प्रश्न 63.
निम्न में से 1857 की क्रान्ति के दौरान जोधपुर के ठिकानेदारों के युग्मों में से कौन सा/कौन से सही सुमेलित है/हैं ?
A. आसोप – ठाकुर शिवनाथ सिंह
B. गूलर – ठाकुर विशन सिंह
C. आलनियावास – ठाकुर अजीत सिंह
(1) A और B
(2) B और C
(3) A, B और C
(4) केवल A
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर: (3) A, B और C
व्याख्या: 1857 की क्रांति में जोधपुर के ठिकानेदारों के नाम और ठिकाने सही मिलान हैं।
प्रश्न 64.
सिरोही राज्य प्रजामण्डल के सम्बन्ध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए व सही विकल्प चुनिए :
A. वर्ष 1934 में वर्धा में सिरोही राज्य प्रजामण्डल की नींव रखी गई थी ।
B. भीमाशंकर शर्मा ने ‘सिरोही संदेश’ नामक पाक्षिक अखबार निकाला ।
(1) केवल B सत्य है ।
(2) A व B दोनों सत्य हैं ।
(3) A व B दोनों असत्य हैं ।
(4) केवल A सत्य है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर: (2) A व B दोनों सत्य हैं ।
व्याख्या: सिरोही प्रजामंडल 1934 में वर्धा में स्थापित, और भीमाशंकर शर्मा ने ‘सिरोही संदेश’ निकाला।
प्रश्न 65.
18वीं शताब्दी में मीरबक्स द्वारा चित्रित “राम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान का चित्र”, राजस्थानी चित्रकला की किस उपशैली से संबंधित था ?
(1) दुगारी
(2) उनियारा
(3) घणेराव
(4) देवगढ़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर: (2) उनियारा
व्याख्या: मीरबक्स का यह चित्र उनियारा उपशैली से संबंधित है।
प्रश्न 66.
निम्न में से कौन सी विधा राजस्थानी गद्य साहित्य में शामिल नहीं है ?
(1) पीढ़ी
(2) पिरियावली
(3) छप्पय
(4) वात
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर: (3) छप्पय
व्याख्या: छप्पय पद्य विधा है, जबकि अन्य गद्य हैं।
प्रश्न 67.
‘कूर्मवंश यश प्रकाश’ अथवा ‘लावारासा’ नामक ग्रंथ के रचयिता कौन हैं ?
(1) कविया गोपालदान
(2) सगतमल शर्मा
(3) नत्था राम
(4) कविया करणीदान
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर: (1)
प्रश्न 68.
निम्नलिखित में से कौन सी रचना प्रसिद्ध लेखक एवं कवि कन्हैयालाल सेठिया द्वारा रचित नहीं है ?
(1) अग्निवीणा
(2) निर्ग्रन्थ
(3) अलेखू हिटलर
(4) वनफूल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
कन्हैयालाल सेठिया की रचनाओं में ‘अग्निवीणा’ शामिल नहीं है; यह रचना प्रसिद्ध कवि काज़ी नज़रुल इस्लाम की है, जबकि ‘निर्ग्रन्थ’, ‘अलेखू हिटलर’, ‘वनफूल’ (वन-फूल) और ‘अनुत्तरित प्रश्न’ सेठिया जी की प्रमुख कृतियाँ हैं, जिनमें ‘वनफूल’ उनकी प्रसिद्ध राजस्थानी रचना है और ‘अनुत्तरित प्रश्न’ भी उनकी महत्वपूर्ण कृति है, इसलिए दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर ‘अग्निवीणा’ है।.
प्रश्न 69.
राजस्थान में ‘मलयागिरि’ (मलागिरी) का सम्बन्ध निम्न में से किस हस्तकला से था ?
(1) मीनाकारी
(2) धातु कला
(3) ब्लू पॉटरी
(4) रंगाई
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर: (4) रंगाई
व्याख्या: मलयागिरि राजस्थान की पारंपरिक रंगाई तकनीक से संबंधित है।
प्रश्न 70.
‘कुण्डी वाद्य’ किस प्रकार का वाद्य यंत्र है ?
(1) ताल
(2) तत्
(3) घन
(4) सुषिर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
सही उत्तर: (1) ताल
व्याख्या: कुण्डी वाद्य ताल वाद्य (परक्यूशन) है।