Q. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : “संवाद कौमुदी”, एक बंगाली साप्ताहिक के सम्पादक राजा राम मोहन राय थे।
कारण (R) : विधवा जलाने की प्रथा की निंदा करते हुए उनके लेख इसमें प्रकाशित हुए थे।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए:
कूंट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) असत्य है किंतु (R) सत्य है।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(d) (A) सत्य है किंतु (R) असत्य है।
Answer: (a)
संवाद कौमुदी राजा राममोहन राय द्वारा कोलकाता से प्रकाशित एक बंगाली साप्ताहिक समाचार पत्र था। यह एक सुधारवादी पत्र था जिसमें सती प्रथा की समाप्ति के लिये अभियान चलाया गया। इसको 1821में प्रकाशित किया गया यह किसी भारतीय भाषा का पहला समाचार पत्र था।
Also Check;