41. जनजातीय वितरण के अनुसार मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा जनजातीय क्षेत्र कौन-सा है?
(a) उत्तर-पूर्वी और पूर्वी क्षेत्र
(b) दक्षिणी व दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र
(c) पश्चिमी क्षेत्र
(d) उत्तरी क्षेत्र
Answer: (c)
42. निम्नलिखित में से कौनसा जनजाति पर्व बच्चों का पर्व माना जाता है?
(a) बिंदरी
(b) नवाखानी
(c) छेरता
(d) जवारा
Answer: (c)
43. हल्बा जनजाति पाई जाती है?
(a) रीवा
(b) जबलपुर
(c) बालाघाट
(d) सीधी
Answer: (c)
44. ‘गढ़ी छादर’ क्षेत्र कहाँ है?
(a) अनूपपुर
(b) शहडोल
(c) छिंदवाड़ा
(d) सिवनी
Answer: (b)
45. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान की स्थापना कहाँ की गई थी?
(a) इंदौर
(b) ग्वालियर
(c) जबलपुर
(d) भोपाल
Answer: (c)
46. निम्न में से कौनसी कोरकू की उपजाति नहीं है?
(a) नहाला
(b) बोडोया
(c) पठेलिया
(d) बाबरिया
Answer: (c)
47. कौनसी जनजाति स्वयं को द्रविड़ों का वंशज मानती है?
(a) बैगा
(b) भारिया
(c) बंजारा
(d) पाव
Answer: (a)
48. संजा के पारम्परिक लोक गीत किसके द्वारा गाए जाते हैं?
(a) शादीशुदा महिलाओं द्वारा
(b) युवा लड़कियों व लड़कों द्वारा
(c) होने वाली वधुओं द्वारा
(d) युवा लड़कियों द्वारा
Answer: (d)
49. निम्न में से कौनसी विमुक्त जाति नहीं हैं?
(a) बंजारा
(b) बैरागी
(c) भानमत
(d) हेजरा
Answer: (d)
50. भीलों पर रचित पुस्तक ‘द भील स्टडी’ के लेखक है?
(a) बैरियर एल्विन (b) रसेल
(c) टी. बी. नायर (d) मैक्समूलर
Answer: (c)