Rajasthan District and Divisions MCQs | राजस्थान के जिले व संभाग

17 मार्च 2023 को, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 नए जिलों और 3 नए संभागों के निर्माण की घोषणा की, जिसकी आधिकारिक अधिसूचना 7 अगस्त 2023 प्रकाशित की गई। 6 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर तीन नए जिलों की घोषणा की, लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित नहीं की गई। इस प्रकार यह नए तीन नये घोषित किए गए जिले – मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी स्वतः ही निरस्त हो गए थे।

बाद में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सरकार ने पिछले वर्ष बनाए नये 17 जिलो और 3 नये संभागो में से 9 जिलो और तीनों नये संभागों को 30 दिसंबर 2024 आधिकारिक अधिसूचना से निरस्त कर दिया।

इस प्रकार अब राजस्थान में कुल जिलो की संख्या 41 और संभागों की संख्या 7 हो गई।

Rajasthan District and Divisions MCQs

1. राजस्थान में नए जिलों के निर्माण से संबंधित, निम्नलिखित में से कौनसा समूह समयानुक्रम के अनुसार सही है?

(1) राजसमंद, धौलपुर, करौली, प्रतापगढ़

(2) करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद,धौलपुर

(3) धौलपुर, राजसमंद, करौली, प्रतापगढ़

(4) करौली, राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर

Answer: 3

Explanation:

27 वां जिला – धौलपुर15 अप्रैल, 1982, यह भरतपुर से अलग होकर नया जिला बना।

28 वां जिला – बांरा 10 अप्रैल, 1991, यह कोटा से अलग होकर नया जिला बना।

29 वां जिला – दौसा 10 अप्रैल, 1991, यह जयपुर से अलग होकर नया जिला बना।

30 वां जिला – राजसंमद 10 अप्रैल, 1991, यह उदयपुर से अलग होकर नया जिला बना।

31 वां जिला – हनुमानगढ़ 12 जुलाई, 1994, यह श्री गंगानगर से अलग होकर नया जिला बना।

32 वां जिला – करौली 19 जुलाई, 1997, यह सवाई माधोपुर से अलग होकर नया जिला बना।

33 वां जिला – प्रतापगढ़ 26 जनवरी, 2008, यह तीन जिलों से अलग होकर नया जिला बना।

2. निम्नलिखित में कौन-सा क्षेत्र राजस्थान के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित है -निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:

(1) अजमेर

(2) राजसमंद

(3) चुरू

(4) बांसवाड़ा

Answer: 4

Explanation: बांसवाड़ा राजस्थान का सबसे दक्षिणी जिला है, जो गुजरात की सीमा के निकट स्थित है।

3. किस समिति का गठन 21 मार्च 2022 को राजस्थान में नए जिलों की आवश्यकता का आंकलन करने हेतु किया गया था?

(1) मोहनलाल समिति

(2) रामलुभाया समिति

(3) गहलोत समिति

(4) हीरालाल समिति

Answer: 2

Explanation:

21 मार्च 2022 को नए जिलों की आवश्यकता का आंकलन करने हेतु सेवानिवृत आईएएस अधिकारी श्री रामलुभाया की अध्यक्षता में ‘रामलुभाया समिति’ का गठन किया गया। समिति की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर राज्य बजट वर्ष 2023-24 के वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने संवेदनशील, जबावदेह एवं पारदर्शी प्रशासन की प्रतिबद्धता की दिशा में कदम उठाते हुए 19 नए जिलों एवं 3 नए संभागों के गठन की घोषणा की।

28 दिसम्बर 2024 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमण्डल की बैठक में पिछली सरकार के समय में गठित जिलों और संभागों का पुनः निर्धारण किया गया, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल 7 संभाग और 41 जिले होंगे।

4. 1987 में राजस्थान का छठा संभाग किसे बनाया गया था और वह किस संभाग से अलग होकर बना था?

(1) सीकर; जयपुर संभाग से

(2) अजमेर; जयपुर संभाग से

(3) भरतपुर; अजमेर संभाग से

(4) कोटा; उदयपुर संभाग से

Answer: 2

Explanation: 1987 में राजस्थान का छठा संभाग अजमेर को बनाया गया। यह जयपुर संभाग से अलग होकर नया संभाग बना। 4 जुन, 2005 को राजस्थान का 7 वां संभाग भरतपुर को बनाया गया।

5. उत्तर – दक्षिण विस्तार वाला जिला कौन सा है?

(1) झालावाड़

(2) भीलवाड़ा

(3) चित्तौड़गढ़

(4) झुंझुनु

Answer: 3

Explanation: चित्तौड़गढ़ जिला उत्तर से दक्षिण की ओर सबसे अधिक फैला हुआ है। इसका भूगोल इस प्रकार है कि यह उत्तर-दक्षिण में अधिक लंबा है, जो इसे अन्य जिलों से अलग बनाता है।

6.  क्षेत्रफल के हिसाब से राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

(1) बाड़मेर

(2) जैसलमेर

(3) बीकानेर

(4) भीलवाड़ा

Answer: 2

Explanation: क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है।

7. राजस्थान के संलग्न जिले हैं?

(1) झालावाड़, बूँदी, गंगापुर सिटी

(2) सिरोही, पाली, ब्‍यावर

(3) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर

(4) चुरू, झुंनझुनू, जयपुर

Answer: 2

Explanation: सिरोही, पाली, ब्‍यावर संलग्न जिले हैं।

8. राजस्थान में वह जिला जिसके मुख्यालय का नाम उस जिले के नाम से भिन्न है?

(1) राजसमन्द

(2) प्रतापगढ़

(3) पाली

(4) डुंगरपुर

Answer: 1

Explanation: राजस्थान में राजसमंद ज़िले का मुख्यालय उस ज़िले के नाम से अलग है। राजसमंद ज़िले का मुख्यालय राजनगर शहर है।

9. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौनसा है?

(1) जैसलमेर

(2) बाड़मेर

(3) कच्छ

(4) लेह

Answer: 1

Explanation: जैसलमेर भारत का तीसरा सबसे बड़ा जिला है। सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ (45,612 वर्ग किमी.) जिला है। दुसरा सबसे बड़ा जिला लद्दाख का लेह जिला है।

10. राजस्थान के निम्न जिलों को पूर्व से पश्चिम दिशा अनुसार सुव्यवस्थित कीजिये । नीचे दिये हुए कोड का प्रयोग करें:

अ. करौली

ब. अजमेर

स. जोधपुर

द. सवाई माधोपुर

(1) ब, अ, द, स

(2) अ, द, ब, स

(3) स, अ, ब, द

(4) अ, ब, स, द

Answer: 2

Explanation: करौली राजस्‍थान के पूर्व मे है इसके बाद सवाई माधोपुर करौली के पश्चिम में है। अजमेर लगभग राजस्‍थान के मध्‍य में है। और जोधपुर पश्चिम में है।

11. राजस्थान का कौनसा संभाग राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल घेरता है?

(1) बीकानेर

(2) उदयपुर

(3) जोधपुर

(4) भरतपुर

Answer: 3

Explanation: जोधपुर संभाग राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल घेरता है।

12. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें –

(i) जैसलमेर

(ii) पाली

(iii) अजमेर

(iv) धौलपुर

कूट:

(1) (i), (ii), (iii), (iv)

(2) (i), (iii), (ii), (iv)

(3) (iv), (iii), (ii), (i)

(4) (iv), (ii), (iii), (i)

Answer: 3

Explanation: धौलपुर राजस्‍थान के सबसे पूर्व में है इसके बाद अजमेर राजस्‍थान के लगभग मध्‍य में है। पाली राजस्‍थान के मध्‍य से पश्चिम में है और जैसलमेर राजस्‍थान का सबसे पश्चिमी जिला है।

13. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

जिला                      अक्षांश/देशांतर

A. बाँसवाड़ा         a. 30°12’ उत्तर

B. जैसलमेर           b. 69°30’ पूर्व

C. धौलपुर             c. 23°3’ उत्तर

D. गंगानगर          d. 78°17’ पूर्व

A B C D

(1) b c d a

(2) c b a d

(3) a b d c

(4) c b d a

Answer: 4

Explanation: राजस्थान राज्य भारत में उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23० 3′ से 30० 12′ उत्तरी अक्षांश (दक्षिण में बोरकुण्ड गाँव (कुशलगढ़, बांसवाड़ा) से उत्तर में कोणा गाँव (गंगानगर)) तथा 69० 30′ से 78० 17′ पूर्वी देशान्तर (पश्चिम में कटरा (फतेहगढ़, सम, जैसलमेर) सिलाना से पुर्व में गाँव (राजाखेड़ा, धौलपुर)) के मध्य स्थित है।

14. 70° पूर्वी देशांतर _________ जिले से होकर गुज़रता है?

(1) जैसलमेर

(2) धौलपुर

(3) नागौर

(4) जोधपुर

Answer: 1

Explanation: 70° पूर्वी देशांतर जैसलमेर जिले से होकर गुज़रती है।

15. अक्षय तृतीया निम्न में से किस शहर का स्थापना दिवस है?

(1) कोटा

(2) डूंगरपुर

(3) बीकानेर

(4) अजमेर

Answer: 3

Explanation: बीकानेर शहर की स्थापना 1487 ई. में राठौड़ राजा राव बीका जी ने की थी।

16. राजस्थान में संभागीय आयुक्त व्यवस्था को कब पुनर्जीवित किया गया?

(1) 1977

(2) 1985

(3) 1987

(4) 1989

Answer: 3

Explanation: राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत 1949 में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा की गई। अप्रैल, 1962 में मोहनलाल सुखाडि़या सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। 15 जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था की शुरूआत दुबारा की गई।

17. 21 जून को सूर्य राजस्थान के किस जिले में लम्बवत चमकता है?

(1) गंगानगर

(2) अजमेर

(3) बांसवाड़ा

(4) जोधपुर

Answer: 3

Explanation: राजस्थान में कर्क रेखा बासवाडा जिले के कुशलगढ़ तहसील से होकर गुजरती है। अतः बांसवाडा जिले में सूर्य की किरणे सर्वाधिक सीधी पड़ती है। जबकी श्री गंगानगर जिला कर्क रेखा से सर्वाधिक दूरी पर स्थित है अतः श्री गंगानगर जिले में सूर्य की किरणे सर्वाधिक तिरछी पडती है।

19. निम्नलिखित में से कौन सा शहर राजस्थान का पाँचवाँ सबसे बड़ा शहर है?

(1) कोटा

(2) अजमेर

(3) अलवर

(4) बीकानेर

Answer: 4

Explanation: बीकानेर राजस्थान का पाँचवाँ सबसे बड़ा शहर है, जो इसके उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में थार रेगिस्तान के मध्य में स्थित है। इस शहर की स्थापना 1486 ई. में राठौड़ राजकुमार राव बीकाजी ने की थी।

प्रश्न 20 जैसलमेर की स्थापना हुई थी?

(1) 13वीं शताब्दी में

(2) 12वीं शताब्दी में

(3) 11वीं शताब्दी में

(4) 10वीं शताब्दी में

Answer: 2

Explanation: जैसलमेर की स्थापना 12वीं शताब्दी में हुई थी। 1156 सीई में, रावल जैसल ने अपनी राजधानी को लुदरवा से जैसलमेर स्थानांतरित कर दिया था क्योंकि लुदरवा तुर्को-अफगान और बलूच जनजातियों के हमलों की चपेट में था।

21. अजमेर राजस्थान का छठा संभाग कब बना?

(1) 1987

(2) 1982

(3) 1991

(4) 1977

Answer: 1

Explanation: राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत 1949 में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा की गई। अप्रैल, 1962 में मोहनलाल सुखाडि़या सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। 15 जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था की शुरूआत दुबारा की गई। 1987 में राजस्थान का छठा संभाग अजमेर को बनाया गया।

22. राजस्थान के उदयपुर संभाग में जिलों की संख्या कितनी है?

(1) छह

(2) पाँच

(3) चार

(4) सात

Answer: 4

Explanation: उदयपुर संभाग में 7 जिले हैं। उदयपुर संभाग: उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सलुम्बर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़

23. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?

(1) अजमेर

(2) जयपुर

(3) जैसलमेर

(4) जोधपुर

Answer: 3

Explanation: राजस्थान का सबसे बड़ा जिला – जैसलमेर

24. पोखरन राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(1) सवाई माधोपुर

(2) जोधपुर

(3) जैसलमेर

(4) झुंझुनू

Answer: 3

Explanation: पोखरण, जैसलमेर शहर से 112 किमी पूर्व में स्थित है।

25. प्रशासनिक दृष्टि से निम्न में सबसे छोटी इकाई है?

(1) जिला

(2) तहसील

(3) खण्ड

(4) पंचायत समिति

Answer: 2

Explanation: प्रशासनिक दृष्टि से, तहसील प्रशासन की सबसे छोटी इकाई है।

26. राजस्थान में करौली जिले का गठन कब हुआ था?

(1) 07.09.95

(2) 19.07.97

(3) 17.09.98

(4) इनमें से कोई नहीं

Answer: 2

Explanation: करौली 19 जुलाई, 1997, यह सवाई माधोपुर से अलग होकर नया जिला बना।

प्रश्न 27 गंगानगर से हनुमानगढ़ जिले का गठन कब हुआ था?

(1) 12.07.94

(2) 01.08.94

(3) 18.04.96

(4) 18.04.95

Answer: 1

Explanation: हनुमानगढ़ 12 जुलाई, 1994, यह श्री गंगानगर से अलग होकर नया जिला बना।

प्रश्न 28 निम्नलिखित में से कौन से राजस्थान के संलग्न जिले हैं?

(1) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर

(2) झालावाड़, बूंदी, टोंक

(3) सिरोही, पाली, जालौर

(4) चुरू, झुंझुनूं, जयपुर

Answer: 3

Explanation: सिरोही, पाली, जालौर संलग्न जिले हैं जो जोधपुर संभाग में आते हैं।

29. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान का प्रशासनिक संभाग (division) नहीं है?

(1) जयपुर

(2) अजमेर

(3) जोधपुर

(4) बाड़मेर

Answer: 4

Explanation: बाड़मेर संभाग नहीं है यह जोधपुर संभाग के अंतर्गत आता है। जोधपुर संभाग में 8 जिले जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, जालौर, सिरोही हैं।

30. निम्नलिखित में से कौन सा मिलान सही नहीं है?

संभाग – गठन वर्ष

(1) जयपुर – 1949

(2) बीकानेर – 1963

(3) अजमेर – 1987

(4) भरतपुर – 2005

Answer: 2

Explanation: 1987 में राजस्थान का छठा संभाग अजमेर को बनाया गया। यह जयपुर संभाग से अलग होकर नया संभाग बना।

31. राजस्थान के निम्नलिखित जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम में व्यवस्थित करें:

1. बूंदी,

2. अजमेर,

3. पाली,

4. बाड़मेर

(1) 1, 2, 3, 4

(2) 2, 1, 3, 4

(3) 1, 2, 4, 3

(4) 1, 3, 2, 4

Answer: 1

Explanation: पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम 1. बूंदी, 2. अजमेर, 3. पाली, 4. बाड़मेर

32. वर्तमान में, निम्न में से राजस्थान के कौन से जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन. सी. आर.) में सम्मिलित हैं?

(1) अलवर एवं जयपुर

(2) जयपुर एवं दौसा

(3) भरतपुर एवं धौलपुर

(4) अलवर एवं भरतपुर

Answer: 4

Explanation: NCR क्षेत्र में अलवर, भरतपुर, खैरथल, डीग और कोटपुतली-बहरोड़ आते हैं।

33. क्षेत्रफल के अनुसार दिए हुए जिलों का सही अवरोही क्रम है:

(i) जैसलमेर

(ii) नागौर

(iii) टोंक

(1) (iii), (i), (ii)

(2) (iii), (ii), (i)

(3) (ii), (iii), (i)

(4) (i). (ii), (iii)

Answer: 4

Explanation: अभी इन जिलों का क्षेत्रफल से संबंधित डाटा उपलब्‍ध नहीं है।

34. निम्न कथनों पर विचार कीजिए व कुट की सहायता से उत्तर दीजिए –

अ. राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत 1949 में हुई।

ब. अप्रैल, 1963 में मोहनलाल सुखड़िया सरकार ने इसे बंद कर दिया।

स. जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी सरकार ने इसे दुबारा शुरू किया।

द. अप्रैल, 2006 में 7वां संभाग भरतपुर बना।

(1) केवल अ और ब सही है

(2) केवल अ और स सही है

(3) अ, ब और स सही है

(4) केवल ब और द सही है

Answer: 2

Explanation: राजस्थान में संभागीय व्यवस्था की शुरूआत 1949 में हीरालाल शास्त्री सरकार द्वारा की गई। अप्रैल, 1962 में मोहनलाल सुखाडि़या सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया। 15 जनवरी, 1987 में हरि देव जोशी सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था की शुरूआत दुबारा की गई।1987 में राजस्थान का छठा संभाग अजमेर को बनाया गया। यह जयपुर संभाग से अलग होकर नया संभाग बना। 4 जुन, 2005 को राजस्थान का 7 वां संभाग भरतपुर को बनाया गया।3 नए संभागों के गठन के बाद राजस्थान में वर्तमान में 10 संभाग हैं।

35. निम्न कथनों पर विचार कीजिए व असंगत कथन को पहचानिए:

(1) जैसलमेर, धौलपुर से 12.66 गुणा बड़ा है।

(2) प्रतापगढ़ जिला परमेशचन्द कमेटी की सिफारिश पर बनाया गया।

(3) दौसा अप्रैल, 1991 में राजस्थान का 29वां जिला बना

(4) 33वें जिले प्रतापगढ़ में उदयपुर की छोटी सादडी, आरनोद तहसीलों को जोड़ा गया है।

Answer: 4

Explanation: प्रतापगढ़ 26 जनवरी, 2008 यह तीन जिलों से अलग होकर नया जिला बना। चित्तौडगढ़- छोटी सादडी, आरनोद,प्रतापगढ़ तहसील उदयपुर-धारियाबाद तहसील बांसवाडा- पीपलखुट तहसील प्रतापगढ जिला परमेशचन्द कमेटी की सिफारिश पर बनाया गया। प्रतापगढ जिले ने अपना कार्य 1 अप्रैल, 2008 से शुरू किया।

36. सुमेलित कीजिए:

जिला                      निर्माण वर्ष

अ. दौसा                1. 1982

ब. करौली              2. 2008

स. प्रतापगढ़         3. 1991

द. धौलपुर             4. 1997

अ, ब, स, द

(1) 1, 2, 3, 4

(2) 3, 4, 2, 1

(3) 3, 2, 4, 1

(4) 4, 2, 3, 1

Answer: 2

Explanation: 27 वां जिला – धौलपुर15 अप्रैल, 1982, यह भरतपुर से अलग होकर नया जिला बना।29 वां जिला – दौसा 10 अप्रैल, 1991, यह जयपुर से अलग होकर नया जिला बना।32 वां जिला – करौली 19 जुलाई, 1997, यह सवाई माधोपुर से अलग होकर नया जिला बना।33 वां जिला – प्रतापगढ़ 26 जनवरी, 2008, यह तीन जिलों से अलग होकर नया जिला बना।

37. 1 नवंबर 1956 को राजस्थान में कितने संभाग थे?

(1) तीन

(2) पांच

(3) सात

(4) छः

Answer: 2

Explanation: देश को बेहतर ढंग से चलाने के लिए और व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए देश को राज्यों में बांटा जाता है। फिर राज्यों को जिलों में बांटा जाता है। राजस्थान में राज्य और जिलों के बिच संभाग है। कई जिलों को जोड़ कर संभाग बनाया जाता है। उस समय राज्य में 5 संभाग (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर) थे। 1987 में राजस्थान का छठा संभाग अजमेर को बनाया गया।

38. निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है?

(1) धौलपुर

(2) सवाई माधोपुर

(3) बाड़मेर

(4) बारां

Answer: 4

Explanation: राजस्थान के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित जिले हैं: कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां।

39. राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में 1 नवंम्बर 1956 को आया। इस समय राजस्थान में कुल ……. जिले थे?

(1) 22 जिले

(2) 24 जिले

(3) 26 जिले

(4) 30 जिले

Answer: 3

Explanation: राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में 1 नवंम्बर 1956 (राजस्थान का एकीकरण) को आया। इस समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे। 26 वां जिला – अजमेर 1 नवंम्बर, 1956

40. राजस्थान के कौनसे जिले की आकृति धनुषाकार है?

(1) दौसा

(2) टोंक

(3) अजमेर

(4) बाड़मेर

Answer: 1

Explanation: दौसा जिले की आकृति धनुषाकार है। नवीन जिलों के गठन के बाद दौसा प्रशासनिक और भौगोलिक तौर पर अपरिवर्तित रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top