MPPSC Prelims 2025 General Studies Model Test Paper

76. नवम्बर 2024 में मध्य प्रदेश ने राज्य सरकार की सेवाओं में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण बढ़ाकर 35% कर दिया?

(A) 3%

(B) 5%

(C) 2%

(D) 8%

76. (C)

77. सितम्बर 2024 में भारत का पहला कागज रहित चुनाव रतुआ रतनपुर ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए आयोजित किया गया, यह किस राज्य में है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) केरल

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

77. (A)

78. जुलाई 2024 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सार्वजनिक सड़क सम्बन्धी समस्याओं के 7 दिन के भीतर समाधान के लिए किस मोबाइल एप को लॉन्च किया था?

(A) जनपथ

(B) लोकपथ

(C) राजपथ

(D) निर्माण पथ

78. (B)

यह चैम्पियनशिप 21-27 अक्टूबर तक अल्बानिया के तिराना में आयोजित की गई थी.

महिला सशक्तिकरण के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश ने राज्य सरकार की सेवाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण में 2% की वृद्धि करते हुए कोटा 33% से बढ़ाकर 35% कर दिया है.

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बैरसिया विकासखण्ड के रतुआ रतनपुर ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए पहली बार पूर्णतः कागज रहित चुनाव सम्पन्न हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग के नेतृत्व में इस पहल का उद्देश्य पंचायतों और शहरी निकायों के लिए मतदान को सरल और पारदर्शी बनाना है.

• जुलाई 2024 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सार्वजनिक सड़क सम्बन्धी समस्याओं के 7 दिन के भीतर समाधान के लिए भोपाल में ‘लोकपथ मोबाइल एप’ लॉन्च किया.

79. अक्टूबर 2024 में मध्य प्रदेश के किस स्थान पर उस्ताद अलाउद्दीन खाँ महोत्सव का आयोजन किया गया?

(A) भोपाल

(B) खंडवा

(C) मैहर

(D) इंदौर

79. (C)

मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा विकसित यह एप जनता को सड़क सम्बन्धी समस्याओं की रिपोर्ट करने की सुविधा देता है और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करता है.

मध्य प्रदेश के मैहर में मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग, उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी तथा मैहर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से 8 से 10 अक्टूबर तक 3 दिवसीय उस्ताद अलाउद्दीन खाँ महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दो प्रदर्शनियाँ भी लगाई गईं जिसमें ‘देवी’ नामक पहली प्रदर्शनी में 108 देवियों के नामों पर आधारित लघु चित्रों का संग्रह था, जबकि ‘तन्तु’ शीर्षक के अंतर्गत तार वाद्यों पर केन्द्रित प्रदर्शनी आयोजित की गई.

80. अक्टूबर 2024 में क्षेत्रीय सम्पर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘के ने वाराणसी से मध्य प्रदेश के किस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया?

(A) रीवा

(B) दमोह

(C) छतरपुर

(D) निवाड़ी

80. (A)

20 अक्टूबर को क्षेत्रीय सम्पर्क योजना ‘उड़ान’ के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से रीवा (मध्य प्रदेश), अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए हवाई अड्डों का उद्घाटन किया.

81. अक्टूबर 2024 में मेटा के सहयोग से किस आईआईटी में एआई (AI) का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाने की घोषणा की गई?

(A) आईआईटी कानपुर

(B) आईआईटी रुड़की

(C) आईआईटी जोधपुर

(D) आईआईटी खड़गपुर

81. (C) 26 अक्टूबर को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में AI का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाने की घोषणा की गई. इसमें फेसबुक की पैरेंट कम्पनी मेटा 3 वर्ष तक ₹ 750 लाख वित्त प्रदान करेगी. इसके तहत् 3 वर्ष में 1 लाख युवाओं को एआई में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है.

82. ‘एकलव्य’ ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?

(A) इसे 28 नवम्बर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लॉन्च किया गया

(B) इसका विकास ‘मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान’ के तत्वावधान में किया गया है तथा इसकी प्रायोजक एजेंसी ‘आर्मी वार कॉलेज’ है

(C) इस प्लेटफॉर्म को ‘भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भूसूचना विज्ञान संस्थान’ गाँधीनगर द्वारा सूचना प्रणाली महानिदेशालय के सहयोग से विकसित किया गया है

(D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

82. (A) 28 नवम्बर को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारतीय सेना के लिए ‘एकलव्य’ ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया.

83. आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. यह बिक्री केन्द्रों पर ऑनलाइन अंतर-संचालनीय वित्तीय लेन-देन की अनुमति देती है.

2. इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है.

उपर्युक्त कथनों में से कौनसा /से सही है/हैं ?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 और न ही 2

83. (C) आधार सक्षम भुगतान प्रणाली एक सुरक्षित और अंतर – संचालनीय भुगतान प्रणाली है, जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानि NPCI नेटवर्क से सीधे जुड़ती है, जिससे किसी व्यक्ति की आधार संख्या और बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) का उपयोग करके बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं.

84. दूरसंचार साइबर सुरक्षा नियम, 2024 के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?

(A) दूरसंचार संस्थाएं उन घटनाओं की रिपोर्ट करेंगी जो राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा पैदा करती हैं को

(B) सरकार दूरसंचार संस्थाओं से निजी संदेश सहित सभी प्रकार के डेटा एक्सेस कर सकेगी

(C) संस्थाओं को 6 घण्टे के भीतर घटनाओं की रिपोर्ट करना होगा और 24 घण्टे के भीतर अधिक विवरण प्रदान करना होगा

(D) दूरसंचार संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा एकत्रित डेटा को संग्रहीत और गोपनीय रखा जाए

84. (B) दूरसंचार साइबर सुरक्षा नियम, 2024 के अनुसार- साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार अपनी किसी एजेंसी के जरिए किसी भी टेलीकॉम कम्पनी से ट्रैफिक डेटा या किसी और तरह के डेटा की माँग कर सकती है. ये डेटा संदेशों के कंटेंट छोड़कर कोई दूसरा डेटा भी हो सकता है, जिसे किसी फॉर्मेट विशेष में माँगा जा सकता है.

दूरसंचार संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा एकत्रित डेटा को संग्रहीत और गोपनीय रखा जाए, तथा अनधिकृत पहुँच को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएं. इसके लिए टेलीकॉम कम्पनियों को चीफ टेलिकम्युनिकेशंस सिक्योरिटी ऑफिसर की नियुक्ति करनी होगी. इन नियमों के मुताबिक, सुरक्षा से जुड़ी कोई घटना होने पर 6 घण्टे के भीतर पूरे ब्योरे के साथ घटना को केन्द्र सरकार के सामने रिपोर्ट करना जरूरी है तथा सुरक्षा घटना की जानकारी मिलने के 24 घण्टे के भीतर कम्पनियों को इस घटना से जुड़े पीड़ित यूजर्स की तादाद, जगह और इसे लेकर हुए असर के बारे में भी जानकारी देनी होगी.

85. नवम्बर 2024 में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस मंत्रालय ने भारत का ‘पहला एआई डेटा बैंक’ लॉन्च किया?

(A) गृह मंत्रालय

(B) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(C) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

85. (B)

86. निम्नलिखित में से किस देश ने नवम्बर 2024 में, 16 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) उत्तरी कोरिया

(C) चीन

(D) चेक गणराज्य

86. (A)

20 नवम्बर को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत का ‘पहला एआई डेटा बैंक’ लॉन्च किया है.

इसे केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने एसोचैम (ASSOCHAM) एआई लीडरशिप मीट 2024 के दौरान लॉन्च किया.

यह डेटा बैंक उपग्रह, ड्रोन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डेटा के वास्तविक समय विश्लेषण के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा.

28 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया ने 16 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस नियम को पूरी तरह से लागू करने के लिए सोशल मीडिया कम्पनियों को 1 वर्ष का समय दिया गया है. यदि कोई भी सोशल मीडिया कम्पनी इस नियम की अवहेलना करती है, तो उस पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग ₹ 274.6 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

87. सूचना प्रौद्योगिकी में NIU का पूर्ण रूप है?

(A) Nominal Internal Unit

(B) Network Interface Unit

(C) National Information Usage

(D) Networking Internal Unit

87. (B) सूचना प्रौद्योगिकी में NIU का अर्थ Network Interface Unit (नेटवर्क इंटरफेस यूनिट) है.

88. किसने दुनिया का पहला AI और 5G – एकीकृत दूरसंचार नेटवर्क, 5G AI-RAN लॉन्च किया?

(A) मेटा और यस बैंक ने

(B) गूगल और फेडरल बैंक ने

(C) एनवीडिया और सॉफ्टबैंक कॉर्प ने

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

88. (C)

89. ई-मेल में बीसीसी (BCC) का पूरा नाम क्या है?

(A) ब्लाइंड कार्बन कॉपी

(B) ब्लैक कार्बन कॉपी

(C) ब्लैंक कार्बन कॉपी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

89. (A)

एनवीडिया और सॉफ्टबैंक कॉर्प द्वारा दुनिया का पहला AI और 5G – एकीकृत दूरसंचार नेटवर्क, 5जी एआई-आरएएन (5G AI- RAN) लॉन्च किया गया. यह नेटवर्क एक साथ एआई और 5जी संचालन का प्रबंधन कर सकता है, और पारम्परिक बेस स्टेशनों को एआई-संचालित कम्प्यूटिंग हब में बदल सकता है.

ई-मेल में BCC का मतलब ब्लाइंड कार्बन कॉपी है, और इसका उपयोग अक्सर तब किया जाता है जब आप कई लोगों को ई-मेल भेजते हैं और पते को निजी और सुरक्षित रखना चाहते हैं.

दूसरी ओर, ई-मेल बनाते समय CC (कार्बन कॉपी) आमतौर पर डिफॉल्ट होता है, और प्राप्तकर्ता इस फील्ड के अंतर्गत सूचीबद्ध लोगों के पते देख पाएंगे.

90. कम्प्यूटर पर रिमोट लॉगिन की सुविधा कौन प्रदान करता है?

(A) RTP

(B) HTTP

(C) FTP

(D) Telnet

90. (D)

टेलनेट कम्प्यूटर पर दूरस्थ लॉगिन की सुविधा प्रदान करता है. यह टर्मिनल इम्यूलेशन उद्देश्यों को भी सुविधाजनक बनाता है. टेलनेट को वर्ष 1969 में विकसित किया गया था.

91. निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति ‘बैगा जनजाति’ की उप-जनजाति नहीं है?

(A) बिझवार

(B) नरोटिया

(C) बडोया

(D) कथमैना

91. (C) बैगा मुख्य रूप से मध्य भारत के मध्य प्रदेश राज्य में तथा अल्प मात्रा में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखण्ड राज्यों में निवास करने वाला एक नृजातीय समूह है. इनकी उपजातियों में बिझवार, नरोतिया, भरोतिया, नाहर, राय मैना और काठ मैना शामिल हैं. बैगा की सबसे अधिक संख्या मध्य प्रदेश के मंडला जिले और बालाघाट जिले के बैगा-चुक में पायी जाती है.

92. भील जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार ‘गोल गधेड़ो’ कब मनाया जाता है?

(A) दिवाली

(B) दशहरा

(C) होली

(D) उपर्युक्त मे से कोई नहीं

92. (C) भील नामक जनजाति छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में रहने वाले सबसे बड़े आदिवासी समूहों में से एक हैं. गोल गधेड़ो युवा भील महिलाओं द्वारा होली के त्योहार के दौरान मनाया जाता है. यह ‘भगोरिया’ उत्सव का एक हिस्सा है.

93. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की सबसे अधिक आबादी वाली जन-जाति है?

(A) गोंड

(B) भील

(C) कोर्कू

(D) बैगा

93. (B) 2011 की जनगणना के अनुसार, भील सबसे अधिक आबादी वाली जनजाति है, जो कुल अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी का 37-7 प्रतिशत है. गोंड दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है, जिसकी संख्या 35.6 प्रतिशत है. अवरोही क्रम में चार अन्य अनुसूचित जनजातियाँ हैं- कोल, कोर्कु, सहरिया और बैगा. मध्य प्रदेश में जनगणना 2011 में कुल 46 अनुसूचित जनजातियों की पहचान की गई है.

94. कौनसी जनजाति पातालकोट में आदिम युगीन जीवन बिता रही है?

(A) भारिया

(C) भतरा

(B) हल्बा

(D) बिझवार

94. (A) पातालकोट मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के तमिया तहसील में स्थित है. पातालकोट लगभग 3000 फीट नीचे की तरफ है इसलिए इसे पातालकोट कहा जाता है. यहाँ अधिकतर भारिया जनजाति निवास करती है. आधुनिकीकरण से कोसों दूर पातालकोट घाटी के आदिवासी आज भी  अपने जीवन-यापन की परम्परागत शैली अपनाए हुए हैं. रोजमर्रा के खान-पान से लेकर विभिन्न रोगों के निदान के लिए ये आदिवासी वन सम्पदा पर ही निर्भर करते हैं.

95. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति अपने विशिष्ट बाँस शिल्प के लिए जानी जाती है?

(A) बैगा

(C) गोंड

(B) कोरकू

(D) सहरिया

95. (A) मध्य प्रदेश में बैगा जनजाति बाँस शिल्प में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है. वे पारम्परिक रूप से बाँस का उपयोग करके टोकरियाँ, चटाई और अन्य वस्तुएं बनाते हैं, और उनका शिल्प कौशल उनकी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

96. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में आदिवासी भाषा ‘गोंडी’ मुख्य रूप से बोली जाती है?

(A) पश्चिमी मध्य प्रदेश

(B) मध्य मध्य प्रदेश

(C) उत्तरी मध्य प्रदेश

(D) पूर्वी मध्य प्रदेश

96. (D) गोंडी भाषा मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में बोली जाती है, खासकर मंडला, डिंडोरी और बालाघाट जैसे जिलों में. गोंड राज्य के सबसे बड़े आदिवासी समूहों में से एक हैं.

97. मध्य प्रदेश में मुख्य रूप से स्थानांतरित खेती’ (जिसे ‘झूम खेती’ भी कहा जाता है) की खेती से कौनसा आदिवासी समुदाय जुड़ा हुआ है?

(A) भील

(B) कोरकू

(C) बैगा

(D) गोंड

97. (C) बैगा जनजाति मध्य प्रदेश के जंगलों में स्थानांतरित खेती (जिसे ‘झूम खेती’ भी कहा जाता है) करने के लिए जानी जाती है. इस प्रकार की कृषि में अस्थायी खेती के लिए वन भूमि को साफ करना और मिट्टी की उर्वरता खत्म होने पर नए क्षेत्रों में जाना शामिल है.

98. मध्य प्रदेश की कौनसी जनजाति अपनी विशिष्ट हथकरघा बुनाई तकनीक के लिए जानी जाती है?

(A) भील

(B) गोंड

(C) कोरकू

(D) सहरिया

98. (C) कोरकू जनजाति अपनी पारम्परिक हथकरघा बुनाई, विशेष रूप से अद्वितीय वस्त्र बनाने के लिए प्रसिद्ध है.

99. निम्नलिखित में से कौनसा मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध आदिवासी नृत्य है?

(A) कुचिपुड़ी

(B) डांडिया

(C) पंडवानी

(D) राउत नाचा

99. (C) पंडवानी मध्य प्रदेश में प्रचलित गोंड जनजाति का पारम्परिक लोक प्रदर्शन और नृत्य है.

100. निम्नलिखित में से कौनसा मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध आदिवासी त्योहार है, जो फसल के मौसम का जश्न मनाता है?

(A) बैसाखी

(B) मकर संक्रांति

(C) भगोरिया

(D) तीज

100. (C) भगोरिया मध्य प्रदेश में भील जनजाति का एक पारम्परिक आदिवासी त्योहार है, जो फसल के मौसम के दौरान मनाया जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top