MPPSC GK Paper 1 Practice Test 16 | General Studies of Madhya Pradesh MCQs

MPPSC GK Paper 1 Practice Test 16 | General Studies of Madhya Pradesh MCQs: General Knowledge of Madhya Pradesh Most Important MCQs for All Competitive Exams.  MP State PSC GK Paper Test Series with complete syllabus notes available in both hindi and english.

MPPSC GK Paper 1 Practice Test 16

1. Pathakhera Coalfield of Madhya Pradesh is located in which district?

मध्य प्रदेश का पाथाखेड़ा कोयला क्षेत्र किस जिले में स्थित है?

(a) Chhindwara / छिंदवाड़ा

(b) Betul / बैतूल

(c) Singrauli / सिंगरौली

(d) Shahdol / शहडोल

Ans. (b) पाथाखेड़ा कोयला क्षेत्र मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित है। इसे कोयला नगरी के नाम से जाना जाता है।

2. Kailaras area, spreading in Morena district, is known for the deposit of which of the following minerals?

मुरैना जिला में फैला कैलारस क्षेत्र, निम्नलिखित में से किस खनिज के निक्षेप के लिए जाना जाता है?

(a) Bauxite / बॉक्साइट

(b) Manganese / मँगनीज

(c) Limestone/ चूना पत्थर

(d) Iron Ore/ लौह अयस्क

Ans. (c) मरैना जिला में फैला फैलारस क्षेत्र में चूना पत्थर के निक्षेप पाए जाते है।

MPPSC GK Paper 1 Practice Test 15 | General Studies of Madhya Pradesh MCQs

3. M.P. Urja Vikas Nigam was incorporated as a Company under

म.प्र. ऊर्जा विकास निगम को कंपनी निगमित किया गया था

(a) Company Act of 1956 on 15th August 1982 / कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत 15 अगस्त, 1982 को

(b) Company Act of 1956 on 25th August 1982 / कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 25 अगस्त, 1982 को

(c) Company Act of 1956 on 15th August 1992/ कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 15 अगस्त, 1992 को

(d) Company Act of 1956 on 25th August 1992/ कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 25 अगस्त, 1992 को

Ans. (b)

मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम की स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 25 अगस्त, 1982 को की थी। · यह नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, विद्युत मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार के अधीन काम करता है।

4. Industrial Development Center Hingona Khurd is situated in which district of Madhya Pradesh?

औद्योगिक विकास केन्द्र हिंगोनाखुर्द मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

(a) Jabalpur / जबलपुर

(b) Guna / गुना

(c) Morena/मुरैना

(d) Shivpuri/ शिवपुरी

Ans. (c) हिंगोनाखुर्द मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित है मुरैना चम्बल संभाग का भाग है।

5. Where is the biggest solar plant of Asia situated? / एशिया का सबसे कड़ा सौर ऊर्जा केन्द्र किस स्थान पर है

(a) Mauganj / मऊगंज

(b) Janakpur / जनकपुर

(c) Gurh/गुढ़

 (d) Govindgarh / गोविंदगढ़

Ans. (c): रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट मध्य प्रदेश के रीवा जिले की गुढ़ तहसील में 1590 एकड़ के क्षेत्र में विस्तृत है। इसकी स्थापना वर्ष 2018 में की गई तथा इसकी स्थापित क्षमता 750 मेगावाट है। यह एशिया सबसे बड़ा सोलर केन्द्र है।

6. Which one of the following Bauxite mining areas in Madhya Pradesh is not correctly matched? मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्साइट क्षेत्र सही सुमेलित नहीं है?

Bauxite Mining (बॉक्साइट खनन क्षेत्र)   (District/ Area) (जनपद) / जिला)

(a) Hirapur / हीरापुर                         –              Sheopur / श्योपुर

(b) Mundi Dadar / मुंडी दादर        –              Balaghat / बालाघाट

(c) Ranipur / रानीपुर         –                              Satna / सतना

(d) Rakti Dadar / राक्ती दादर                         – Mandla / मंडला

Ans. (a): दिये गये विकलपों में हीरापुर बॉक्साइट खान क्षेत्र मध्य प्रदेश के सागर जिले मे स्थित है। जबकि दिये गये सभी विकल्प सही हैं।

7. Which is the highest manganese storage belt of Madhya Pradesh ? / मध्य प्रदेश के किस पेटी में सर्वाधिक मँगनीज भंडारण है?

(a) Balaghat-Chhindwara / बालाघाट-छिंदवाड़ा

(b) Vidisha Hoshangabad/विदिशा-होशंगाबाद

(c) Sidhi-Singrauli / सीधी-सिंगरौली

(d) Mandla Dindori / मंडला-डिंडौरी

Ans. (a) मध्य प्रदेश के बालाघाट छिंदवाड़ा में सर्वाधिक मँगनीज भंडारण उपस्थित है। भारत में मँगनीज उत्पादन का लगभग 80% बालाघाट जिले से आता है।

8. How many Audhogik Kendra Vikas Nigam are located in Madhya Pradesh?

मध्य प्रदेश में कितने औद्योगिक केन्द्र विकास निगम स्थित है?

(a) 12

(b) 9

(c) 7

(d) 6

Ans. (c) मध्य प्रदेश के 55 जिलों को 7 औद्योगिक केन्द्र विकास निगमों में विभाजित किया गया है, जिनके मुख्यालय निम्न स्थानों पर – भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा और सागर ।

9. The MP Online is a joint venture between the Madhya Pradesh Government and – एमपी ऑनलाइन मध्य प्रदेश सरकार और इनके बीच एक संयुक्त उद्यम है-

(a) Infosys / इंफोसिस

(b) Wipro/विप्रो

(c) TCS/टी.सी.एस.

(d) Cap Gemini / कैपजेमिनी

 Ans. (c) अपनी ई-गवर्नेस पहल के एक हिस्से के रूप में, मध्य प्रदेश सरकार ने एमपीऑनलाइन नामक अपना ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल एमपीऑनलाइन लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया था, जो मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (मध्य प्रदेश सरकार) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टी.सी.एस.) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह अपने पोर्टल के माध्यम से आम लोगों का जी. पी. एस. सेवाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध है।

10. The folk dance form called ‘Naurata’ is prevalent in which of the following regions of Madhya Pradesh?

मध्य प्रदेश के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कहां ‘ नौरता’ नामक लोक नृत्य शैली प्रचलित है?

(a) Bundelkhand / बुंदेलखंड

(b) Vindhyachal/विंध्याचल

(c) Malwa / मालवा

(d) Baghelkhand / बघेलखंड

ans. (a): नौरता (नवरात्रि में) लोक नृत्य मध्य प्रदेश के बुंदेलखण्ड में प्रचलित है। यह अविवाहित युवतियों द्वारा किया जाने वाला एक नृत्य है जिसमें वे अपने भगवान से अच्छे वर की कामना करती है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के अन्य लोकनृत्य चटकोरा, भगौरिया, परधौनी, बधाई, विलमा आदि है।

MPPSC Assistant Professor 2025 Test Series For GK Paper 1 | Madhya Pradesh

MPPSC Mining Inspector Exam 2025 Test Series For GS Paper 1

MPPSC State Engineering Service Exam 2025 Online Test Series For General Studies Paper 1

MPPSC Food Safety Officer (FSO) Online Practice Test Series 2025 For General Studies Paper 1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top