Q. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के कौनसे जिलों में क्रमशः ग्रामीण – शहरी शिशु लिंगानुपात (0 से 6 वर्ष) सर्वाधिक है?
(1) कोटा – उदयपुर
(2) प्रतापगढ़ – बारां
(3) पाली – भीलवाड़ा
(4) बांसवाड़ा – नागौर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान का लिंग अनुपात (0-6) वर्ष प्रति 1000 पुरुषों पर 888 महिलाएं थीं। ग्रामीण क्षेत्रों का लिंग अनुपात (0-6) वर्ष प्रति 1000 पुरुषों पर 892 महिलाएं थीं और शहरी क्षेत्रों का लिंग अनुपात प्रति 100 पुरुषों पर 874 महिलाएं थीं।
सहरिया जनजाति किस क्षेत्र में केन्द्रित है?
उच्चतम लिंगानुपात (0-6) वर्ष के अनुसार राजस्थान के Top 5 जिले
1. बांसवाड़ा 934
2. प्रतापगढ़ 933
3. भीलवाड़ा 928
4. उदयपुर 924
5. डूंगरपुर 922
सालार वन निम्नलिखित में से किन जिलों में मिलते हैं?
न्यूनतम लिंगानुपात (0-6) वर्ष के आधार पर राजस्थान के सबसे Lowest 5 जिले
1. झुंझुनूं 837
2. सीकर 848
3. करौली 852
4. गंगानगर 854
5. धौलपुर 857