31. कौन-सी कंपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप का स्वामित्व और संचालन करती है ?
(A) एप्पल
(B) मेटा
(C) माइक्रोसॉफट
(D) गूगल
Answer: B
32. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की रबी फसल कौन-सी है ?
(A) ज्वार
(B) बाजरा
(C) मक्का
(D) गेहूँ
Answer: D
33. जंगल सत्याग्रह किस आंदोलन से प्रेरित था ?
(A) होम रूल आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer: C
34. “WWW का क्या अर्थ है ?
(A) वर्ल्ड वाईड वेब
(B) बाईड वर्ल्ड वेब
(C) वर्ल्ड वेब वाइड
(D) वित्तमंत्री
(D) वेब वर्ल्ड वाइड
Answer: A
35. ताप्ती नदी का सर्वाधिक अपवाह किस राज्य में है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्यप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer: D
36. मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत के गठन के लिए किसी गाँव की न्यूनतम आबादी कितनी होना आवश्यक है ?
(A) 500
(B) 750
(C) 1000
(D) 1500
Answer: C
37. बृहत संहिता के लेखक है
(A) आर्यभट्ट
(B) बृह्मगुप्त
(C) वराहमिहिर
(D) नागार्जुन
Answer: C
38. कंदरिया महादेव मंदिर मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है ?
(A) नागदा (उज्जैन)
(B) खजुराहो (छतरपुर)
(C) ब्यावरा (नरसिंहगढ)
(D) उदयपुर (बिदिशा)
Answer: B
39. मध्यप्रदेश का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A) सिद्धबाब पहाड़ी
(B) जामगोदरानी पहाड़ी
(C) चम्बल घाटी
(D) जानापाव पहाड़ी
Answer: B
40. देश में पहली बार पेपरलेस (कागज विहीन) बोटिंग (मतदान) की शुरुआत पंचायत चुनाव में कहाँ हुई ?
(A) गूलरखेड़ी (विदिशा)
(B) रतुआ रतनपुर (भोपाल)
(C) रानीसिंग (रतलाम)
(D) नरवर (उज्जैन)
Answer: B