11. For what field of work has Battobai from Gwalior achieved international repute? ग्वालियर से बट्टोबाई ने किस काम के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है?
(a) Textile weaving / वस्त्रों की बुनाई
(b) Folk painting /लोक चित्रकारी
(c) Stone carving / पत्थर पर नक्काशी
(d) Doll crafts / गुड़िया शिल्प
Ans. (d) ग्वालियर (म.प्र.) से बट्टोबाई ने गुडिया शिल्प में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्ति की है। ये पुराने कपड़ो से अलग-अलग तरह की आकर्षक व सुन्दर गुड़िया बनाती हैं जो देश के साथ-साथ विदेशों में भी ख्याति प्राप्त है।
12. Which of the following folk songs is/are sung in Madhya Pradesh. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित लोक गीतों में से कौन-सा गाया जाता है?
(a) Bhartihari/भर्तृहरि
(b) Both Bhartihari and Sanjha भर्तृहरि और सांझा दोनों
(c) Sanjha / साँझा
(d) None of these / इनमें से कोई नहीं
Ans. (b) मध्य प्रदेश में भर्तृहरि और सांझा दोनों लोक गीतों की गाया जाता है।
13. the most popular form of singing among the Nath community of the Malwa region is recitation of / मालवा क्षेत्र के नाथ समुदाय में संगीत का सबसे लोकप्रिय रूप इसका सस्वर पाठ है:
(a) Bhartrihari folklore /भर्तृहरि लोकगाथा
(b) Nirguni songs/ निरगुनी गीत
(c) Phag folklore / फाग लोकगाथा
(d) Garba songs / गरबा गीत
Ans. (a) मालवा क्षेत्र के नाथ समुदाय में संगीत का सबसे लोकप्रिय रूप भर्तृहरि लोकगाथा है। इसमें वहां के नाथ संप्रदाय के लोग एकल या सामूहिक रूप में निकारा, सितार, तबला आदि वाद्ययंत्रो के साथ भर्तृहरि (भरभरी) कथा का गायन करते हैं।
निरगुनी लोक गायन भी मालवा क्षेत्र से संबंधित है परन्तु यह नाथ समुदाय से संबंधित नहीं है।
14. What is Jhinjhari village in Katni famous for? कटनी में झिंजरी गांव किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) Rock/ cave paintings / चट्टान / गुफा चित्रकारी
(b) Shiva temple/ शिव मंदिर
(c) Waterfall / झरना
(d) Irrigation Project/ सिंचाई परियोजना
Ans. (a): कटनी में झिंजरी गांव चट्टान एवं गुफा चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध है कटनी को ‘चूना पत्थर’ का शहर के नाम से जाना जाता है। यह मध्यप्रदेश के 4950 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में विस्तृत है।
15. Which one of the following musicians does not belong to Madhya Pradesh? निम्न में से कौन से संगीतकार मध्य प्रदेश से संबंधित नहीं हैं
(a) Ustad Alauddin Khan / उस्ताद अलाउद्दीन खान
(b) Krishnarao Shankar Pandit/ कृष्णराव शंकर पंडित
(c) Balkrishna Anand Rao / बालकृष्ण आनंद राव
(d) Pandit Shiv Kumar Sharma पंडित शिव कुमार शर्मा
Ans. (d) दिए गए संगीतकारों में से पंडित शिव कुमार शर्मा मध्य प्रदेश से संबंधित नहीं है। पंडित शिव कुमार शर्मा का जन्म जम्मू में पंडित उमादत्त शर्मा के घर 13 जनवरी 1938 को हुआ। पंडित शिवकुमार शर्मा एक प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार और संतूर वादक थे। शिवकुमार शर्मा 13 वर्ष की आयु से ही संतूर बजाना शुरू कर दिये थे। इन्होंने जम्मू कश्मीर में संतूर को एक संगीत वाद्ययंत्र के तौर पर पहचान दिलाई ।
16. …….of Madhya Pradesh is famous for nail art and nail painting and has a patent in the same. मध्य प्रदेश के — नाखून कला एवं नाखून पेंटिंग के लिए प्रसिद्ध है एवं इसी में उन्हें पेटेन्ट प्राप्त है?
(a) Wajid Khan / वाजिद खान
(b) M.F. Hussain/एम.एफ. हुसैन
(c) Raja Ravi Varma / राजा रवि वर्मा
(d) Satish Gujral / सतीश गुजराल
Ans. (a) मंदसौर, मध्य प्रदेश में जन्में भारत के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वाजिद खान आयरन नेल आर्टिस्ट (कलाकार) चित्रकार, पेटेंट धारक व आविष्कारक है। वाजिद खान ने ‘जेल आर्ट’ से महात्मा गांधी का चित्र बनाया जिस चित्र को देख कर ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स विशेषज्ञों की एक टीम इंदौर पहुँच कर बारीकी से उनकी कला का अध्ययन किया तदोपरान्त उन्हें वर्ष 2012 में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वालों में शामिल किया।
17. The folk dance form called ‘Matki’ is prevalent in which of the following regions of Madhya Pradesh?
‘मटकी’ नामक लोक नृत्य रूप मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में प्रचलित है
(a) Bundelkhand / बुंदेलखंड
(b) Malwa / मालवा
(c) Vindhyachal / विंध्याचल
(d) Baghelkhand / बघेलखण्ड
Ans. (b): ‘मटकी’ नामक लोक नृत्य रूप मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में प्रचलित है। यह मुख्यतः शादी-विवाह के अवसरों पर किया जाता है। इसमे स्त्रियां अपने सिर पर मटकियां रखकर संतुलन बना कर बोल की ताल पर नाचती हैं। यह नृत्य शैली यहाँ की खानाबदोश जनजातियों द्वारा विकसित किया गया है।
18. Which of these Gharana does not belong to Madhya Pradesh? निम्नलिखित घरानों में से कौन मध्य प्रदेश से संबंधित नहीं है
(a) Maihar/ मैहर
(b) Gwalior / ग्वालियर
(c) Kirana / किराना
(d) Senia/सेनिया
Ans. (c) किराना घराने का नाम उत्तर प्रदेश के कैराना नामक छोटे शहर से पड़ा है इसकी स्थापना उस्ताद अब्दुल करीम खान ने की थी अब्दुल वाहिद खान, सुरेश बाबू माने, हीरा बाई बडोडकर और रोशनआरा बेगम जैसे प्रसिद्ध कलाकार इस घराने से संबंधित हैं। शेष घरानों का संबंध मध्य प्रदेश से है।
19. To which tribe does the Lehangi Dance belong? लहंगी नृत्य कौन-से आदिवासी जाति का नृत्य है?
(a) Gonds /गोंड
(b) Bhils / भील
(c) Sahariyas / सहारिया
(d) Korku/कोरकू
Ans. (c) उपर्युक्त में से ‘सहरिया जनजाति का सम्बन्ध ‘लहंगी नृत्य’ से है। सहरिया जनजाति सामान्य तौर पर मध्य प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, विदिशा, शिवपुरी, दतिया एवं गुना जनपद में पाई जाती है। सहरिया मुख्य रूप से मुंडा भाषा बोलते हैं। इनकी बसावट को ‘सहराना’ कहते है, जिसका मुखिया पटेल होता है। यह जनजाति जड़ी-बूटियों की पहचान करने में पारंगत होती है। यह जनजाति भारत सरकार द्वारा घोषित विशेष पिछड़ी जनजाति है।
20. In which year was the Kala Parishad established in Bhopal?
भोपाल में कला परिषद किस साल स्थापित हुई थी?
(a) 1952
(b) 1950
(c) 1953
(d) 1951
Ans. (a): भोपाल में कला परिषद की स्थापना वर्ष 1952 में की गयी थी। इसका उद्देश्य नृत्य और ललित कला के क्षेत्र में सभी संभव उपायों द्वारा सम्मान, विस्तार, प्रोत्साहन और संरक्षण करना है।