MPPSC Assistant Professor GK Paper With Answer Key | 17th November 2024

11. रॉक फास्फेट का उपयोग किस उद्योग में होता है ?

(A) सीमेन्ट उद्योग

(B) लोहा-इस्पात उद्योग

(C) उर्वरक उद्योग

(D) सूती वस्त्र उद्योग

Answer: C

12. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से क्रिस्टल आई टी पार्क कहाँ स्थित है ?

(A) धार

(B) भोपाल

(C) इन्दौर

(D) ग्वालियर

Answer: C

13. भूमरा प्रसिद्ध है

(A) विष्णु मंदिर

(B) शक्ति मंदिर

(C) शिव मंदिर

(D) गणेश मंदिर

Answer: B

14. GPT-4 में “GPT” का क्या अर्थ है ?

(A) जनरल प्रोसेसिंग टूल

(B) जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रान्सफॉर्मर्स

(C) जनरेटिव प्रोग्रेमिंग टूल

(D) जनरेटिव प्रोसेसिंग टूल

Answer: B

15. अमरकंटक तापीय विद्युत केन्द्र कहाँ स्थापित है ?

(A) सारणी

(B) चचाई

(C) विरसिंहपुर

(D) डोंगलिया

Answer: B

16. साहित्य के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार 2024 से सम्मानित साहित्यकार कौन हैं ?

(A) डेविड बेकर

(B) विक्टर एम्ब्रोस

(C) हान कांग

(D) जॉन एम. जम्पर

Answer: C

17. शारदा विनोद के सम्पादक थे?

(A) पं. कृष्णराव

(B) पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र

(C) श्री नर्मदा प्रसाद मिश्र

(D) श्री माखनलाल चतुर्वेदी

Answer: B

18. क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार, 2023 से सम्मानित खिलाड़ी कौन हैं ?

(A) रोहित शर्मा –

(B) मोहम्मद शमी

(C) रवीन्द्र चंद्र अश्विन

(D) रवीन्द्र जड़ेजा

Answer: B

19. 3 जुलाई, 2024 को मध्यप्रदेश की विधानसभा में किसके द्वारा बजट प्रस्तुत किया गया था ?

(A) राजेन्द्र शुक्ल

(B) जगदीश देवड़ा

(C) निर्मला भूरिया

(D) प्रहलाद पटेल

Answer: B

20. एम पी ऑनलाईन (MP online) किसके बीच एक सहयोग है ?

(A) मध्यप्रदेश सरकार व इन्फोसिस

(B) मध्यप्रदेश सरकार व विप्रो

(C) मध्यप्रदेश सरकार व टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेस (टी.सी.एस.)

(D) मध्यप्रदेश सरकार व हिन्दुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड (एच. सी. एल.)

Answer: C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top