MPPSC GK Paper 1 Practice Test 15 | General Studies of Madhya Pradesh MCQs. Madhya Pradesh (MP) Competitive Exams 2025 GK Paper Test Series with complete syllabus notes available in hindi and english.
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और मध्य प्रदेश में मध्यकालीन इतिहास के संबंध में सही उत्तर चुनें:
1. इल्तुतमिश पहला था, जिसने महाकालेश्वर मंदिर को लूटा।
2. जलालुद्दीन खिलजी ने रक्त व लौह नीति के तहत नखर के राजा चहाड़देव पर आक्रमण किया।
[A] केवल 1
[B] केवल 2
[C] 1 और 2
[D] कोई नहीं
2. सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती का युद्ध किस मुगल सेनापति से हुआ था?
(A) बैरम खान (B) आसफ खान
(C) शाहिस्ता खान (D) जसवंत सिंह
3. पौराणिक कथा के अनुसार दमोह शहर का नाम किस रानी के नाम पर पड़ा?
(A) रानी लक्ष्मीबाई
(B) रानी दुर्गावती
(C) रानी दमयंती
(D) रानी अहिल्याबाई
4. 1535 में मंदसौर में युद्ध किसके मध्य लडा गया था?
(A) हुमायूँ और कादिर शाह
(B) हुमायूँ और बहादुरशाह
(C) बाज बहादुर और रानी दुर्गावती
(D) हुमायूँ और शेरशाह सूरी
5. हुमांयू ने किसको मालवा का सूबेदार नियुक्त किया था?
(A) कादिर शाह
(B) बहादुरशाह
(C) शुजायत खां
(D) बायजीद खां
6. लंबे समय तक भोपाल किस घने जंगलों और पहाड़ियों के अवरोध का हिस्सा था, जिसे नर्मदा नदी उत्तर और दक्षिण से अलग करती थी?
(A) दंडकारण्य
(B) महाकौशल
(C) महाकौतार
(D) विंध्य प्रदेश
7. अल्तमश के आक्रमण के बाद किन शासकों ने मालवा में घुसपैठ करना शुरू कर दिया, जिसमें भोपाल भी शामिल था?
(A) खिलजी
(B) तुगलक
(C) मुगल
(D) लोदी
8. शाहजहाँ ने किसे को दक्षिण का सूबेदार नियुक्त किया और वह बुहरानपुर से चला गया?
(A) परवेज (B) खुर्रम
(C) दानियाल (D) महावत खान
9. खजुराहो का उल्लेख के द्वारा मोहम्मद गज़नी के छापे और विजय के दौरान राजधानी के रूप में किया गया था?
(aफाह्यान
(b) तानसेन
(c) पुष्यमित्र
(d) अलबेरूनी
10. मध्य प्रदेश में मध्यकालीन इतिहास में ऐतिहासिक राज्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. मालवा की स्थापना दिलावर खान घोरी ने 15वीं शताब्दी की शुरुआत में की थी।
2. होशंग शाह तुगलक वंश से स्वतंत्रता की घोषणा करने वाले मालवा के पहले शासक थे।
3. मालवा के रणनीतिक गठबंधनों में गुजरात के शासकों के साथ विवाह शामिल थे।
4. मालवा अपने तटीय पहुँच के कारण अपने संपन्न व्यापार के लिए जाना जाता था।
उपर्युक्त कथनों में से सही हैं?
[A] 1, 2 & 4 [B] 1, 2, 3
[C] Only 1 [D] Only 1 & 3
11. फारसी भाषा के अभिलेख बटियागढ़ से किस के आधिपत्य के साक्ष्य मिलते हैं?
[A] ग्यासुद्दीन तुगलक
[B] फिरोज शाह तुगलक
[C] मोहम्मद बिन तुगलक
[D] गुलीक तुगलक
12. लीलोद्यान गिरी का निर्माण किस ने कराया था?
[A] मोहम्मद बिन तुगलक
[B] राजा भोज
[C] मलिक रजा
[D] गुलीक खाँ
13. फिरोजशाह तुगलक ने किसको बुरहानपुर का सूबेदार नियुक्त किया था?
[A] गुलीक खाँ
[B] शाहिस्ता खाँ
[C] मलिक रजा
[D] मोहम्मद बिन तुगलक
14. शेरशाह सूरी ने किसको मालवा का सूबेदार नियुक्त किया था?
(A) कादिर शाह
(B) बहादुरशाह
(C) शुजायत खां
(D) बायजीद खां
MPPSC GK Paper 1 Practice Test 14 | General Studies of Madhya Pradesh MCQs
15. अकबर के सेनापति अब्दुल्ला खान उजबेग और किस के मध्य 1561 में सारंगपुर का युद्ध लडा गया था?
(A) कादिर शाह (B) बहादुरशाह
(C) शुजायत खां (D) बायजीद खां
16. मलिक रजा को ताप्ती के कछार प्रदेश का सूबेदार किसने नियुक्त किया था?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) राजा आशा अहीर
(C) अहमदशाह
(D) राजा अली खान
17. 14वीं शताब्दी की शुरुआत में किस गोंड योद्धा ने गढ़ा मंडला में अपने मुख्यालय के साथ गोंड साम्राज्य की स्थापना की?
(A) संग्राम शाह
(B) मदन शाह
(C) योरदम
(D) अर्जुनदास
18. गिन्नौर क्षेत्र का शासक कौन था, जिसकी मृत्यु चैन शाह द्वारा जहर दिए जाने से हुई?
(A) मदन शाह (B) संग्राम शाह
(C) निजाम शाह (D) नवल शाह
19. किसने अपनी राजधानी आगरा को बनाया ताकि वह ग्वालियर पर नियंत्रण कर सके और उसने 5 बार ग्वालियर पर आक्रमण किया लेकिन जीत नहीं सका?
(A) बहलोल लोदी
(B) सिकंदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बहादुर शाह
20. खिलजी वंश के शासक जलालुद्दीन खिलजी ने किस नगर को लूटा?
[A] कालिंजर
[B] चंदेरी
[C] मालवा
[D] माण्डू
21. 15वीं शताब्दी के आखिरी दशक में दमोह को अपने साम्राज्य में किसने शामिल किया, जिसके 52 किले थे?
(A) मालवा के सुल्तान (B) गौड़ वंश के शासक
(C) बुंदेल शासक (D) मराठा शासक
22. निम्न में से किस को तुगलक शासकों ने मालवा का सूबेदार नियुक्त किया था।
(A) होशंगशाह गौरी
(B) मोहम्मद शाह गौरी
(C) गज़नी खां
(D) दिलावर खां गौरी
23. किसने राजा भोज के द्वारा निर्मित विशाल बाँध (साइक्लोपियन बाँध) को नष्ट कर दिया?
(A) होशंगशाह गौरी
(B) मोहम्मद शाह गौरी
(C) गज़नी खां
(D) दिलावर खां गौरी
24. मेदिनीराय को चंदेरी का राज्यपाल किसने नियुक्त किया था?
(A) गयासुदीन खिलजी (B) नासिर शाह
(C) महमूद खिलजी (D) महमूद शाह
25. उज्जैन में कालियादेह पैलेस का निर्माण किसने करवाया?
(A) गयासुदीन खिलजी
(B) नासिर शाह
(C) महमूद खिलजी
(D) महमूद शाह
MPPSC GK Paper 1 Practice Test 13 | General Studies of Madhya Pradesh MCQs
26. मालवा में गौरी वंश का अंतिम शासक कौन था?
(A) होशंगशाह गौरी
(B) मोहम्मद शाह गौरी
(C) महमूद गौरी
(D) दिलावर खां गौरी
27. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही उत्तर चुनें:
1. मालवा में खिलजी वंश का संस्थापक
2. इसने होशंगशाह का मकबरा मांडू में निर्मित करवाया।
3. इसने अशर्फी महल का निर्माण पूर्ण करवाया, यह तत्कालीन मदरसा था।
उपरोकत कथन किस शासक के बारे में है?
(A) गयासुदीन खिलजी (B) नासिर शाह
(C) महमूद खिलजी (D) महमूद शाह
28. किस के समय गुजराती शासक बहादुर शाह ने मालवा पर आक्रमण कर मांडू पर अधिकार कर लिया?
(A) गयासुदीन खिलजी
(B) नासिर शाह
(C) महमूद खिलजी
(D) महमूद शाह
MPPSC GK Paper 1 Practice Test 12 | General Studies of Madhya Pradesh MCQs
29. अलाउद्दीन खिलजी ने अपने सेनापति ऐनुलमुल्क को मालवा पर आक्रमण के लिए कब भेजा?
(A) 1290-91 ईस्वी
(B) 1292-93 ईस्वी
(C) 1296-97 ईस्वी
(D) 1305-06 ईस्वी
30. निम्नलिखित में किस ने कालिंजर, चंदेरी, धार व माण्डू जैसे नगरों को लूटा?
(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) ऐनुलमुल्क
(C) इल्तुतमिश
(D) अलाउद्दीन खिलजी
31. नोहटा का नोहलेश्वर मंदिर किस शताब्दी के कलचुरी शासकों की स्थापत्य कला का उदाहरण है?
(A) 8वीं शताब्दी
(B) 9वीं शताब्दी
(C) 10वीं शताब्दी
(D) 12वीं शताब्दी
32. सलैया और बटियागढ़ में पाए जाने वाले शिलालेख किस वंश के शासन का उल्लेख करते हैं?
(A) गुप्त और मौर्य वंश (B) खिलजी और तुगलक वंश
(C) लोदी और सूरी वंश (D) मुगल और मराठा वंश
33. भृगनापुर का नाम बदलकर किसने शेख बुराहुद्दीन के नाम पर बुरहानपुर रख दिया?
(A) मीरम मोहम्मद खान
(B) मलिक नासिर खान
(C) अहमदशाह
(D) राजा अली खान
34. असीरगढ़ किले पर अकबर का अधिकार हो गया था?
(A) 1601 में
(B) 1588 में
(C) 1604 में
(D) 1582 में
35. अकबर ने बुरहानपुर का सूबेदार किसे नियुक्त किया था?
(A) परवेज
(B) खुर्रम
(C) दानियाल
(D) महावत खान
36. किसके समय इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम का राजदूत टॉमस रो बुरहानपुर दरबार पहुँचा था?
(A) परवेज
(B) खुर्रम
(C) दानियाल
(D) महावत खान
37. अकबर ने मांडू पर कब्जा करने के लिए किसे भेजा था?
(a) मोहम्मद खान
(b) बैरम खान
(c) कामरान मिर्जा
(d) अधम खान