21. Which famous saint poet Ujjain in Madhya Pradesh wrote ‘Niti Shatakam’ and ‘Vairagya Shatakam’?
मध्य प्रदेश में उज्जैन के किस प्रसिद्ध संत कवि ने ‘नीतिशतक’ और ‘वैराग्यशतवम् लिखा था?
(a) Kabir / कबीर
(c) Bhartuhari /भर्तृहरि
(b) Kalidasa / कालिदास
(d) Bhavabhuti / भवभूति
Ans. (c) मध्य प्रदेश में उज्जैन के भर्तृहरि कवि ने नीतिशतक और वैराग्य शतकम लिखा था। भर्तृहरि एक महान संस्कृति कवि थें। संस्कृत साहित्य के इतिहास में भर्तृहरि एक नीतिकार के रूप में प्रसिद्ध है। अनेक शतकत्रम (नीतिशतक, शृंगारशतक, वैराग्यशतक) की उपदेशात्मक कहानिया भारतीय जनमानस को विशेष रूप से प्रभावित करती है। प्रत्येक शतक में 100-100 श्लोक है। बाद में इन्होने गोरखनाथ के शिष्य बनकर वैराग्य धारणा कर लिया।
22. Navjeevan’ was started from 1915 in Indore. It was: / नवजीवन’ इंदौर से 1915 में शुरू किया गया था। वह था?
(a) First Hindi newspaper / हिन्दी का प्रथम अखबार
(b) First newspaper of Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश का पहला अखबार
(c) Weekly newspaper/साप्ताहिक अखबार
(d) Monthly Magazine / मासिक पत्रिका
Ans. (d): 1915 में हिंदी मासिक पत्रिका नवजीवन का प्रकाशन इंदौर से आरम्भ हुआ, जिसके संपादक श्री द्वारका प्रसाद सेवक थे। मध्य प्रदेश का पहला हिन्दी में प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र “मालवा अखबार” था जो 6 मार्च 1849 को इंदौर से प्रकाशित हुआ था, जिसके सम्पादक पण्डित प्रेमनारायण थे।
23. In which year was the Madhya Pradesh Tulsi Academy formed? मध्य प्रदेश तुलसी अकादमी का गठन किस वर्ष किया गया था
(a) 1980
(b) 1983
(c) 1987
(d) 1991
Ans. (c) मध्य प्रदेश तुलसी अकादमी भोपाल में स्थित है। इसका गठन वर्ष 1987 में किया गया था।
24. from where the ‘Sindhi’ newspaper ‘Farz’ is published?
सिन्धी अखबार ‘फर्ज’ कहाँ से प्रकाशित होता है?
(a) Gwalior / ग्वालियर
(b) Bhopal /भोपाल
(c) Sagar / सागर
(d) Ujjain / उज्जैन
Ans. (b): सिन्धी अखबार ‘फर्ज’ मध्य प्रदेश के भोपाल जिले से प्रकाशित होता है। इसके संपादक श्री संजय राजेश उदवानी हैं।
25. Which of the following is NOT a creation of Kalidasa?
निम्नलिखित में से कौन-सी रचना कालिदास की नहीं है?
(a) Rajatarangini / राजतरंगिणी
(b) Kumarasambhavam/कुमारसंभवम्
(c) Meghdootam /मेघदूतम्
(d) Abhigyan Shakuntalam / अभिज्ञान शाकुन्तलम्
Ans. (a) राजतरंगिणी कालिदास की रचना नहीं बल्कि कश्मीर के इतिहास के बारे में लिखित कल्हण की रचना है इसकी रचना संस्कृत में की गई है। यह महाभारत काल से प्रारंभ होती है।
26. Harishankar Parsai, who hailed from Madhya Pradesh, was a famous writer in which branch of Hindi literature?
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध लेखक हरिशंकर परसाई, हिन्दी साहित्य की किस शाखा में लेखनी करते थे?
(a) Sature / व्यंग्य
(b) Poetry / कविता
(c) Translation/अनुवाद
(d) Novel / उपन्यास
Ans. (a) हरिशंकर परसाई हिन्दी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार थे। इनका जन्म 22 अगस्त, 1924 को होशंगाबाद जिले के जामनी गाँव में हुआ था। इन्हें वर्ष 1982 में व्यंग्य संग्रह विकलांग श्रद्धा दौर के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
27. ‘Meri Ikyavan Kavitayen’s is the work of which of the following writer hailing from Madhya Pradesh?
‘मेरी इक्यावन कविताएँ’ मध्य प्रदेश से सम्बन्धित निम्नलिखित में से किस लेखक की कृति है
(a) Atal Bihari Vajpayee / अटल बिहारी वाजपेयी
(b) Nida Fazli / निदा फाजली
(c) Makhanlal Chaturvedi / माखनलाल चतुर्वेदी
(d) Bhagwan Dutt Sharma / भगवान दत्त शर्मा
Ans. (a) श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। एक प्रसिद्ध हिन्दी कवि, पत्रकार व प्रखर वक्ता थे ‘मेरी इक्यावन कवितायें अटल बिहारी वाजपेयी की कृति हैं।
28. The famous novel, Godan of Munshi Premchand is based on
मुन्शी प्रेमचन्द का प्रसिद्ध उपन्यास गोदान’ आधारित है
(a) Zamindaro / जमींदारों पर
(b) Farmers / किसानों पर
(c) Moneylenders / साहूकारों पर
(d) Dalits / दलितों पर
Ans. (b) मुंशी प्रेमचन्द द्वारा लिखित उपन्यास गोदान किसानों पर आधारित कृषि संस्कृति का महाकाव्य हैं इसमें प्रगतिवाद, गांधीवाद और मार्क्सवाद का सजीव चित्रण हुआ है। इस उपन्यास के नायक नायिका होरी और धनिया है। इनकी अन्य रचनायें सेवा सदन, कर्मभूमि, रंगभूमि, निर्मला, मंगल सूत्र आदि उनका अन्तिम उपन्यास ‘अपूर्ण’ है।
29. Who wrote the book “Madhya Pradesh: Ek Bhaugolik Adhyayan”?
“मध्य प्रदेश एक भौगोलिक अध्ययन” नामक पुस्तक किसने लिखी है
(a) R.M.P. Singh / आर एम पी सिंह
(b) Sheel Bhadra / शील भद्र
(c) Dr. Roohi / डा रूही
(d) Dr. Pramila Kumar / डा प्रमिला कुमार
Ans. (d) : “मध्य प्रदेश एक भौगोलिक अध्ययन” नामक पुस्तक डा. प्रमिला कुमार ने लिखी है। इसका प्रकाशन मध्य प्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी (भोपाल) द्वारा सन् 2000 में किया गया।
30. Who is the author of the book “Aise Aaye Gandhi”?
ऐसे आये गांधी नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) Hargobind Gupta/हरगोबिन्द गुप्ता
(b) Sudhir Saxena / सुधीर सक्सेना
(c) Sheel Bhadra / शील भद्र
(d) Dr Roohi / डा रूही
Ans. (b) ऐसे आये गांधी’ पुस्तक के लेखक सुधीर सक्सेना है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के आन्दोलन के दौरान अनेक बार मध्य प्रदेश की यात्रा पर आये और प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों को संघर्ष के लिए प्रेरणा दी। यह पुस्तक गाँधी की मध्य प्रदेश यात्रा एवं स्वतंत्रता आन्दोलन में प्रवेश के लोगों की भागीदारी पर रोशनी डालती है।