MPPSC Assistant Professor GK Paper With Answer Key | 17th November 2024

41. मध्यप्रदेश सरकार का कौन-सा विभाग ‘संबल 2.0’ योजना का प्रबंधन कर रहा है?

(A) शिक्षा विभाग

(B) कृषि विभाग

(C) स्वास्थ्य विभाग

(D) श्रम विभाग

Answer: D

42. निम्न में से कौन-सी मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की साझा अन्तर्राज्यीय परियोजना नहीं है ?

(A) भाण्डेर नहर परियोजना

(B) उर्मिल परियोजना

(C) राजघाट परियोजना

(D) सुक्ता परियोजना

Answer: D

43. हाल ही में भारतीय कौशल संस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ किया ?

(A) लखनऊ

(B) जयपुर

(C) मुंबई

(D) शिमला

Answer: C

44. सुरेती है

(A) बुण्देलखंडी भित्तिचित्र

(B) बघेलखंडी भित्तिचित्र

(C) निमाड़ी भित्तिचित्र

(D) मालवी भित्तिचित्र

Answer: A

45. निम्नलिखित प्रकार को मेमोरी को डेटा ट्रांसफर गति के आधार पर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें।

a. HDD

b. SSD

C. RAM

d. Cache memory

e. Registers

(A) e b a d c

(B) a b c d e

(C) d c b a e

(D) a e b c d

47. असीरगढ़ के किले का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?

(A) राजा अहीर

(B) राजा सूरजसेन

(C) राजा कीर्तिपाल

(D) राजा राजबसंती

Answer: A

48. मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन परिषद का कार्य क्या है ?

1. उद्यमिता विकास

2. निर्यात बुनियादी ढाँचे का विकास

3. निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र का विकास

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

कूट:

(A) 1 और 3

(B) 2 और 3

 (C) 1, 2 और 3 सही नहीं

 (D) 1, 2 और 3 सही

Answer: D

46. निम्नलिखित में से कौन-सी गोंड जनजाति की उपजाति है ?

(A) नरोलिया

(B) अगरिया

(C) बिझवार

(D) मिलाला

Answer: B

49. मध्यप्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग में वर्षा की परिवर्तनशीलता अधिक होने का मुख्य कारण हैं?

(A) वर्षा की अधिकता

(B) वर्षा की कमी

(C) तापमान की अधिकता

(D) निरन्तर वर्षा

Answer: B

50. मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना में इनमें से कौन सा विकल्प सही नहीं है ?

(A) कल्याणी व कल्याणी का पति मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो

(B) कल्याणी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो

(C) कल्याणी का जिस व्यक्ति से विवाह होना है उसकी पत्नी जीवित न हो

(D) कल्याणी को विवाह प्रोत्साहन के लिए 2 लाख रुपए दिए जाएंगे

Answer: B

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top