सहरिया जनजाति किस क्षेत्र में केन्द्रित है?
(1) बूंदी जिले की नैनवा तहसील
(2) बारां जिले की अन्ता तहसील
(3) झालावाड़ जिले के खानपुर और पिड़ावा तहसील
((4) बारां जिले के शाहबाद और किशनगंज तहसील
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
सहरिया जनजाति का 99% से अधिक भाग बारां जिले में निवास करता है। जिले की शाहबाद व किशनगंज पंचायत समितियों में इनकी संख्या अधिकतम है। सहरिया शब्द की उत्पति ‘सहर’ से हुई है जिसका अर्थ जंगल होता है।
सालार वन निम्नलिखित में से किन जिलों में मिलते हैं?
सहरियाओं को राजस्थान में सबसे पिछड़ी जनजाति माना जाता है और राजस्थान से विशेष रूप से कमजोर जनजाति (पीवीटीजी) में शामिल एकमात्र समूह है।
सहरिया राजस्थान के बारां जिले में शाहबाग और किशनगंज तहसील का एक स्वदेशी समुदाय हैं। उनके मुख्य व्यवसायों में शिफ्टिंग काश्तकार, शिकारी और मछुआरे के रूप में काम करना शामिल है।