Q. वह भारतीय राष्ट्रवादी नेता कौन था जो जोसेफ मैजिनी तथा ‘यंग इटली’ अभियान पर भाषण देता था?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: D
ज्यूसेपे मेत्सिनी: इन्होंने 1833 बर्न में यंग यूरोप की स्थापना की और इनहोने 1831 ई॰ में यंग इटली की स्थापना की। यह राजतंत्र के घोर विरोधी थे। उनके प्रयत्नों से इटली स्वतंत्र तथा एकीकृत हुआ।
विनायक दामोदर सावरकर मेत्सिनी को अपना आदर्श नायक मानते थे।
1904 में, महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों के 200 सदस्यों की एक बैठक में, विनायक सावरकर ने ज्यूसेपे मैज़िनी के यंग इटली के नाम पर इसका नाम अभिनव भारत रखा। 1906 में विनायक सावरकर कानून की पढ़ाई के लिए लंदन चले गये।
भारत के किस शहर में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया है?
2023 में हरित रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्तकरने वाला भारत का पहला शहर है?