।
  • बनास नदी का उद्गम राजसमंद जिले में अरावली पहाड़ियों की खमनोर पहाड़ियों में वेरोन के मठ में होता है। बनास नदी पूरी तरह से राजस्थान के भीतर बहती है। राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, और उदयपुर जिले में।

कौनसा (नदी – स्त्रोत) का युग्म सुमेलित नहीं है?

Which of the following type of forest of India has Parkland like landscape?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top