21. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश में ओरिएंट पेपर मिल कहाँ स्थित है ?
(A) पीथमपुर
(B) बुरहानपुर
(C) अमलाई
(D) मंडीदीप
Answer: C
22. एक विकेन्द्रीकृत डिजिटल बहीखाता तकनीक जो कई कम्प्यूटरों पर लेन-देन को सुरक्षित रूप से रिकार्ड करती है और मुख्य रूप से बिटकॉईन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में उपयोग की जाती है, कहलाती है?
(A) आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स
(B) क्लाउड कम्प्यूटिंग
(C) ब्लॉक चेन
(D) इंटरनेट ऑफ थिंग्स
Answer: C
23. माधव राव सप्रे संग्रहालय संबंधित है
(A) चित्रकला
(B) पुरातत्व
(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(D) पत्रकारिता
Answer: D
24. राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान भारत में कहाँ स्थित है ?
(A) मुंबई, महाराष्ट्र
(B) विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश
(C) पणजी, गोवा
(D) बेंगलूरु, कर्नाटक
Answer: C
25. नर्मदा घाटी में कम वर्षा का सर्व प्रमुख कारण हैं
(A) नर्मदा घाटी तक मानसून हवाएँ शुष्क हो जाती हैं
(B) सतपुड़ा पर्वत की वृष्टि छाया में होने के कारण
(C) विन्ध्याचल पर्वत की वृष्टि छाया में होने के कारण
(D) घाटी की गहराई के कारण
Answer: A
26. देवी अहिल्या बाई होल्कर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 21 मई 1724
(B) 21 मई 1725.
(C) 31 मई 1726
(D) 31 मई 1725
Answer: D
27. मध्यप्रदेश में बाक्साइट खनिज के संचय के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है ?
(A) शीतल पानी
(B) मलाजखण्ड
(C) बैहर पठार
(D) रैनकूट
Answer: C
28. ‘गल’ प्रमुख पर्व है
(A) सहरिया जनजाति का
(B) कोरकू जनजाति का
(C) भील जनजाति का
(D) बैगा जनजाति का
Answer: C
29. हेक्साडेसिमल संख्या प्रणालियों में प्रयुक्त प्रतीक सेट क्या है ?
(A) 0-9, A-F
(B) 0-9, A-Z
(C) 1-9, A-F
(D) 1-9, A-Z
Answer: A
30. निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग का अध्यक्ष कौन है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) विधानसभा अध्यक्ष
(D) वित्तमंत्री
Answer: B