RPSC Assistant Professor Answer Key 2024 | GK Paper 3rd | 7th January 2024

Q81. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में ‘बुलन्द दरवाजे’ का निर्माण किसने करवाया?

(1) अकबर

(2) ग्यासुद्दीन खिलजी

(3) सुल्तान महमूद खिलजी

(4) शाहजहाँ

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q82. बागोर के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िये:

(i) बागोर से लघुपाषाणोपकरण पुरातत्त्व सामग्री प्राप्त हुई है।

(ii) डॉ. एल. एस. लेशनि एवं पूना विश्वविद्यालय के सहयोग से यहाँ उत्खनन कार्य सम्पादित किया है।

(1) (i) और (ii) दोनों गलत हैं।

(2) (i) और (ii) दोनों सही हैं।

(3) केवल (ii) सही है।

(4) केवल (i) सही है।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q83. सुमेलित कीजिए:

रचना    रचनाकार

A. पाबूजी के छन्द i. आसिया मोदजी

B. पाबूजी के गीत ii. रामनाथ

C. पाबूजी के सोरठे iii. मेहा चारण

D. पाबू प्रकाश iv. बांकीदास

   A B C D

 (1) ii iii iv i

 (2) iv ii iii i

 (3) iii ii iv i

 (4) iii iv ii i

 (5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q84. निम्न में से कौनसी दादूपंथ की शाखा नहीं है?

(1) थाम्भा

(2) नागा

(3) विरक्त

(4) खालसा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q85. 1857 ई. में राजपूताना की छः ब्रिटिश छावनियों में से कौन सी सबसे शक्तिशाली छावनी थी?

(1) नसीराबाद

(2) एरिनपुरा

(3) नीमच

(4) खैरवाड़ा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q86. 1897 ई. में बिजौलियाँ के किसानों ने (जो गिरधरपुरा गाँव में एकत्रित थे) निम्न में से किन्हें महाराणा से मिलने के लिए उदयपुर भेजा?

(1) हीरालाल और तेज सिंह

(2) नानजी पटेल और ठाकरी पटेल

(3) सीतारामदास और हीरालाल

(4) ब्रह्मदेव और फतहकरण चारण

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q87. 1516 ई. में मीरा का विवाह ____ से हुआ।

(1) वीरमदेव

(2) विक्रमादित्य

(3) भोजराज

(4) रतन सिंह

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q88. ____ एक लोहे और चमड़े से बना वाद्य है जो मन्दिरों में प्रार्थना के समय तथा त्योहारों और धार्मिक उत्सवों के समय बजाया जाता है।

(1) सारंगी

(2) तबला

(3) सितार

(4) नौबत

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q89. ‘बेसर’ और ‘भंवरकड़ी’ नामक आभूषण महिलाओं द्वारा ____ में पहना जाता है।

(1) पैर

(2) हाथ

(3) नाक

(4) गले

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q90. कौनसे शहर ‘गोल्डन ट्राइएंगल’ के अन्तर्गत आते हैं?

(1) जयपुर – जोधपुर – कोटा

(2) जयपुर – जोधपुर – उदयपुर

(3) दिल्ली – वाराणसी – जयपुर

(4) दिल्ली – आगरा – जयपुर

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q91. चित्रकार निहालचंद ____ से सम्बन्धित था।

(1) ढूंढाड़ स्कूल

(2) किशनगढ़ स्कूल

(3) मेवाड़ स्कूल

(4) हाड़ौती स्कूल

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q92. दादूपंथ का अधिकांश साहित्य किस बोली में लिपिबद्ध है?

(1) मेवाती

(2) ढूंढाड़ी

(3) मेवाड़ी

(4) बागड़ी

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q93. 1933 ई. में कलकत्ता में आयोजित अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की?

(1) अंजनी देवी

(2) जानकी देवी बजाज

(3) रतन शास्त्री

(4) गायत्री देवी

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q94. मारवाड़ क्षेत्र का लोकप्रिय त्योहार घुड़ला मनाया जाता है

(1) श्रावण कृष्ण अष्टमी से श्रावण शुक्ल तृतीया तक

(2) भाद्रपद कृष्ण अष्टमी से भाद्रपद शुक्ल तृतीया तर्क

(3) कार्तिक कृष्ण अष्टमी से कार्तिक शुक्ल तृतीया तक

(4) चैत्र कृष्ण अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q95. ‘लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इण्डिया’ किसके द्वारा 1912 ई. में लिखा गया?

(1) एल.पी. टेस्सीटोरी

(2) कन्हैयालाल मुंशी

(3) मोतीलाल मेनारिया

(5) अनुत्तरित प्रश्न

(4) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन

Answer: 4

Q96. राजस्थानी भाषा में मुड़िया लिपि को और किस नाम से जाना जाता है?

(1) ब्रज

(2) देवनागरी

(3) महाजनी

(4) मारवाडी

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q97. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये:

A. कुम्भलगढ़ भौरट के पठार का सर्वोच्च बिन्दु है।

B. रघुनाथगढ़ उत्तरी अरावली का सर्वोच्च शिखर है।

C. उड़िया पठार माउण्ट आबू के निकट स्थित है।

 कूट:-

(1) A और C

 (2) B और C

 (3) A और B

 (4) A, B और C

 (5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q98. किस भू-आकृतिक प्रदेश में नरसिंहपुर पहाड़ और हिंगलाज-का-मगरा स्थित हैं?

 (1) माही बेसिन

(2) लूनी बेसिन

(3) बनास बेसिन

(4) चम्बल बेसिन

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q99. हथमति, मेश्वा और माजम सहायक नदियाँ हैं:

(1) कालीसिन्ध की

(2) बनास की

(3) माही की

(4) साबरमती की

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q100. ‘अचलदास खीची री वचनिका’ नामक ग्रन्थ का रचयिता था-

(1) शिवदास गाडण

(2) कविया करणीदान

(3) दयालदास

(4) बांकीदास

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top