MPPSC Prelims 2025 General Studies Model Test Paper

51. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा श्रमिकों की प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की गई?

(A) अनुच्छेद 39 A

(B) अनुच्छेद 38

(C) अनुच्छेद 43 A

(D) अनुच्छेद 45

51. (C) 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा संविधान के भाग 4 में राज्य के नीति-निदेशक तत्व के अंतर्गत अनुच्छेद 43 A को पुरःस्थापित किया गया. यह उद्यमों के प्रबन्धन में कर्मकारों की भागीदारी को सुनिश्चित करता है.

52. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश अपने पद से त्यागपत्र किसको सम्बोधित करके लिखता है?

(A) मुख्य न्यायाधीश

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) विधि मंत्री

52. (B) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 (2) (क) के अनुसार उच्चतम न्यायालय का कोई न्यायाधीश राष्ट्रपति को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकता है.

53. भारत शासन अधिनियम 1935 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—

1. इस अधिनियम के तहत् केन्द्र में द्वैध शासन की स्थापना की गई. 2. इसके तहत् केन्द्र एवं प्रांतों में शक्तियों का स्पष्ट विभाजन किया गया.

3. इस अधिनियम के अनुसार वायसराय की कार्यकारी परिषद् के 6 सदस्यों में से तीन का भारतीय होना अनिवार्य था.

उपर्युक्त कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए-

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2

(C) केवल 2 और 3

(D) सभी 1, 2 और 3

53. (B) भारत शासन अधिनियम 1935 के तहत् प्रान्तों में द्वैध शासन की व्यवस्था को समाप्त करके केन्द्र में द्वैध शासन व्यवस्था को लागू किया गया. अधिनियम द्वारा केन्द्र तथा अन्य इकाइयों के मध्य तीन सूचियों – संघीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची के आधार पर शक्तियों का विभाजन किया गया. वायसराय की कार्यकारी परिषद् के 6 सदस्यों में से 3 का भारतीय होना भारत शासन अधिनियम 1919 के तहत् अनिवार्य किया गया था.

54. निम्नलिखित में से कौन 1946 में गठित अंतरिम राष्ट्रीय सरकार के सदस्य नहीं थे?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) जगजीवन राम

(D) डॉ. एस. राधाकृष्णन

54. (D) अगस्त 1946 में गठित अंतरिम सरकार में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद खाद्य एवं कृषि मंत्री, सी. राजगोपालाचारी शिक्षा मंत्री तथा जगजीवन राम श्रम मंत्री थे, जबकि डॉ. एस. राधाकृष्णन इस अंतरिम सरकार के सदस्य नहीं थे. ये भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति थे.

55. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव ́ 13 दिसम्बर, 1946 को पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रस्तुत किया गया था.

2. सर बी. एन. राव को संवैधानिक

सलाहकार के रूप में चुना गया था. उपर्युक्त कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए-

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 न ही 2

55. (C) 13 दिसम्बर, 1946 को पंडित जवाहरलाल नेहरू के द्वारा संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसे 22 जनवरी, 1947 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया. डॉ. बी. आर. अंबेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष तथा सर बी. एन. राव संवैधानिक सलाहकार थे.

56. निम्नलिखित में से किसने कहा था कि “संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था’’?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन

(B) विंस्टन चर्चिल

(C) मॉरिस जोन्स

(D) ग्रेनविल ऑस्टिन

56. (D) ग्रेनविल ऑस्टिन नें अपनी पुस्तक द इंडियन कान्स्टिट्यूशन (The Indian Constitution) में भारत के संविधान सभा की आलोचना करते हुए कहा था कि “संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस ही भारत था”.

57. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् राज्य की राजभाषा या भाषाएं अपनाने की प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है?

(A) अनुच्छेद 342

(B) अनुच्छेद 343

(C) अनुच्छेद 345

(D) अनुच्छेद 346

57. (C) भारतीय संविधान में अनुच्छेद 345 के अंतर्गत राजभाषा अपनाने की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है, जबकि अनुच्छेद 342 अनुसूचित जनजातियों से सम्बन्धित है, अनुच्छेद 343 संघ की राजभाषा के सम्बन्ध में है तथा अनुच्छेद 346 में दो राज्यों के बीच पत्र आदि की राजभाषा का उपबन्ध किया गया है.

58. ‘कानून का समान संरक्षण’ वाक्य कहाँ से लिया गया है?

(A) अमेरिका

(C) कनाडा

(B) ब्रिटेन

(D) ऑस्ट्रेलिया

58. (A) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में प्रयुक्त वाक्यांश ‘विधि के समक्ष समता’ जहाँ ब्रिटेन से लिया गया है, वहीं ‘विधियों का समान संरक्षण’ वाक्यांश अमेरिका के संविधान से लिया गया है.

59. संविधान की द्वितीय अनुसूची सम्बन्धित है?

(A) शपथ ग्रहण से

(B) महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से

(C) राज्य सभा में प्रतिनिधित्व से

(D) भाषाओं से

59. (B) भारतीय संविधान की द्वितीय अनुसूची महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के वेतन से सम्बन्धित है, जबकि तृतीय अनुसूची शपथ ग्रहण, चौथी अनुसूची राज्य सभा में प्रतिनिधित्व तथा आठवीं अनुसूची भाषाओं से सम्बन्धित है.

60. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है?

(A) अनुच्छेद 312

(B) अनुच्छेद 315

(C) अनुच्छेद 310

(D) अनुच्छेद 311

60. (D) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 311 लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान करता है, जबकि अनुच्छेद 312 नई अखिल भारतीय सेवाओं की स्थापना का प्रावधान करता है तथा अनुच्छेद 315 संघ तथा राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान करता है.

61. ‘भारतीय स्टेट बैंक के सन्दर्भ में निम्न- लिखित में से कौनसा कथन सही है?

I. ग्लोबल फाइनेंस ने वर्ष 2024 के लिए भारतीय स्टेट बैंक को भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक नामित किया है

II. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक को वर्ष 2024 में घरेलू व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंक (D-SIBs) माना है.

(A) केवल I

(B) केवल II

(C) I एवं II दोनों

(D) न I और न II

61. (C) ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने वाशिंगटन डीसी में 31वें वार्षिक सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार समारोह में 27 अक्टूबर, 2024 को भारतीय स्टेट बैंक को भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक माना, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक को ‘टू-बिग-टू- फेल’ वित्तीय संस्थान मानते हुए इन्हें डोमेस्टिक सिस्टेमीकली इम्पार्टेन्ट बैंक (D-SIBs) माना.

62. भारत में विगत कुछ महीनों से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर ऊँची बनी हुई है. ऐसा निम्नलिखित में से किस कारण से हो रहा है ?

I. प्रतिकूल मौसमी घटनाओं में परिवर्तन

II. भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं

III. वित्तीय बाजार में अस्थिरता

उपर्युक्त में से सही है –

(A) केवल I एवं II

(B) केवल I एवं III

(C) केवल II एवं III

(D) I, II एवं III

62. (D) वर्ष 2024 में देश के विभिन्न भागों में मौसमी घटनाओं में परिवर्तन के कारण आलू, प्याज, टमाटर एवं अन्य खाद्यान्नी जिंसों की कीमतों में वृद्धिकारी प्रवृत्ति रही. रूस- यूक्रेन युद्ध के लम्बा खिंचने तथा मध्य-पूर्व में इजरायल-हमास-हिजबुल्ला संघर्ष से पेट्रोलियम पदार्थों तथा रासायनिक उर्वरकों की कीमतों में वृद्धि की आशंका बनी रही. पूँजी बाजार में शेयर सूचकांक तथा बुलियन बाजार में सोना चाँदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया जिसके चलते मुद्रास्फीति की खुदरा दर में अपेक्षित कमी नहीं आई.

63. भारतीय रिजर्व बैंक के दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में नकदी प्रारक्षित अनुपात में दो चरणों में 50 प्रतिशतांक की कमी किए जाने की घोषणा की. इस निर्णय से भारत के वाणिज्यिक बैंक किस रूप में लाभान्वित होंगे.

I. बैंकों की उधार देने की क्षमता में वृद्धि हो जाएगी

II. बैंकों की समग्र दक्षता एवं वित्तीय निष्पादन में वृद्धि हो जाएगी.

III. बैंकों की तरलता स्थिति में सुधार होगा.

IV. अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में साख प्रभाव को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

सही कूट है-

(A) केवल I, II एवं III

(B) केवल II, III, IV

(C) केवल I, III, IV

(D) I, II, III, IV सभी

63. (D)

64. केन्द्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे के आगणन हेतु निम्नलिखित में से किसे प्रयुक्त किया जाता है?

I. राजस्व खाते की प्राप्तियाँ

II. पूँजी खाते की प्राप्तियाँ

III. सार्वजनिक उद्यमों में पूँजी अपनिवेश से प्राप्त धनराशि

IV. सार्वजनिक व्यय की कुल धनराशि

सही कूट है-

(A) केवल I एवं IV

(B) केवल I, II, IV

(C) केवल I, II, III

(D) केवल I, III, IV

64. (D) राजकोषीय घाटा = राजस्व खाते की प्राप्तियाँ + सार्वजनिक उपक्रमों के पूँजी अपनिवेश से प्राप्त धनराशि – कुल सार्वजनिक व्यय.

65. UPI Lite के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?

I. UPI Lite वॉलेट की सीमा ₹5000 है

II. UPI Lite से प्रति लेन-देन की सीमा ₹1000 है

III. UPI Lite सितम्बर 2022 में लॉन्च किया गया था

सही कूट है-

(A) केवल I एवं II

(B) केवल I एवं III

(C) केवल II एवं III

(D) I, II, III सभी

65. (D)

66. सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन निम्न- लिखित में से किस जनपद में होता है?

(A) शाजापुर

(C) उज्जैन

(B) देवास

(D) मंदसौर

66. (C)

67. निम्नलिखित उत्पादों पर विचार कीजिए-

I. रीवा सुन्दरजा आम

II. शरबती गेहूँ (सिहोर)

III. रतलामी रियावान लहसुन

IV. बालाघाट चिन्नोर चावल

उपर्युक्त में से किस उत्पाद को भौगोलिक संकेतांक प्रदान किया जा चुका है?

(A) केवल एक

(B) केवल दो

(C) केवल तीन

(D) सभी चार

67. (D) अप्रैल 2024 तक मध्य प्रदेश के 21 उत्पादों को भौगोलिक संकेतांक (G1 Tag) प्राप्त हो चुका है.

68. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से किस जनपद में मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जा रहा है?

(A) ग्वालियर

(B) इंदौर

(C) जबलपुर

(D) धार

68. (B) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2023 को पीथमपुर (जनपद धार) के निकट इन्दौर जनपद में 255-17 एकड़ क्षेत्रफल पर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी. यह क्षेत्र पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के निकट इन्दौर तिही- दाहोद रेल लाइन के समीप स्थित है.

69. प्राभव (PRABHAV) रिपोर्ट का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?

(A) स्टार्ट-अप इकोसिस्टम

(B) जनजाति कल्याण

(C) जैविक खेती

(D) समावेशी शिक्षा

69. (A) भारत सरकार के औद्योगिक प्रोन्नयन एवं आन्तरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा तैयार की गई. (PRABHAV–पावरिंग ए रेजिलिएन्ट एण्ड एजाइल भारत फॉर द एडवांस- मेंट ऑफ विजनरी स्टार्ट-अप्स) 2023 देश में स्टार्ट-अप्स का विहंगम दृश्य प्रस्तुत करती है.

70. वर्ष 2023-24 में स्थिर कीमतों पर प्रति व्यक्ति निबल आय मध्य प्रदेश में कितनी थी?

(A) ₹ 142565

(B) ₹ 95613

(C) ₹66441

(D) ₹55614

70. (C)

71. 12वाँ अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कहाँ किया गया था?

(A) जिम कार्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखण्ड)

(B) बांदीपुर नेशनल पार्क (कर्नाटक)

(C) काजीरंगा नेशनल पार्क (असम)

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. (C)

72. 55वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘गोल्डन पीकॉक पुरस्कार’ किस फिल्म को मिला?

(A) टॉक्सिक

(B) बेटर मैन

(C) घराट गणपति

(D) ए न्यू ईयर दैट नेवर केम

72. (A) 26 से 29 नवम्बर, 2024 तक 12वें अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में आयोजित किया गया, इसका उद्घाटन केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया था.

भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 55वाँ संस्करण 28 नवम्बर, 2024 को गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ. 9 दिनों तक चले इस महोत्सव की शुरुआत माइकल ग्रेसी द्वारा निर्देशित ऑस्ट्रेलियाई फिल्म ‘बेटर मैन’ की स्क्रीनिंग के साथ हुई. इसमें लिथुआनियाई फिल्म ‘टॉक्सिक’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का स्वर्ण मयूर पुरस्कार तथा रोनियाई फिल्म ‘ए न्यू ईयर दैट नेवर केम’ ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का रजत मयूर पुरस्कार जीता. साथ ही मराठी सीरीज ‘लंपन’ को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि अभिनेता विक्रांत मैसी को भारतीय फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का सम्मान दिया गया.

वहीं नवज्योत बांदीवाडेकर को अपनी मराठी फिल्म ‘घराट गणपति’ के लिए भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. 55वें अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए इस वर्ष की थीम थी – ‘युवा फिल्म निर्माता: भविष्य अब है’

73. निम्नलिखित में से कौन सेमीकंडक्टर नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?

(A) गुजरात

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) केरल

73. (A)

74. नवम्बर 2024 में प्रथम बोडोलैण्ड महोत्सव कहाँ आयोजित हुआ?

(A) गुवाहाटी

(B) नई दिल्ली

(C) भोपाल

(D) शिलांग

74. (B) 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने देश की पहली ‘गुजरात सेमीकंडक्टर नीति 2022-27’ शुरू की है, यह नीति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी विजन विकसित है. भारत @ 2047 के अनुरूप इसके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, गुजरात ने ‘गुजरात राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन’ की स्थापना की है.

नई दिल्ली के केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में 15 और 16 नवम्बर को प्रथम बोडोलैण्ड महोत्सव आयोजित हुआ. ‘समृद्ध भारत के लिए शांति और सद्भाव’ विषय वाले इस महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया. बोडोलैण्ड महोत्सव शांति बनाए रखने और जीवंत बोडो समाज के निर्माण के लिए भाषा, साहित्य और संस्कृति पर एक बड़ा आयोजन है. इस कार्यक्रम का आयोजन ऑल- बोडो स्टूडेंट्स यूनियन, बोडो साहित्य सभा, दुलाराई बोडो हरिमु अफाद और गाँधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा द्वारा किया गया. केन्द्र सरकार के साथ 2020 के समझौते के बाद मुख्य धारा में लौटे ‘बोडो’ असम का सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है

75. भारतीय पहलवानों ने 2024 की अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कितने पदक जीते?

(A) 12

(B) 9

(C) 7

(D) 15

75. (B) भारतीय कुश्ती दल ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2024 में 1 स्वर्ण, 1 रजत और 7 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top