प्रश्न 21 / Question 21
निम्नलिखित में से कौन-सा गैर-लाभकारी संगठन भारत में रोबोटिक्स और ऑटोमेशन में मानक स्थापित करने के लिए शीर्ष निकाय है? Which one of the following not-for-profit organization is the apex body for setting up standards in Robotics and Automation in India?
(A) ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (ए.आई.सी.आर.ए.)
(B) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रोबोटिक्स एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एन.आई.आर.ए.आई.)
(C) भारत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) मिशन
(D) रोबोटिक्स स्किल सेंटर ऑफ इंडिया (आर.एस.सी.आई.)
उत्तर / Answer: (A) ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन
स्पष्टीकरण / Explanation: AICRA रोबोटिक्स और ऑटोमेशन में मानक स्थापित करने वाली प्रमुख संस्था है।
प्रश्न 22 / Question 22
एक मैलवेयर, जो एक वैध सॉफ्टवेयर की तरह दिखता है और एक बार जब वह उपयोगकर्ता को धोखा देता है, तो यह कई तरह के नुकसान कर सकता है, उसे ______ कहा जाता है। A malware, that looks like a legitimate software and once it tricks a user into installing it, acts pretty much like a virus or worm, is known as:
(A) कीलॉगर / Keylogger
(B) रैनसमवेयर / Ransomware
(C) ट्रोजन / Trojan
(D) स्पाइवेयर / Spyware
उत्तर / Answer: (C) ट्रोजन / Trojan
स्पष्टीकरण / Explanation: ट्रोजन घोड़े की तरह वैध दिखकर सिस्टम में प्रवेश करता है।
प्रश्न 23 / Question 23
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति राज्य विधेयक के लिए अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए लोक अधिसूचना जारी करते हैं? Under which Article of the Indian Constitution does the President issue a public notification for the Scheduled Tribes for a specific state?
(A) अनुच्छेद 340
(B) अनुच्छेद 349
(C) अनुच्छेद 342
(D) अनुच्छेद 338
उत्तर / Answer: (C)
प्रश्न 24 / Question 24
मध्यप्रदेश में मँगनीज़ के संबंध में निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और सही उत्तर चुनें: Read the following statements regarding manganese in Madhya Pradesh and select the correct answer from the codes given below:
- वर्ष 2020–21 में, मध्यप्रदेश मँगनीज़ निक्षेपों में देश का प्रथम स्थान पर था।
- वर्ष 2020–21 में, मध्यप्रदेश मँगनीज़ उत्पादन में पहला स्थान पर था।
- चिंदवाड़ा और वार्डा नदी घाटियों में मँगनीज़ के निक्षेप हैं।
- थांदला तहसील झाबुआ जिले में मँगनीज़ के निक्षेप हैं।
उत्तर / Answer: (B)
प्रश्न 25 / Question 25
भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग निम्नलिखित में से किस आधार पर लगाया जा सकता है? Impeachment can be imposed on the President of India on which of the following grounds?
(A) व्यावसायिक कदाचार / Professional misconduct
(B) संविधान का उल्लंघन / Violation of the Constitution
(C) लाभ के पद पर आसीन होना / Carrying on a vocation of profit
(D) मानसिक अस्थिरता / Mental instability
उत्तर / Answer: (B)
प्रश्न 26 / Question 26
मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है? Which of these statements is not correct regarding black soil in Madhya Pradesh?
(A) यह वर्षा द्वारा अपक्षय से बनी है।
(B) इस मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और जैविक पदार्थ कम होते हैं।
(C) इस मिट्टी में नमी बनाए रखने की क्षमता अधिक होती है।
(D) यह मिट्टी मुख्यतः राज्य के पश्चिमी भागों में पाई जाती है।
उत्तर / Answer: (B)
प्रश्न 27 / Question 27
आई.सी.एम.आर. – राष्ट्रीय ट्राइबल हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट (NIRTH) कहाँ स्थित है? In which city of Madhya Pradesh is ICMR – National Institute of Research in Tribal Health (NIRTH) located? (A) इंदौर / Indore (B) भोपाल / Bhopal (C) ग्वालियर / Gwalior (D) जबलपुर / Jabalpur
उत्तर / Answer: (D)
प्रश्न 28 / Question 28
शंकर शाह और रानी दुर्गावती पुरस्कार प्रदान करने का उद्देश्य क्या है? The objective of conferring the Shankar Shah and Rani Durgavati award to tribal students is:
(A) उच्च अध्ययन के लिए आवासीय सुविधाएँ प्रदान करना
(B) 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना
(C) तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता हेतु
(D) आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना
उत्तर / Answer: (B)
प्रश्न 29 / Question 29
दिनांक 23.12.2017 से ‘आहार अनुदान योजना’ किस जनजातीय समुदाय के कुपोषण को दूर करने की योजना है? Since the date 23.12.2017, ‘Ahar Anudan Yojana’ is a yojana to get rid of malnutrition of which tribal community?
(A) भील ट्राइबल कम्युनिटी
(B) स्पेशल बैकवर्ड ट्राइबल कम्युनिटी
(C) इलिटरेट ट्राइब्स
(D) अनएम्प्लॉयड ट्राइब्स
उत्तर / Answer: (B) स्पेशल बैकवर्ड ट्राइबल कम्युनिटी
स्पष्टीकरण / Explanation: यह योजना विशेष पिछड़ी जनजातियों (बैगा, भारिया, सहरिया) के लिए है।
प्रश्न 30 / Question 30
मध्यप्रदेश में वर्ष 2023–24 में कुल कितनी प्रमुख और मध्यम एकीकृत जनजातीय विकास परियोजनाएँ अस्तित्व में हैं? How many total major and medium Integrated Tribal Development Projects are in existence in Madhya Pradesh in 2023–24?
(A) 20
(B) 25
(C) 31
(D) 36
उत्तर / Answer: (C)