31. Bihari Lal who was famous for writing the Satasai was born in.
बिहारी लाल जो सतसई लिखने के लिए प्रसिद्ध थे, उनका जन्म कहाँ हुआ था?
(a) Indore / इंदौर
(b) Gwalior / ग्वालियर
(c) Bhopal / भोपाल
(d) Jabalpur / जबलपुर
Ans. (b) बिहारी लाल जो सतसई (ब्रजभाषा) लिखने के लिए प्रसिद्ध थे, उनका जन्म ग्वालियर में लगभग 1600 ई. में हुआ था। इनकी रचनाओं में मुख्य रूप से श्रृंगार रस का समावेश मिलता है। इनकी सारी रचनाएँ बिहारी सतसई में समाहित है। ये रीतिकाल के कवि माने जाते हैं।
32. Which of the following crops are the main cereal crops of Madhya Pradesh?
निम्नलिखित में से कौन-सी फसलें, मध्य प्रदेश की मुख्य अनाज फसलें है?
(a) Maize and jowar / मक्का और ज्वार
(b) Bajra and Maize / बाजरा और मक्का
(c) Ragi and Jowar / रागी और ज्वार
(d) Wheat and Paddy / गेहूं और धान
Ans. (d) मध्य प्रदेश की मुख्य अनाज फसल गेहूं और धान है। गेहूं के उत्पादन में मध्यप्रदेश का उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा स्थान है। जबकि सोयाबीन में प्रथम स्थान पर है, इसे सोयाबीन प्रदेश भी कहते है।
33. Which tax contributes the highest to the own tax revenue of Madhya Pradesh?
मध्य प्रदेश के स्वयं के कर राजस्व में, किस कर का योगदान सर्वाधिक है?
(a) Land Revenue / भू-राजस्व
(b) State Excise Duty/राज्य उत्पाद शुल्क
(c) State Goods and Service Tax / राज्य वस्तु एवं सेवा कर
(d) Vehicle Tax / वाहन कर
Ans. (c) मध्य प्रदेश के स्वयं के कर राजस्व में, राज्य वस्तु एवं सेवा कर का योगदान 39 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक है।
34. When was the Madhya Pradesh Planning Commission formed?
मध्य प्रदेश योजना आयोग का गठन कब हुआ था?
(a) 12th October, 1972/12 अक्टूबर, 1972
(b) 24th October, 1972/24 अक्टूबर, 1972
(c) 12th October, 1978/12 अक्टूबर, 1978
(d) 24th October, 1978 / 24 अक्टूबर, 1978
Ans. (b) मूल्यांकन व पुनरावलोकन के उद्देश्य से राज्य योजना आयोग का गठन 24 अक्टूबर, 1972 को एक संकल्प द्वारा किया गया।
35. According to advanced estimates of 2024-25 year in Madhya Pradesh which is the highest contributor sector in Gross State Value added?
मध्यप्रेदश में वर्ष 2024-25 में अग्रिम अनुमानों के आधार पर सकल राज्य मूल्यवर्धन में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक रहा है
(a) Primary Sector/ प्राथमिक क्षेत्र
(b) Secondary Sector / द्वितीय क्षेत्र
(c) Tertiary Sector/ तृतीय क्षेत्र
(d) None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (a) मध्य प्रदेश में वर्ष 2024-25 से अग्रिम अनुमानों के आधार पर सकल राज्य मूल्यवर्धन में प्रथम क्षेत्र का 44.36 प्रतिशत के साथ प्रथम पर तथा 36.61 प्रतिशत के साथ तृतीयक क्षेत्र का तथा 19.03 प्रतिशत का योगदान द्वितीयक क्षेत्र का है।
36. Which of the following Districts is the largest producer of cotton? निम्नलिखित में से किस जिले में कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
(a) Mandsaur / मंदसौर
(b) Agar Malwa / अगर मालवा
(c) Hoshangabad / होशंगाबाद
(d) Khargone / खारगौन
Ans. (d) मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सर्वाधिक कपास का उत्पादन होता है। प्रदेश की जलवायु तथा मुख्य रूप से निमाड़ क्षेत्र कपास उत्पादन मुख्य क्षेत्र है। कपास को सफेद सोना के रूप में भी जाना जाता है।
37. In which year was the Madhya Pradesh State Seed Certification Agency constituted? मध्य प्रदेश राज्य बीज प्रमाणन एजेंसी का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1964
(b) 1972
(c) 1980
(d) 1991
Ans. (c) बीज अधिनियम, 1966 की धारा 8 के अन्तर्गत मध्य प्रदेश राज्य बीज प्रमाणन एजेंसी का गठन 21 जनवरी, 1980 को किया गया। यह एक स्वशासी संस्था है।
38. Which district is considered as largest wheat and soybean producing district in India? भारत में सबसे बड़ा गेहूँ और सोयाबीन उत्पादक जिला माना जाता है?
(a) Harda / हरदा
(b) Dhar/ धार
(c) Hoshangabad / होशंगाबाद
(d) Dewas/देवास
Ans. (c) होशंगाबाद मध्य प्रदेश का एक जिला है। यह भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक जिला है। यह जिला गेहूं उत्पादन में भी प्रमुख स्थान रखता है। सोयाबीन उत्पादन में मध्य प्रदेश का प्रथम स्थान है।
39. Which district of Madhya Pradesh is known for its opium alkaloids processing works?
मध्य प्रदेश का कौन-सा जिला, ओपियम अल्केलॉइड्स प्रसंस्करण कार्य के लिए जाना जाता है?
(a) Ratlam / रतलाम
(b) Neemuch/नीमच
(c) Mandsaur / मन्दसौर
(d) Shivpuri / शिवपुरी
Ans. (b) भारत का दूसरा अफीम के प्रसंस्करण और अल्कॉलाइड के निर्माण का संयंत्र मध्य प्रदेश के नीमच जिले में स्थित है, इसमें दो अलग-अलग इकाईयाँ शामिल है। अफीम फैक्ट्री और अल्कॉलाइड वर्क्स।
40. Which plant is grown as a substitute crop in Chhatarpur to increase the earnings?
छतरपुर में आय बढ़ाने के लिए स्थानापन्न फसल के रूप में कौन सा पौधा उगाया जाता है?
(a) Mushroom / मशरूम
(b) Basil तुलसी
(c) Peppermint / पुदीना
(d) Clove/ लॉंग
Ans.(c) पुदीना एक औषधीय फसल है जिसे मिन्ट भी कहा जाता है। इसका प्रयोग तेल, टूथपेस्ट, दवाइयों, माउथ वॉश और कई व्यंजनों में स्वाद लाने के लिए किया जाता है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आय बढ़ाने के लिए स्थानापन्न फसल के रूप में उगाया जा रहा है।